OnePlus 15 आज हुआ लॉन्च प्रीमियम फीचर्स ने खींचा कस्टमर्स का ध्यान जानें कीमत
OnePlus 15 को आज लॉन्च किया जा चुका है इसमें आपको काफी यूनिक कलर्स और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसमें कैमरा और बैटरी दोनों में ही काफी तगड़े सिस्टम दिए गए हैं यह दो वेरिएंट में आएगा।
OnePlus 15 आज हुआ लॉन्च प्रीमियम फीचर्स ने खींचा कस्टमर्स का ध्यान जानें कीमत
OnePlus हमेशा ही कस्टमर के लिए कुछ ना कुछ नया लाता है इस बार उसने बेहतरीन कैमरा और प्रीमियम फीचर्स के साथ OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus 15 में आपको डिजाइन भी काफी ज्यादा बेहतरीन देखने को मिलेगी। इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देंगे।
प्रीमियम डिजाइन और क्वालिटी
OnePlus 15 का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो चारों तरफ से पतला बेजल और पंच-होल कैमरा के साथ आता है। इस का बैक पैनल पर मैट फिनिश ग्लास का है इस का वजन सिर्फ 205 ग्राम है।
मिलेंगे शानदार कलर ऑप्शन
इसमें आपको बेहतरीन कलर्स मिलने वाले हैं इसमें सभी कलर्स बहुत ही यूनिक दिए गए हैं आप अपने हिसाब से कलर चूज कर सकते हैं। इस में कलर ऑप्शन में जेड ग्रीन, ऑरोरा ब्लैक और एब्सोल्यूट ब्लैक शामिल हैं।
मिलेगी तगड़ी परफॉर्मेंस
इसमें आपको प्रोसेसर बहुत ही अच्छा मिलेगा। OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगा है जो अभी तक का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर है। अगर आप मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं तो भी आसानी से कर सकते हैं। OnePlus का नया HyperBoost Gaming Engine 3.0 गेमिंग को और स्मूथ बनाता है।
मिलेगा शानदार डिस्प्ले
OnePlus 15 की 6.78 इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके वजह से धूप में भी इसकी स्क्रीन आपको क्लियर दिखाई देगी। इसका पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ इसमें कुछ भी देखते है तो आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।
READ MORE - OpenAi ने लॉन्च किया Chatgpt 5.1 मिलेंगे पहले से भी बेहतर Ai फीचर्स जानें डिटेल्स में
प्रो लेवल कैमरा सेटअप
OnePlus ने फिर से Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है। इस में मैन कैमरा 50 MP Sony LYT-808 सेंसर है जो 1/1.4-इंच साइज का है। इस के साथ में 50 MP अल्ट्रा-वाइड और 50 MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है।
• इस में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट मोड 3.0 देखने को मिलेगी जिसे रात में भी आप कुछ क्वॉलिटी मिलेगी।
बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग
इसमें आपको बैटरी काफी अच्छी मिलेगी जो लॉन्ग टर्म चलेगी। OnePlus 15 में 7300 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो नॉर्मल यूज में 2-3 दिन तक चलती है। इस में 120W SuperVOOC चार्जिंग या 80W से फोन 40 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। वायरलेस चार्जिंग भी 50W तक सपोर्ट करता है।
OxygenOS 16 पर होगा बेस्ड
फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। इस का इंटरफेस बिल्कुल क्लियर है। इस में नई AI Gallery, Smart Sidebar 3.0 और Always-on Display कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
कनेक्टिविटी और सेंसर
OnePlus 15 में कनेक्टिविटी फीचर्स में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 देखने को मिलने वाले है। इस के अलावा डुअल 5G सिम और eSIM सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
कीमत और लॉन्च डेट
OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च हो चुका है। इस में आपको 12GB + 256GB वैरिएंट जो कि ₹69999 का है और 16GB + 512GB वैरिएंट जो कि ₹79999 में मिलेगा। इस के पहले 5000 खरीदारों को OnePlus Buds Pro 3 फ्री मिलेंगे।
READ MORE - WhatsApp Apple Watch में हुआ लॉन्च भेज सकेंगे टेस्ट मैसेज और ले सकेंगे अपडेट