Portronics Volt 65 Pro हुआ लॉन्च मल्टी डिवाइस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट जाने कीमत
Portronics Volt 65 Pro को लांच किया जा चुका है इसमें आपको बेहतर कलर्स और मल्टी फंक्शनल फीचर देखने को मिलेंगे ययह आपके ट्रैवल के लिए घर और प्रोफेशनल लाइफ के लिए बेस्ट होने वाला है इसकी कीमत किफायती हैं।
Portronics Volt 65 Pro हुआ लॉन्च मल्टी डिवाइस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट जाने कीमत
अगर आप एक साथ कई सारी डिवाइसेज चार्ज करना चाहते है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा बेनिफिशियल साबित होने वाला है। इस में एक साथ आप 5 डिवाइसेज चार्ज कर सकते है इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। पोर्ट्रॉनिक्स का नया Volt 65 Pro स्मार्ट पावर हब जो न सिर्फ फास्ट चार्जिंग देता है बल्कि सब कुछ ऑर्गनाइज्ड भी रखता है। इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी 5 इन 1 डिजाइन
Volt 65 Pro का सबसे बड़ा फीचर इसका 5 इन 1 मल्टीफंक्शनल डिजाइन है। इसमें 2 AC सॉकेट्स, 2 टाइप-C PD पोर्ट्स और 1 USB A पोर्ट दिए गए हैं। ये वर्टिकल डिजाइन आपकी डेस्क या साइड टेबल पर आसानी से फिट हो जाता है।
• आप घर से लेकर ऑफिस तक आराम से इसे सेट कर सकते हैं। यह आपकी चार्जिंग को सिम्पल और सिस्टेमैटिक बना देता है।
पावर आउटपुट और फास्ट चार्जिंग
इसकी सबसे अच्छी बात है इसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होना। इस में 67W टाइप-C PD 3.0 फास्ट चार्जिंग मिलेगी। ये लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करता है जैसे iPhone को 0 से 50% तक सिर्फ 30 मिनट में मिलेगा।
• इस के साथ ही 1500W यूनिवर्सल AC आउटपुट से आप मॉनिटर, प्रिंटर जैसे हेवी डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं।
ड्यूरेबिलिटी के फीचर्स
Portronics Volt 65 Pro को लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1 मीटर प्योर कॉपर केबल है जो काफी अच्छी कंडक्टिविटी और टिकाऊपन देती है। इस में फायर रेजिस्टेंट PC+PVC बॉडी गर्मी और आग से बचती है। अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो उसके लिए भी काफी ज्यादा यूजफुल रहेगा।
READ MORE - Itel A90 Limited Edition हुआ लॉन्च किफायती कीमत में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज
मिलेगा सेफ्टी प्रोटेक्शन
इस में आपको सेफ्टी प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। इसमें सर्ज प्रोटेक्शन, ओवर-करंट, ओवर-वोल्टेज और शॉर्ट-सर्किट से बचाव के मल्टी लेयर फीचर्स दिए गए हैं।
• इस में स्मार्ट प्रोटेक्शन चिप ऑटोमैटिकली ओवरलोड होने पर कट ऑफ कर देती है जिससे आपकी डिवाइस सिक्योर रहती हैं। BIS सर्टिफाइड होने से भारतीय सॉकेट्स में फुलली कंपैटिबल है।
आयेगा कंपैटिबिलिटी के साथ
ये पावर हब लगभग हर तरह के डिवाइस के साथ काम करता है आपको इसके लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा फिर चाहे वह Android फोन, iOS गैजेट्स या विंडोज लैपटॉप हो। इस में टाइप C दिया गया है।
आयेगा वारंटी के साथ
इसमें आपको दो ही कलर देखने को मिलेंगे इसमें ज्यादा कलर ऑप्शंस नहीं दिए गए हैं इसमें आपको व्हाइट और ब्लैक कलर देखने को मिलेगा इसके साथ ही आपको इसमें वारंटी भी मिलेगी इसलिए आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके शुरुआती ऑफर्स में 12 महीने की वारंटी मिलेगी।
जानें लॉन्च और कीमत
पोर्ट्रॉनिक्स ने Volt 65 Pro को 14 नवंबर 2025 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। इस की कीमत काफी किफायती रखी गई है आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं इस की लॉन्च प्राइस ₹2999 रखी गई है जो इसे किफायती बनाती है। इसे अगर आप खरीदना चाहते है तो अमेजन, फ्लिपकार्ट, पोर्ट्रॉनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है।
READ MORE - Huawei Watch Ultimate 2 प्रीमियम स्मार्टवॉच ने एडवांस्ड फीचर्स के साथ मचाया तहलका