Realme P4x 5G बहुत जल्द आयेगा भारत में माइक्रोसाइट पर दिखा स्टाइलिश स्मार्टफोन

Realme P4x 5G बहुत ही जल्द सामने आ सकता है अभी हाल ही में से माइक्रोसाइट पर देखा गया था जिसके बाद से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इसमें काफी यूनिक डिजाइन और तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Nov 24, 2025 - 19:02
Realme P4x 5G बहुत जल्द आयेगा भारत में माइक्रोसाइट पर दिखा स्टाइलिश स्मार्टफोन
Realme Official Website

Realme P4x 5G बहुत जल्द आयेगा भारत में माइक्रोसाइट पर दिखा स्टाइलिश स्मार्टफोन 

Realme कंपनी हर बार अपने कस्टमर्स के लिए कुछ न कुछ खास लाता रहता है। इस बार रियलमी ने P4 सीरीज को अगस्त 2025 में लॉन्च किया था जिस में P4 और P4 Pro मॉडल शामिल है।अब P4x 5G इस का तीसरा मॉडल बनने जा रहा है। Flipkart पर माइक्रोसाइट 20 नवंबर को लाइव हुई जो Coming Soon दिखा रही है। 

डिज़ाइन और लुक

इस के Flipkart टीज़र से पता चलता है कि डिजाइन काफी अट्रैक्टिव रखी गई है और इस में पंच होल डिस्प्ले स्लिम बेजल्स के साथ आएगा। इस का बैक पैनल डुअल-टोन फिनिश वाला मिलेगा। • इस का वजन 190g के आसपास और मोटाई 8mm रह सकती है। इसकी IP66/IP68 रेटिंग पानी धूल से बचाएगी। 

जानें डिस्प्ले डिटेल्स 

Realme P4x 5G में 6.75-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है इस की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स तक रहेगी ताकि धूप में भी क्लियर व्यू मिले। गेमर्स के लिए भी यह काफी बेहतर है इस पर Gorilla Glass प्रोटेक्शन भी मिलेगा जो ड्रॉप्स से बचाएगा।

मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस 

इसकी परफॉर्मेंस में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी तगड़ा दिया जाएगा। इस में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट देखने को मिल सकती है। जिस से यह मीडियम गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट साबित होने वाला है लेकिन हेवी गेम्स में थोड़ा हीट हो सकता है।

Realme Official Website

आयेगा कूलिंग सिस्टम के साथ 

Realme का बड़ा दावा है कि Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा जो इस प्राइस रेंज में इकलौता है। इस के वजह से लंबे गेमिंग सेशन्स में फोन कूल रहेगा हीट बिल्ड-अप 30% कम होगी। 

READ MORE - Nothing OS 4.0 स्टेबल वर्जन आया सामने रोलआउट हुआ शुरू मिलेगा पहले से बेहतर एक्सपीरियंस

जानें कैमरा सेटअप

अगर आपका फोटोग्राफी पसंद है तो डेली फोटोग्राफी के यूज के हिसाब से इसमें आपको काफी अच्छा कैमरा मिलने वाला है। इस में पीछे 50MP मेन सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। 

• इस के फ्रंट में 16MP या 20MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इस में नाइट मोड डीसेंट लेकिन अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिसिंग हो सकता है। 

Realme Official Website

बैटरी और चार्जिंग

अगर इस में आपको 6000-6500mAh बैटरी की मिल सकती है जो 1.5 से 2 दिन चलेगी आप अगर गेमिंग करते हैं तो भी 8-10 घंटे तक आराम से चलेगी। इस के अलावा इस में 45W फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो 70 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इस में बायपास और 5W रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है। 

सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी 

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। यह 2 साल OS अपडेट्स अभी देखने को मिल सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको 5G, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। 

Realme Official Website

क्या रह सकती है कीमत 

अगर इसकी कीमत की बात करें तो जैसा कि हमें पता है कि अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है तो कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमत नहीं बताई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 13999 से 15999 रुपये रह सकती है। 

लॉन्च डेट और ऑफर्स 

अभी तक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी यहां दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है जब यह लॉन्च होगा उस समय लॉन्च पर Flipkart Big Billion Days स्टाइल ऑफर्स मिल सकते हैं जिस में बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस देखने को मिल जाएंगे।

READ MORE - Portronics Volt 65 Pro हुआ लॉन्च मल्टी डिवाइस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट जाने कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.