GOBOULT Pyro Smartwatch में स्टाइल के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन
GOBOULT Pyro Smartwatch इन दोनों बहुत ही ज्यादा छाई हुई है क्योंकि यह कम कीमत में भी काफी ज्यादा फीचर्स आपको देने वाली है और इसका लुक भी काफी ज्यादा स्टाइलिश और लग्जरियस है।
GOBOULT Pyro Smartwatch में स्टाइल के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन
अगर आप एक किफायती दाम में प्रीमियम फील वाली स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जो देखने में भी शानदार लगे और प्रीमियम भी हो तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। GOBOULT Pyro Smartwatch अभी हाल ही में लॉन्च हुई है इसकी कीमत भी काफी अफॉर्डेबल है। मार्केट में आने के बाद से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
GOBOULT Pyro को अगर आप लेते हैं और इसे पहनते हैं तो यह आपको काफी ज्यादा प्रीमियम फील देगी है काफी लग्जरियस फील कराती है। इस का मेटल फ्रेम, ग्लॉसी फिनिश और प्रीमियम सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ इसका लुक बहुत ही अट्रैक्टिव है। इस का वज़न भी सिर्फ 45 ग्राम के आसपास है इसलिए दिनभर पहने रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
आयेगी 2 बेहतर कलर में
इसमें आपको दो बहुत ही स्टाइलिश कलर देखने को मिलने वाले हैं। यह दोनों ही कलर काफी होने क्या आप अपने हिसाब से चूज कर सकते हैं इसमें आपको Charcoal Black और Platinum Gold कलर देखने को मिलेगा।
मिलेगी AMOLED डिस्प्ले
इस में आपको AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी इसके साथ ही अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। इस में 750 निट्स तक ब्राइटनेस और Always-on Display सपोर्ट के साथ सन लाइट में भी स्क्रीन साफ दिखती है। इस का टच रिस्पॉन्स बहुत स्मूथ है।
READ MORE - BenQ InstaShow VS25 में मिलेगा वायरलेस प्रेजेंटेशन का शानदार एक्सपीरियंस जानें प्राइस
आयेगी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ
इसमें आपको काफी अच्छे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। Pyro में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर और महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर भी दिया गया है। इसमें आपको 100+ स्पोर्ट्स मोड भी आसानी से मिल जाएंगे इस में रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग, योगा देखने को मिल जाएगा।
Bluetooth Calling और AI वॉइस असिस्टेंट
अब कॉल्स के लिए फोन निकालने की ज़रूरत नहीं है इस ।ए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक क्वालिटी बहुत अच्छी है।
• इस में डायल पैड, कॉल लॉग्स, कांटैक्ट सिंक सब कुछ मिलता है। इस के साथ ही AI वॉइस असिस्टेंट भी है जिससे आप मौसम, अलार्म, कैलकुलेटर जैसी चीज़ें वॉइस कमांड से चला सकते हैं।
मिलेगी शानदार बैटरी
इस में आपको 300mAh बैटरी देखने को मिलेगी जो एक हफ्ते तक आराम से चलेगी। अगर आप इस नॉर्मल यूज में भी लेते हैं तो यह लगभग 6 से 7 दिन आराम से चल जाती है।
• अगर आप इसे हैवी यूज में लेते हैं जिसमें आप कॉलिंग भी चालू रखते हैं और AOD ऑन रहता है तो उस में भी 3-4 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इस में मैग्नेटिक चार्जर से फुल चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे लगते हैं।
आयेगी प्रोटेक्शन के साथ
यह IP67 रेटिंग के साथ आएगी जिस के वजह से हल्की बारिश, पसीना या हाथ धोते वक्त पानी लग जाए तो घबराने की ज़रूरत नहीं। IP67 रेटिंग के साथ ये पूरी तरह सेफ हैं। अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि आप इसे स्विमिंग पूल में पहन सकते हैं।
जानें लॉन्च प्राइस
GOBOULT Pyro स्मार्टवॉच की ऑफिशियल लॉन्च प्राइस सिर्फ ₹2799 है। अगर इस पर कोई डिस्काउंट लगता है तो यह आप को और भी कम कीमत में मिल जाएगी।
READ MORE - OnePlus 15 आज हुआ लॉन्च प्रीमियम फीचर्स ने खींचा कस्टमर्स का ध्यान जानें कीमत