Pine Labs Share Price में आए बदलाव ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वर्तमान स्थिति
Pine Labs Share Price इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि 2026 में यह कंपनी अपना आईपीओ ला सकती है जिसे लेकर निवेशक बहुत ही ज्यादा उत्साह में है।
Pine Labs Share Price में आए बदलाव ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वर्तमान स्थिति
पाइन लैब्स एक तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी है जो भारत में पेमेंट सॉल्यूशंस देती है। अगर आप इसकी स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं और इसकी शेयर प्राइस को समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल्स में बताया गया है। इस आर्टिकल में आज के लेटेस्ट डाटा को शामिल करके आपको जानकारी देंगे।
पाइन लैब्स अनलिस्टेड मार्केट में
पाइन लैब्स अभी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है इसलिए इसके शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ट्रेड होते हैं। जेनुइन प्लेटफॉर्म्स पर आप इन्हें खरीद और बेच भी सकते हैं।
जानें अनलिस्टेड शेयर की कीमत
अगर इसके अनलिस्टेड शेयर की कीमत की बात करें तो 15 नवंबर 2025 को अनलिस्टेड शेयर की कीमत करीब 1050 रुपये प्रति शेयर के आस पास है। यह काफी अच्छी स्थिति को दिखा रहा है।
वर्तमान शेयर प्राइस ट्रेंड
अगर इसके शेयर प्राइस ट्रेंड की बात करें तो पिछले 6 महीनों में पाइन लैब्स के अनलिस्टेड शेयर में अच्छी ग्रोथ देखी गई है। वहीं जून 2025 में कीमत 850 रुपये थी जो अब 1050 रुपये तक पहुंच गई है।
• यह 23% की बढ़ोतरी दिखाती है। इसके शेयर ट्रेंड में जो बढ़ोतरी देखी गई है यह कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ और नए इन्वेस्टर के आने की वजह से देखी गई है।
READ MORE - कैपिलरी टेक्नोलॉजीज IPO GMP पर टिकी निवेशकों की नजर जानें वर्तमान शेयर प्राइस
कंपनी का लेटेस्ट वैल्यूएशन
कंपनी की लेटेस्ट वैल्यूएशन की बात करें तो सितंबर 2025 में 5.5 बिलियन डॉलर देखी गई है यानी लगभग 46,000 करोड़ रुपये देखी गई है। यह पिछले साल की कीमत से काफी ज्यादा है वहीं अगर देखा जाए तो यह फिंच सेक्टर के लिए काफी ठीक है।
कंपनी के IPO की संभावना
पाइन लैब्स 2026 में IPO लाने की प्लानिंग कर रही है। अगर आप इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं बहुत ही जल्द कंपनी क्लियर कर देगी कि आगे को लेकर उसकी क्या प्लानिंग है।
• अगर IPO आया तो शेयर प्राइस में बड़ा उछाल आ सकता है। अनलिस्टेड मार्केट में अभी खरीदारी करने वालों को फायदा हो सकता है लेकिन फायदे के साथ इसमें रिस्क भी शामिल है।
जानें फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
अगर इसके फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो FY 2024-25 में पाइन लैब्स का रेवेन्यू 2200 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल से 28% ज्यादा है। इस का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 180 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी अब प्रॉफिटेबल हो गई है और EBITDA मार्जिन के बारे में बात करें तो यह 22% तक पहुंच गया है।
निवेशक ध्यान दे
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप उसे कंपनी के बारे में पहले पूरा एनालिसिस कर ले इसकी केवल वर्तमान स्थिति को ना देखें इसके पिछले कुछ इयर्स की कंडीशन का भी अच्छे से एनालिसिस करें इसके बाद ही आप किसी भी स्टॉक में निवेश करें क्योंकि किसी भी स्टॉक में आप निवेश करते हैं तो उसमें फायदा और नुकसान दोनों के चांसेस रहते हैं रिस्क की स्थिति बनी हुई रहती है।
शेयर खरीदने का तरीका
अगर आप अनलिस्टेड शेयर खरीदना चाहते हैं तो अनलिस्टेड शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट चाहिए। Planify या अन्य ब्रोकर्स से कांटेक्ट कर के आप इसे खरीद सकते है। मिनिमम लॉट साइज नॉर्मली 50-100 शेयर होता है। इसके लिए KYC पूरा करें और वैरिफाइड सेलर से डील करें।
READ MORE - Emmvee Photovoltaic Ipo Gmp डिटेल्स आई सामने जानें सब्सक्रिप्शन और वित्तीय स्थिति