Realme GT 8 Pro आज हुआ लॉन्च प्रीबुकिंग हुई शुरू जाने फीचर्स और कीमत डिटेल्स में

Realme GT 8 Pro लांच होने के बाद से ही काफी छा रहा है क्योंकि इसमें बेहतर डिजाइन के साथ-साथ काफी अच्छे फीचर्स भी ऐड किए गए हैं इसमें आपको लॉन्ग लाइफ बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स मिलेंगे।

Nov 21, 2025 - 18:53
Realme GT 8 Pro आज हुआ लॉन्च प्रीबुकिंग हुई शुरू जाने फीचर्स और कीमत डिटेल्स में
Realme Official Website

Realme GT 8 Pro आज हुआ लॉन्च प्रीबुकिंग हुई शुरू जाने फीचर्स और कीमत डिटेल्स में 

Realme ने आज यानी 20 नवंबर 2025 को अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी डिजाइन को काफी अलग बनाया गया है खासकर इसका जो बैक वाला एरिया है उसे काफी स्टाइलिश बनाया गया है इसमें काफी नए फीचर्स को ऐड किया गया है और इसमें कैमरा और बैटरी दोनों आपको काफी शानदार मिलेंगे इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको बताते है।  

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Realme GT 8 Pro का डिजाइन बिल्कुल यूनिक है इस में इंटरचेंजेबल कैमरा पैनल दिया गया है। आप मैग्नेटिक मॉड्यूल्स से बैक कवर बदल सकते हैं। इस फोन का बॉडी ग्लास और वेगन लेदर का मिक्स है इस का वजन 205 ग्राम और मोटाई 8.4mm तक है। IP68 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस मिलेगा। 

मिलेंगे नए कलर्स 

इसकी डिजाइन के साथ-साथ इसकी कलर्स का भी बहुत ध्यान रखा गया है इसमें को काफी अट्रैक्टिव कलर्स मिलने वाले हैं यह तीन कलर में अवेलेबल होगा जिस में ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर ऑप्शन्स शामिल हैं। 

Realme Official Website

मिलेगा शानदार डिस्प्ले 

अगर इस के स्क्रीन की बात करें तो 6.78 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले इसमें मिलेगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। 

• इस में HDR10+ और Dolby Vision भी दिया गया है आपको इसमें बिल्कुल रियल एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाला है। इसके अच्छे रेजोल्यूशन की वजह से धूप में भी इसकी स्क्रीन बिल्कुल साफ दिखती है। 

READ MORE - GOBOULT Pyro Smartwatch में स्टाइल के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन

मिलेगा बढ़िया परफॉर्मेंस 

इस में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतर रहेगी जो 3nm टेक पर बना है। HyperVision AI चिप से AI टास्क्स स्मूथ चलेंगे।

• इस में 16GB तक LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ मल्टीटास्किंग बिना रुकावट के मिलने वाली है। Realme UI 6.0 पर चलेगा जो 4 साल OS अपडेट्स और 5 साल सिक्योरिटी पैचेस के साथ आयेगा। 

Realme Official Website

मिलेगा बढ़िया कैमरा सिस्टम 

इसमें काफी अच्छा कैमरा सिस्टम दिया गया है 50MP Sony LYT-808 मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड और हाईलाइट 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है AI एनहांसमेंट से नाइट शॉट्स अच्छे आयेंगे और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी।  

बैटरी और चार्जिंग 

इस में 7000mAh की बढ़िया बैटरी मिलेगी जो 1.5 दिन आसानी से चलेगी। इस में 120W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग से 0-100% सिर्फ 28 मिनट में चार्ज हो जाएगा और 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। बायपास चार्जिंग से गेमिंग के दौरान बैटरी हेल्थ सेफ रहती है। 

Realme Official Website

लॉन्च डेट और बिक्री

Realme GT 8 Pro को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया हैं। चीन में ये पहले ही अवेलेबल था लेकिन भारत के लिए स्पेशल इवेंट आयोजित किया गया। इस की Flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल 27 नवंबर से शुरू होगी और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। इस की प्री-बुकिंग आज से ही ओपन हो गई है।  

कीमत और वेरिएंट्स

इस के लॉन्च के दौरान Realme ने इसकी कीमत के बारे में भी बता दिया है इस का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत ₹59999 है। वहीं इस के मिड वेरिएंट 16GB + 512GB ₹64999 में मिलेगा जबकि टॉप-एंड 16GB + 1TB वाला ₹69999 का है। इस के लॉन्च ऑफर्स में SBI कार्ड पर 10% डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ₹5000 तक है। 

READ MORE - OpenAi ने लॉन्च किया Chatgpt 5.1 मिलेंगे पहले से भी बेहतर Ai फीचर्स जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.