नैचुरल हेयर डाई से करें अपने बालों को कलर केमिकल्स से रहें दूर जानें बनाने का तरीका
Natural Hair Dye का यूज पहले से ज्यादा बढ़ता जा रहा है क्योंकि केमिकल्स के वजह से हमारे बाल बहुत खराब हो जाते हैं और इसका इफेक्ट हमें लंबे समय तक देखना पड़ता है नेचुरल डाई इफेक्टिव और सस्ती होती है।
नैचुरल हेयर डाई से करें अपने बालों को कलर केमिकल्स से रहें दूर जानें बनाने का तरीका
हर कोई चाहता है कि उसके बाल खूबसूरत और नेचुरल दिखें लेकिन केमिकल वाले हेयर डाई बालों को रूखा और कमजोर बना देते हैं। अगर आप भी इन में से है तो आपको केमिकल्स की जगह नैचुरल हेयर डाई का यूज करना चाहिए ताकि आपके हेयर्स पर कोई भी गलत इफेक्ट ना पड़े Natural Hair Dye से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते है।
यूजफुल हर्बल प्रोडक्ट
नैचुरल डाई के लिए सबसे ज़रूरी है सही हर्बल सामग्री का यूज करना। इसके लिए कई सारे प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे जो कि आपके बालों को कलर भी देंगे और इसके साथ ही आपके बालों को मजबूत भी रखेंगे जिसमें मेंहदी, इंडिगो, आंवला, कॉफी, चाय, नींबू और एलोवेरा जेल जैसी नेचुरल चीज़ें शामिल है।
मेहंदी लगाने की विधि
इसके लिए सबसे पहले आपको बेस तैयार करना होगा जिसके लिए एक बाउल में 2-3 चम्मच मेंहदी पाउडर लें। इस के बाद उसमें हल्का गर्म पानी और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएँ। इस घोल को कम से कम 4 से 5 घंटे या पूरी रात के लिए ढककर रख दें।
• इस के अगले दिन आप इसे अपने बालों पर ट्राई कर सकते हैं। इससे आपके बालों को बिल्कुल नेचुरल कलर मिलेगा और आपके बाल इससे बहुत ज्यादा शाइनिंग वाले हो जाएंगे और स्ट्रांग बनेंगे।
इंडिगो पाउडर की विधि
अगर आप बालों को डार्क ब्राउन या काला करना चाहते हैं तो इंडिगो पाउडर बेहद यूजफुल है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने सर में मेहंदी लगाएं। मेंहदी लगाने और धोने के 1 दिन बाद इंडिगो का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएँ।
• इससे आपके बाल काफी ज्यादा नेचुरल रहते हैं और आपके बालों में जो कलर आता है वह काफी अट्रैक्टिव दिखता है।
READ MORE - Liver Health का कैसे रखे ध्यान अपनाए आसान से उपाय जो बदल देंगे आपकी लाइफ
काली चाय और कॉफी
अगर आप चाहे तो काली चाय और कॉफी इन दोनों को मिलकर भी अपने सर में लगा सकते हैं यह भी आपके बालों के ग्रोथ और हेल्थ के लिए काफी ज्यादा यूजफुल होता है।
• इस के लिए आप 2 कप पानी में 2 चम्मच काली चाय या कॉफी डालकर उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो ठंडा करके इस को मेंहदी या इंडिगो के पाउडर में मिलाएँ और फिर बालों पर लगाए
सही तरीके से लगाएँ
अगर आप इंडिगो पेस्ट का यूज कर रहे हैं या मेहंदी अपने सिर में लगा रहे हैं तो इन्हें अच्छे से लगाएं दस्ताने पहन कर आपको हेयर डाई ब्रश या फिर हाथों से बालों की जड़ों में इस पेस्ट को लगाना होगा ताकि आपके बालों की जड़ों तक यह आसानी से पहुंच जाए।
• इसके बाद इसे सूखने दे और सूखने के बाद बालों को धोकर सुखा लें। फिर बालों को शॉवर कैप से ढककर 1 से 2 घंटे तक छोड़ दें।
नेचुरल तरीके से धोएं
डाई को धोने के लिए केमिकल शैम्पू का यूज नहीं करना चाहिए। इस की जगह नॉर्मल पानी या हर्बल शैम्पू से साफ करें। इससे रंग गहराई आता है और बालों की नमी बनी रहती है।
ऑयल का करें यूज
डाई धोने और बालो के सूखने के बाद सर में नारियल या आर्गन ऑयल लगाएँ। इससे बालों में चमक बनी रहेगी और रंग लंबे समय तक टिकेगा। आपको हफ्ते में 2 बार तेल जरूर लगाना चाहिए।
READ MORE - खाली पेट न करें यह गलतियां वरना उठाने पड़ सकते है भारी नुकसान जानें डिटेल्स में