OnePlus 13 पर अमेज़न में मिल रहा आपको शानदार प्राइस ड्रॉप उठाएं मौके का फायदा

OnePlus 13 को 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया गया था तब से यह कस्टमर के बीच में काफी ज्यादा फेमस है अभी हाल ही में यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसकी कीमत में अच्छी गिरावट देखी गई है।

Nov 30, 2025 - 22:44
OnePlus 13 पर अमेज़न में मिल रहा आपको शानदार प्राइस ड्रॉप उठाएं मौके का फायदा
OnePlus Official Website

OnePlus 13 पर अमेज़न में मिल रहा आपको शानदार प्राइस ड्रॉप उठाएं मौके का फायदा 

अगर आप कोई स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं वह भी कम कीमत में तो आपको बता दे कि आपके लिए खुशखबरी है अभी हाल ही में OnePlus 13 की कीमत में आपको भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके फीचर्स भी काफी शानदार है और इसकी कैमरा क्वालिटी भी आपको काफी अच्छी मिलने वाली है इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

जाने कितना डिस्काउंट मिलेगा 

OnePlus 13 पर अमेज़न ने अभी हाल ही में भारी छूट की अनाउंसमेंट की है यह आपके लिए काफी ज्यादा बजट में रहने वाला मोबाइल है। यह स्मार्टफोन अब 65999 रुपये तक मिल रहा है यानी आपको इस में 4000 रुपये तक की सीधी कटौती देखने को मिल रही है। अगर इस में बैंक ऑफर जोड़ें तो कुल 8000 रुपये तक की आपको फायदा होने वाला है जो खरीददारों के लिए बेहतरीन डील साबित हो रही है।

लॉन्च प्राइस से कंपैरिजन 

वनप्लस 13 को इंडिया में जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया तो उसे समय इसकी कीमत की बात करें तो यह 69999 रुपये था जो कि 12जीबी और 256जीबी वेरिएंट के लिए था। अब अमेज़न पर यह वैरिएंट 65999 रुपये में अवेलेबल है जो लिस्टेड डिस्काउंट के वजह से हुआ है। इस के ऊपरी वैरिएंट्स जैसे 16जीबी और 512जीबी भी इसी काफी सस्ते हो गए हैं। 

OnePlus Official Website

एक्सचेंज ऑफर से मिलेगा फायदा 

अगर आप चाहे तो इसमें बैंक ऑफर भी लगा सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर भी इसके ऊपर लागू होता है अगर आप अपना पुराना मोबाइल फोन एक्सचेंज करके इसे लेना चाहते हैं तो आपको और भी ज्यादा बेनिफिट इसमें देखने को मिल जाएगा। 

OnePlus 13 में कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर से कीमत 60000 रुपये के आसपास आ सकती है।

READ MORE - रियलमी C85 5G लंबी बैटरी लाइफ और स्ट्रांग डिजाइन के साथ आया इंडियन मार्केट में

मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस 

इस फोन में आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है जिसमें 12जीबी से 24जीबी तक LPDDR5X रैम और 1टीबी तक स्टोरेज मिलता है। इस की 6.82 इंच का 2K की स्क्रीन आपको स्मूथ परफॉर्मेंस देगी। इस में 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले आंखों के लिए बेहतर है। 

OnePlus Official Website

ट्रिपल कैमरा सिस्टम 

वनप्लस 13 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है जिसमें हासेलब्लाड ट्यूनिंग से पोर्ट्रेट और लो-लाइट फोटोज शानदार आते हैं। इस में सभी कैमरों पर 4K डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है जो व्लॉगर्स के लिए काफी बेहतर साबित होगा। इस के फ्रंट पर 32MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स को क्रिस्प बनाता है।

OnePlus Official Website

तगड़ी बैटरी और मल्टीटास्किंग 

OnePlus 13 में आपको 6000mAh की बैटरी सिलिकॉन नैनोस्टैक टेक्नोलॉजी से बनी हुई मिलने वाली है जो लंबे समय तक चलती है। इस के अलावा स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बिना रुके परफॉर्म करता है। इस का IP68 और IP69 वाटर रेसिस्टेंस इसे लंबे समय तक यूज के लिए अच्छा बनाता है। 

बैंक ऑफर्स और EMI 

OnePlus 13 में अमेज़न पर HDFC या ICICI कार्ड से 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट आपको मिल जाएगा। इस के अलावा इस में नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी आपको मिलने वाला है इस ऑप्शन से मंथली आप पर प्रेशर कम पड़ता है। 

READ MORE - Gemini 3 AI हुआ 18 नवंबर 2025 को लॉन्च अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेंगे कई फायदे

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.