Huawei Watch GT 6 प्रो भारत में हुई एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर्स के साथ लॉन्च जाने कीमत

Huawei Watch GT 6 Pro अभी हाल ही में लॉन्च की गई है। दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इसमें आपको हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स फीचर भी देखने को मिलेंगे यह काफी प्रीमियम है।

Nov 25, 2025 - 22:17
Huawei Watch GT 6 प्रो भारत में हुई एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर्स के साथ लॉन्च जाने कीमत
Huawei Official Website

Huawei Watch GT 6 प्रो भारत में हुई एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर्स के साथ लॉन्च जाने कीमत 

Huawei Watch GT 6 Pro को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह लांच होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसका लुक बहुत ही प्रीमियम है इसके साथ ही या फिटनेस लवर और प्रोफेशनल वर्क में बिजी रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत ज्यादा यूज़फुल है। इसकी डिजाइन और इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

मिलेगी लक्जरी डिज़ाइन

इसके डिजाइन आपको काफी लग्जरियस मिलने वाली है। टाइटेनियम अलॉय बॉडी और सैफायर ग्लास के साथ ये वॉच सिर्फ 54.7 ग्राम की है जो पहनने में बिल्कुल हल्की है। इस का 45.6mm साइज़ है जो मेन और विमेन दोनों के लिए फिट बैठता है। 

आयेगी 2 कलर्स में 

यह आपको दो कलर्स में देखने को मिलने वाली है इसमें ज्यादा कलर ऑप्शंस नहीं दिए गए हैं। इस के कलर्स में ब्लैक और ग्रे ऑप्शन्स शामिल हैं। इस में स्ट्रैप क्विक-रिलीज़ है तो आप आसानी से इसे चेंज कर सकते हैं।

Huawei Official Website

AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले

इस में आपको AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमें1.47-इंच AMOLED स्क्रीन है जिस का रेज़ोल्यूशन 466x466 पिक्सल और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस पीक ब्राइटनेस के वाझ से धूप में भी सब क्लियर दिखता है। 

कर सके से हेल्थ ट्रैकिंग

इसमें हेल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स भी ऐड किए गए हैं अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा बेनिफिशियल रहेगी। इस में TruSense टेक्नोलॉजी से हार्ट रेट और स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग टॉप-नॉच है।

• इस में ECG फीचर और रिकवरी इनसाइट्स मिलते हैं। इस के साथ ही इस में 100+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए है। 

Huawei Official Website

READ MORE - GOBOULT Pyro Smartwatch में स्टाइल के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन

मिलेंगे स्पोर्ट्स फीचर्स

इसमें आपको काफी सारे भारत फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें डुअल-बैंड GPS के साथ NavIC सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही लोकेशन ट्रैकिंग सुपर एक्यूरेट मिलेगी। यह ट्रेल रनिंग, हाइकिंग और स्विमिंग के लिए भी काफी ज्यादा आइडियल रहेगी क्योंकि यह 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट रहने वाली है। 

बैटरी और परफॉर्मेंस

इसमें बैटरी भी आपको लॉन्ग टाइम वाली मिलेगी। इस में 21 दिनों तक बैटरी लाइफ क्लेम की गई है जो कि नॉर्मल यूज़ में है। इस में HarmonyOS 5.0 स्मूथ रनिंग देता है जिसके वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहती है इसके साथ इसमें आपको 64GB स्टोरेज भी मिलेगा। 

Huawei Official Website

जानें लॉन्च डेट 

हुवावे ने Huawei Watch GT 6 Pro को ग्लोबली 19 सितंबर 2025 को लॉन्च किया था। लेकिन भारत में ये आज 24 नवंबर 2025 को ऑफिशियली तौर पर लॉन्च की गई है। इवेंट में कंपनी ने इसे GT सीरीज़ का सबसे एडवांस्ड मॉडल बताया है। अभी से Flipkart और हुवावे की ऑफिशियल साइट पर बुकिंग शुरू हो गई है। 

जानें क्या रहेगी प्राइस 

भारत में इस की लॉन्च प्राइस कि अगर बात करें तो इस के स्टैंडर्ड 46mm वेरिएंट की कीमत ₹28999 से शुरू होती है जबकि प्रीमियम टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत ₹39999 है। इस के लॉन्च ऑफर्स में Flipkart पर ₹2000 से 3000 का डिस्काउंट भी चल सकता है। इस में EMI ऑप्शन्स भी अवेलेबल हैं।

READ MORE - Blaupunkt SBW600 Emperor में मिलेगा धमाकेदार साउंड और प्रीमियम क्वालिटी

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.