हिंदुस्तान कॉपर शेयर प्राइस में दिखी अचानक तेजी जानें जानें लेसी डाटा और परफॉर्मेंस
Hindustan Copper Share Price में इन दिनों अचानक से तेजी देखने को मिली है उसमें निवेशकों ने भी काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है निवेशक इसे लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड भी है।
हिंदुस्तान कॉपर शेयर प्राइस में दिखी अचानक तेजी जानें जानें लेसी डाटा और परफॉर्मेंस
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का शेयर 4 दिसंबर 2025 को काफी तेजी दिखा रहा है हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया है लेकिन इसके बाद भी इसकी स्थिति काफी ज्यादा स्टेबल है। यह तेजी वैश्विक तांबा मांग और कंपनी की स्ट्रांग कंडीशन को दिखाता है। इसकी वित्तीय स्थिति और परफॉर्मेंस के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में जानकारी देते हैं।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार की कंपनी है जो 1967 से तांबे का खनन, प्रसंस्करण और बिक्री करती है। यह देश की एकमात्र एकीकृत तांबा प्रोडक्टिविटी इकाई है जिसके पास मालांझखंड और खेतड़ी जैसी खदानें हैं। इस कंपनी का फोकस प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और निर्यात पर है।
आज का लाइव शेयर प्राइस
अगर आज के शेयर प्राइस की 4 दिसंबर 2025 दोपहर तक HINDCOPPER का प्राइस 363 रुपये पर स्टेबल है इस में ओपनिंग 342 रुपये से शुरू होकर 7.02% की बढ़त के साथ दिखेगा। इस का मार्केट कैप 3.51 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं ट्रेडर्स की भारी भागीदारी से वॉल्यूम 5.67 करोड़ शेयर रहा है।
Hindustan Copper परफॉर्मेंस
इसका परफॉर्मेंस की बात करें तो यह काफी बेहतर देखने को मिली है। इस के शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 8% की तेजी दिखाई है जबकि एक महीने में मामूली सुधार के बाद आज का उछाल अट्रैक्टिव है। इस के 50 दिन का मूविंग एवरेज 336 रुपये और 200 दिन का 264 रुपये है जो ऊपरी ट्रेंड के बारे में बताता है।
READ MORE - Meesho IPO GMP आते ही छाया मार्केट में जानें आईपीओ लिस्टिंग डेट और प्राइस
जानें 52 सप्ताह की रेंज
अगर इस के 52 सप्ताह की रेंज की बात करें तो शेयर का 52 सप्ताह उच्चतम 367.85 रुपये और निम्नतम 183.82 रुपये रहा यानी इस की वर्तमान प्राइस काफी हायर है। यह रेंज कंपनी की वोलेटाइल लेकिन ग्रोथ को दिखाती है। निवेशकों ने इस में काफी इंटरेस्ट दिखाया है इसकी वजह से भी इसकी ग्रोथ काफी बढ़ी है।
जानें वित्तीय रेश्यो
अगर इस के वित्तीय रेश्यो की बात करें तो कंपनी का PE रेशियो 61.84 है वहीं EPS 5.87 रुपये है इस का मार्केट कैप भी काफी अच्छी कंडीशन में है। इस का मार्केट कैप 3.51 लाख करोड़ रुपये है।
• इस का PB रेशियो लगभग 10.6-12.3 के बीच है जो वैल्यूएशन को हाई दिखाता है। इस का ROE 17-21% के आसपास स्ट्रांग बना हुआ है।
जानें लेटेस्ट आंकड़े
अगर Hindustan Copper Share Price के आंकड़ों की बात करें तो इसके लेटेस्ट आंकड़े इसकी काफी स्ट्रांग कंडीशन को दिखा रहे हैं। इस का वॉल्यूम 5.67 करोड़ शेयर है। वहीं इस का डे हाई और लो 367.85 और 342 रुपये है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी ज्यादा स्टेबल नजर आ रही है इसके क्वार्टर में रेवेन्यू 700 करोड़ से ऊपर रहा है इसकी प्रमोटर होल्डिंग 66% है जो स्टेबिलिटी देता है। इसका डिविडेंड यील्ड 0.4-0.45% है।
READ MORE - जेपी पावर शेयर प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान देखने को मिला उतार चढ़ाव
अगर आपको Hindustan Copper Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।