One Ui 8.5 Samsung मैसेज में दिखेंगे कई चेंज मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस
One Ui 8.5 Samsung मैसेज के लिए एक नई अपडेट लेकर आया है जिसमें आपको पहले से अलग इंटरफेस देखने को मिलेगा इसके साथ ही कुछ नए एंटरटेनिंग फीचर्स को ऐड किया गया है ताकि आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिले।
One Ui 8.5 Samsung मैसेज में दिखेंगे कई चेंज मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस
One Ui 8.5 Samsung का अगला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है जो एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड होगा। इस अपडेट के साथ सैमसंग मैसेजेस ऐप में कई नई डिजाइन ऐड की गई है और फीचर बदलाव किए गए हैं। इसका इंटरफेस आपको पहले से भी ज्यादा बैटर मिलने वाला है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
फ्लोटिंग नेविगेशन बार डिजाइन
इस में ऐप खोलते ही सबसे ऊपर अब दो बटन वाली फ्लोटिंग नेविगेशन बार दिखेगी जिस में एक चैट के लिए और दूसरा सर्च के लिए दिखने वाला है। ये बटन स्क्रीन के कंटेंट के ऊपर तैरते नजर आएंगे और इनके नीचे लेबल भी लिखे होंगे। इससे यूजर को एक बार में समझ आ जाता है कि कहां टैप करना है।
चैट और मेनू बटन में चेंज
इसमें चैट और मेनू बटन में भी आपको थोड़ा सा चेंज देखने को मिलेगा। पहले ये बटन फ्लैट थे लेकिन अब ये भरे हुए दिखाई देंगे और थोड़े ऊंचे दिखते हैं। बातचीत के दौरान ये बटन कंटेंट के ऊपर हल्के से उभर कर आते हैं जैसे गैलरी या फोन ऐप में होता है। इससे ऐप का लुक प्रोफेशनल और मॉडर्न लगता है।
ग्रेडिएंट ओवरफ्लो इफेक्ट
इस में ग्रेडिएंट ओवरफ्लो इफेक्ट दिखाई देगा। इस के स्क्रीन के किनारों पर अब हल्का सा ग्रेडिएंट इफेक्ट दिखेगा। जब आप स्क्रॉल करेंगे या कोई चैट खोलेंगे तो ट्रांजिशन में ये इफेक्ट बहुत स्मूथ लगता है। ये मामूली सा बदलाव है लेकिन पूरा इंटरफेस प्रीमियम फील देता है।
मिलेगा फ्लोटिंग स्टाइल
इसमें आपको फ्लोटिंग स्टाइल देखने को मिलेगी जिसमें हर चैट में यूजर का फोटो और नाम अब अलग कंटेनर में फ्लॉट करता हुआ दिखेगा। पहले ये लाइन में ही लगे रहते थे जिससे स्क्रीन भरी लगती थी। अब स्पेसिंग पहले से बेहतर हुई है और हर चैट अलग से हाइलाइट होती है।
READ MORE - Redmi K70 में HyperOS 3 का रोलआउट हुआ शुरू मिलेगा पहले से बेहतर एक्सपीरियंस
मीडिया अटैच करने तरीका
इसमें मीडिया अटैक करने का भी आपको थोड़ा सा नया तरीका देखने को मिलेगा जिसमें फोटो या फाइल भेजते समय अब नीचे एक फ्लोटिंग गैलरी आइकन आएगा। इसे टैप करने पर सीधे गैलरी खुल जाएगी। पहले प्लस आइकन दबाकर मेनू खोलना पड़ता था अब यह प्रोसेस थोड़ी कम हो गई है।
नया मैसेजेस ऐप आइकन
Samsung में नया मैसेजेस ऐप आइकन देखने को मिलेगा। इस में होम स्क्रीन पर मैसेजेस का आइकन अब गहराई लिए हुए दिखेगा। इस में ड्रॉप शैडो और हल्का 3D इफेक्ट जोड़ा गया है। इस में रंग भी थोड़े अट्रैक्टिव किए गए हैं ताकि बाकी आइकन्स के साथ अच्छे लगे। इसका लुक दिखने में काफी अच्छा लगेगा।
चैट बैकग्राउंड में दिखेगी डेप्थ
इसमें आपको चैट बैकग्राउंड में भी काफी अलग फीचर देखने को मिलेगा इसमें थोड़ा सा इफेक्ट डाला गया है। हर बातचीत के पीछे अब हल्का सा ब्लर और डेप्थ इफेक्ट दिखेगा। इससे टेक्स्ट आगे की तरह लगता है और पढ़ने में आसानी होती है। डार्क मोड में ये इफेक्ट और बढ़िया लगता है।
क्विक रिप्लाई बार अपडेट
इस बार मैसेज आने पर नीचे जो क्विक रिप्लाई बार आता है उसका डिजाइन भी फ्लोटिंग कर दिया गया है। अब ये स्क्रीन के निचले हिस्से में हल्का सा ऊपर उठा हुआ दिखता है जिससे टाइप करना आसान हो जाता है।
READ MORE - iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस