Motorola Razr 50 5G फोल्डेबल मोबाइल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानें कीमत

Motorola Razr 50 5G फोल्डेबल स्माटफोन है जो की काफी ग्राहकों की पसंद भी है अभी हाल ही में इसके ऊपर काफी भारी डिस्काउंट देखने को मिला है इसमें आपको काफी अच्छे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Nov 25, 2025 - 19:54
Motorola Razr 50 5G फोल्डेबल मोबाइल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानें कीमत
Motorola Official Website

Motorola Razr 50 5G फोल्डेबल मोबाइल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानें कीमत 

अगर आप एक स्टाइलिश और फोल्डेबल फोन ढूंढ रहे हो तो Motorola Razr 50 5G इस समय बेस्ट ऑप्शन बन गया है। अभी नवंबर 2025 में चल रही सेल में इस फोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है। जब यह लॉन्च हुआ था उस समय इसकी कीमत काफी ज्यादा थी लेकिन अभी इसमें आपको काफी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा इसके फीचर्स भी काफी ज्यादा तगड़े हैं यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। 

मिलेगा प्रीमियम डिजाइन 

इसकी बाहर की डिजाइन आपको काफी ज्यादा प्रीमियम मिलने वाली है यह पतला और चमकदार है और इसे फ्लिप करने में आपको अच्छा भी लगेगा। इसे बंद करने पर सिर्फ 7.2mm मोटाई, खोलने पर 15.9mm का हो जाता है। इस का वजन भी सिर्फ 188 ग्राम हैं। 

मिलेंगे 3 कलर ऑप्शंस

इसमें आपको तीन कलर ऑप्शंस देखने को मिलेंगे तीनों ही कलर काफी यूनिक है। इस में Beach Sand, Spritz Orange और Koala Grey तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं यह सब वीगन लेदर फिनिश के साथ मिलेगा। 

Motorola Official Website

मिलेगी शानदार डिस्प्ले

इस का मेन डिस्प्ले 6.9 इंच का pOLED है और इस का 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं इस की पीक ब्राइटनेस 3000 nits है इस पीक ब्राइटनेस के वजह से सनलाइट में भी आपको बिल्कुल क्लियर दिखाई देगा। यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आयेगा। इस का बाहर वाली कवर स्क्रीन 3.6 इंच की है। 

जानें प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

इसमें काफी अच्छा प्रोसेसर भी दिया गया है जिसकी वजह से उसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। इस में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इस के साथ में 12GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन भी मिलता है। इस में हीटिंग भी कम होती है।

Motorola Official Website

READ MORE - Realme GT 8 Pro आज हुआ लॉन्च प्रीबुकिंग हुई शुरू जाने फीचर्स और कीमत डिटेल्स में

मिलेगा बढ़िया कैमरा सेटअप

इस में आपको काफी बढ़िया कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस में 50MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। इस में दिन में फोटो बहुत अच्छी आती है। इस फोन को L शेप में मोड़ के भी आप बिना ट्राइपॉड के ग्रुप फोटो ले सकते है।  

बैटरी और चार्जिंग रहेगी सुपर 

इस में 4200mAh बैटरी दी गई है। जो नॉर्मल यूज में 1.5 दिन तक चल जाती है। इस में यह 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। अगर आप इसे चार्ज करते है तो आधे घंटे में 50% तक चार्ज हो जाता है।

मिलेगा तगड़ा सॉफ्टवेयर 

यह Android 14 पर आता है और Motorola ने 3 साल OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। इस में Hello UI बहुत लाइट है और इस में Moto Gestures भी मिलते हैं। 

Motorola Official Website

जानें भारत में लॉन्च प्राइस

जब Motorola Razr 50 5G भारत में लॉन्च हुआ था तब इसका ऑफिशियल प्राइस काफी ज्यादा था जो कि ₹64999 रखा गया था यह 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए था उस समय ये मिड-रेंज फोल्डेबल कैटेगरी में सबसे किफायती फोन था। 

जानें अभी की लेटेस्ट प्राइस 

अभी नवंबर 2025 की दिवाली आफ्टर सेल और ब्लैक फ्राइडे सेल के कारण इस का प्राइस बहुत नीचे आ गया है। यह Flipkart और Amazon दोनों पर फोन ₹43999 से ₹45999 के बीच मिल रहा है। 

• इसका मतलब है कि इसमें आपको 20000 तक का सीधा डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा वहीं अगर आप इस पर कोई बैंक ऑफर अप्लाई करते हैं तो यह आपको लगभग ₹39999 तक भी मिल जाएगा। 

READ MORE - OPPO Reno15 जल्द होगा भारत में लॉन्च आएगा सिक्योरिटी अपडेट पॉलिसी के साथ

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.