iQOO 15 में मिलेगी मॉडर्न डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस जल्द होगी सेल शुरू जानें फीचर्स
iQOO 15 को भी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है 1 दिसंबर से इसकी सेल शुरू होने वाली है आपको उसमें काफी ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं इसकी प्राइस अफॉर्डेबल रखी गई है यह काफी प्रीमियम डिजाइन में है।
iQOO 15 में मिलेगी मॉडर्न डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस जल्द होगी सेल शुरू जानें फीचर्स
iQOO 15 को आज 26 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है और यह फोन उन लोगों के लिए एकदम सही है जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन चाहते हैं। अगर आप एक ऐसा ही स्मार्टफोन चाहते हैं जिसकी डिजाइन काफी प्रीमियम और उसके फीचर्स काफी मॉडर्न हो तो यह मोबाइल आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
iQOO 15 का डिजाइन मॉडर्न और यूजर फ्रेंडली है जिसमें मैट फिनिश बैक पैनल दिया गया है। इस फोन का वजन लगभग 200 ग्राम है जो इसे पकड़ने में कंफर्टेबल बनाता है इस के साइड्स पर फ्लैट एजेस हैं जो प्रोटेक्टिव केस लगाने पर भी अच्छा फील देते हैं। iQOO ने यहां IP68 रेटिंग भी ऐड की है जिस से यह पानी और धूल से पूरी तरह सेफ है।
मिलेगा शानदार डिस्प्ले
iQOO 15 में 6.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इससे इस में बिना किसी लैग के स्क्रॉलिंग, वीडियो प्लेबैक और गेमिंग सब स्मूद लगते हैं। HDR10+ सपोर्ट की वजह से कलर्स वाइब्रेंट और ब्राइट होते हैं इस के स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5K है।
मिलेगी पावरफुल चिपसेट
इस के परफॉर्मेंस की बात करें तो iQOO 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से पावर्ड है जो 2025 का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है।
• इस में 12GB या 16GB RAM ऑप्शन्स के साथ यह मल्टीटास्किंग को एकदम आसान बना देता है। यह गेमिंग में 120 FPS तक सपोर्ट करता है और हीटिंग को कंट्रोल करने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगा है।
READ MORE - Oakley Meta Smart Glasses की प्रीबुकिंग हुई आज से शुरू जाने फीचर्स और कीमत
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
इस के कैमरा डिपार्टमेंट में iQOO 15 ट्रिपल 50MP सेंसर्स के साथ आता है जिस में मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो देखने को मिलेगा। वहीं डे लाइट में फोटोज शार्प और कलर एक्यूरेट आती हैं।
• इस में सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है जो वीडियो कॉल्स और इंस्टा स्टोरीज के लिए परफेक्ट है। यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अच्छा है।
मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी
बैटरी iQOO 15 का एक बड़ा खास फीचर है। इस में 7000mAh की कैपेसिटी के साथ यह पूरे दिन हेवी यूज में भी चल जाता है। गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान भी 6-7 घंटे आसानी से निकल आते हैं।
• अपने 100W फास्ट चार्जिंग की वजह से यह 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है। इस में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी है जो 40W तक है।
मिलेगा स्मूद एक्सपीरियंस
अगर इस के सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO 15 Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है जो क्लीन और कस्टमाइजेबल इंटरफेस देता है। iQOO ने गेमिंग फीचर्स जैसे Ultra Game Mode ऐड किया है जो नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक कर बैकग्राउंड को ऑप्टिमाइज करता है।
भारत में लॉन्च प्राइस
iQOO 15 को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस में यह 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल की कीमत 72999 रुपये है जबकि 16GB RAM और 512GB का हाई एंड वेरिएंट 79999 रुपये में अवेलेबल है। इसकी सेल 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
READ MORE - Motorola Razr 50 5G फोल्डेबल मोबाइल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानें कीमत