कटेहरी विधानसभा उपचुनाव: बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी अमित वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद बसपा ने बीजेपी पर चुनाव को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Oct 22, 2024 - 16:10
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव: बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव: बसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी अमित वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद बसपा ने बीजेपी पर चुनाव को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी पर प्रधानों और कोटेदारों को धमकाने का आरोप

नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी इस उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रधानों और कोटेदारों पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा, "प्रधानों को धमकी दी जा रही है कि अगर वे बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं दिलवाएंगे तो उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी जाएगी। कोटेदारों को भी जांच के डर से बीजेपी का समर्थन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"

बसपा की जीत का दावा

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "बसपा पूरे दमखम के साथ इस उपचुनाव में मैदान में उतरी है और इस बार भी जीत हमारी होगी। पहले भी बसपा ने उपचुनाव में भाग लिया है और इस बार भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। बीजेपी चाहे जितना भी दबाव बना ले, जीत बसपा की ही होगी।"

सरकारी कर्मचारियों पर भी दबाव का आरोप

विश्वनाथ पाल ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों पर भी बीजेपी के पक्ष में भीड़ जुटाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा, "कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है कि अगर वे भीड़ नहीं जुटाएंगे तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।"

बसपा के इन आरोपों के बाद उपचुनाव में सियासी माहौल गरम हो गया है। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है और आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण किस तरह बदलते हैं।

News Tv India हिंदी News Tv India डेस्क प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहचान है। इससे कई पत्रकार देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की खबरें साझा करते हैं।