Himalayan 450 Mana Black Edition आयी सामने मिलेंगे कई नए अपग्रेड और फीचर्स

Himalayan 450 Mana Black Edition अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह एक अपग्रेडेड बाइक है जिसमें काफी चीजों को अपग्रेड किया गया है इसके साथ से कुछ फीचर्स को भी ऐड किया गया है ताकि प्रीमियम लगे।

Nov 22, 2025 - 22:09
Himalayan 450 Mana Black Edition आयी सामने मिलेंगे कई नए अपग्रेड और फीचर्स
Royal Enfield Official Website

Himalayan 450 Mana Black Edition आयी सामने मिलेंगे कई नए अपग्रेड और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर एडवेंचर बाइक हिमालयन को काफी नया लुक दिया है और यह लोग दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है इसमें काफी नए फीचर्स को ऐड किया गया है और इसकी परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा बेहतर मिलेगी कि किस काफी अपग्रेड किया गया है Himalayan 450 Mana Black Edition बाइक की पूरी डिटेल्स को आपको इस आर्टिकल में बताते है। 

माना ब्लैक थीम देगी प्रीमियम लुक 

माना ब्लैक एडिशन पूरी बाइक मैट ब्लैक कलर में है जिसमें गोल्डन स्ट्राइप्स और ब्रॉन्ज़ हाइलाइट्स दिए गए हैं। इस के फ्यूल टैंक पर Mana Black का बैज दिया गया है जो कि इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। 

• इसके साथ ही इस का ब्लैक-आउट इंजन, ब्लैक अलॉय व्हील्स और गोल्डन USD फोर्क्स इसे बिल्कुल प्रीमियम लुक देते हैं। यह दूर से भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही है इसका लुक काफी प्रीमियम है। 

इंजन और परफ़ॉर्मेंस मिलेगी शानदार

हिमालयन 450 में नया 452cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 40 PS पावर और 40 Nm टॉर्क देता है। माना ब्लैक एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है लेकिन राइड-बाय-वायर थ्रॉटल की वजह से रिस्पॉन्स पहले से कहीं बेहतर है। 

• इस में दो राइडिंग मोड्स दिए गए है यह दो राइडिंग मोड्स Performance और Eco है लॉन्ग टूरिंग के लिए बहुत काम आते हैं।

Royal Enfield Official Website

मिलेंगे नए डिजिटल फीचर्स 

इसमें आपको काफी सारे नए डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें 4-इंच TFT डिस्प्ले में अब Google Maps नेविगेशन इन-बिल्ट भी दिया गया है। 

• इस के अलावा LED लाइटिंग और स्विचेबल ABS भी देखने को मिलने वाले हैं इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और एडजस्टेबल सीट हाइट दी गई है। इस का 230 mm ग्राउंड क्लियरेंस है।

READ MORE - सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली लॉन्च जल्द ही पेश होगा भारत में जानें कीमत

Royal Enfield Official Website

सस्पेंशन और ब्रेक

इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इसके फ्रंट में 43mm Showa USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। इस में 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। 

• इस में डुअल-चैनल ABS के साथ 320mm फ्रंट और 270mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गया है। यह आपके ट्रैवल को और भी ज्यादा बैटर बनाएंगे। 

लॉन्च डेट और बिक्री

हिमालयन 450 माना ब्लैक एडिशन को भारत में 15 नवंबर 2025 को ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। अभी यह लिमिटेड पीस में अवेलेबल है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है क्योंकि डीलरशिप पर इसकी बुकिंग ऑलरेडी शुरू हो चुकी है।

• आप पहले बुक करके इसे खरीद पाएंगे अगर इसके डिलीवरी की बात करें तो डिलीवरी दिसंबर 2025 के पहले हफ़्ते से शुरू हो सकती है। 

Royal Enfield Official Website

जाने क्या रहेगी कीमत

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत सामने आ चुकी है अपग्रेड करने के बाद इसकी एक्स-शोरूम प्राइस ₹337000 है। इस की ऑन रोड प्राइस लगभग ₹3.72 लाख तक जा सकती है। इसके लुक और इसके अपग्रेड फीचर्स को देखते हुए कीमत काफी किफायती लग रही है। 

READ MORE - BMW F 450 GS की बुकिंग्स होगी जल्द शुरू तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगी एडवेंचर बाइक

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.