Kodak MotionX TV सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च जानें मॉडल्स और फीचर्स डिटेल्स में
Kodak MotionX TV Series को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसमें आपको कई मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे उसी के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है यह न्यू टेक्नोलॉजी पर बेस्ट Tv है।
Kodak MotionX TV सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च जानें मॉडल्स और फीचर्स डिटेल्स में
Kodak ने भारतीय मार्केट में अपनी नई MotionX TV सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है 2025 की इस नई रेंज में 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के कई मॉडल शामिल हैं आप अपने हिसाब से कोई भी मॉडल कस कर सकते हैं और उसके हिसाब से उसमें आपको फीचर्स और कीमत देखने को मिलेगी Kodak MotionX TV Series की सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस बार Kodak ने डिज़ाइन में काफी चेंज किया है। इस के बेज़ल बहुत पतले हैं और स्टैंड मेटल का है और पूरी बॉडी प्रीमियम फील देती है। इस के 55 और 65 इंच मॉडल में तो मेटल फ्रेम के साथ ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है जो दिखने में काफी अच्छा लुक देती है।
जानें डिस्प्ले क्वालिटी
इस के सभी बड़े मॉडल्स में QLED पैनल दिया गया है जो बेहतरीन कलर और कंट्रास्ट देता है। MotionX में आपको काफी अच्छा रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा इस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और MEMC टेक्नोलॉजी दिया गया है जो फास्ट मूविंग सीन में ब्लर बिल्कुल नहीं होने देती है।
Dolby Atmos साउंड
इस में आपको बेहतर स्क्रीन और Dolby Atmos साउंड मिलेगा। इस के 55 इंच और 65 इंच Pro मॉडल में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 40 वॉट का साउंड आउटपुट है। इस में डॉल्बी अटमॉस की वजह से 3D सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। इस के छोटे मॉडल में भी 30 से 36 वॉट स्पीकर्स हैं।
READ MORE - PS5 कंसोल ब्लैक फ्राइडे 2025 की सबसे धमाकेदार डील्स आई सामने मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
स्मार्ट फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम
इसमें कई स्मार्ट फीचर्स है इसमें Google TV दिया गया है जो कि Android 13 बेस्ड है। इसमें बिल्ट-इन Chromecast और Google Assistant वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर्स भी ऐड किए गए हैं।
शानदार कनेक्टिविटी ऑप्शन्स
इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी आपको काफी सारे मिल जाएंगे और यह काफी ज्यादा स्टेबल भी होंगे इस में 3 HDMI पोर्ट , 2 USB पोर्ट , Dual-band Wi-Fi और Bluetooth 5.0 के साथ Optical Audio Out जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
वारंटी और आफ्टर सेल्स सर्विस
Kodak सभी मॉडल्स पर अच्छी खासी वारंटी दे रहा है अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको काफी टाइम तक इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी इसमें आपको 1 साल की कंप्रीट वारंटी और पैनल पर 2 साल की वारंटी मिलेगी।
लॉन्च डेट और बिक्री
Kodak MotionX सीरीज़ को नवंबर 2025 में ऑफिशियली भारत में लॉन्च किया गया है। लांच होने के बाद से इसकी बिक्री शुरू हो गई है इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल करा दिया गया है जिसमें आप इसे Flipkart, Amazon और Kodak के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है।
जानें लॉन्च प्राइस
इसमें आपको काफी सारे मॉडल सीखने को मिलेंगे सभी की प्राइस आपको थोड़ी अलग-अलग मिलेगी जिसमें 43 इंच Full HD MotionX की कीमत ₹19999 मिलने वाली है। इस के 50 इंच 4K QLED MotionX की कीमत ₹31999 मिलेगी।
• इस के 55 इंच 4K QLED MotionX की कीमत ₹36999 है और इस के 55 इंच 4K QLED MotionX Pro की कीमत ₹42999 है और 65 इंच 4K QLED MotionX Pro की कीमत आपको ₹59999 तक मिलेगी।
READ MORE - Portronics Volt 65 Pro हुआ लॉन्च मल्टी डिवाइस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट जाने कीमत