Galaxy Tab A11+ की सेल होगी 28 नवंबर से शुरू स्मूथ स्क्रीन के साथ पाएं लंबी बैटरी लाइफ
Galaxy Tab A11+ बहुत ही जल्दी भारत में लॉन्च किया जाने वाला है इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको बैटरी काफी लंबे समय तक चलने वाली मिलेगी इसके साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है।
Galaxy Tab A11+ की सेल होगी 28 नवंबर से शुरू स्मूथ स्क्रीन के साथ पाएं लंबी बैटरी लाइफ
सैमसंग का नया Galaxy Tab A11+ भारत में आ गया है इसमें काफी अच्छा स्टोरेज आपको काफी बजट की कीमत में मिल जाएगा जो भी कम बजट में प्रीमियम टैबलेट चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर चॉइस हो सकती है। इसमें आपको काफी अच्छी स्क्रीन , प्रीमियम डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ Ai फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
डिज़ाइन मिलेगी प्रीमियम
इसकी डिजाइन आपको काफी प्रीमियम मिलेगी। ये टैबलेट सिर्फ 7mm पतली और 465 ग्राम हल्की है जो कैरी करने में आसान बनाती है। फुल मेटल बॉडी प्रीमियम फील देती है। इस के साइड में USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और वॉल्यूम बटन्स देखने को मिल जाएंगे।
मिलेंगे यूनिक कलर्स
इसमें आपको बहुत ज्यादा कलर ऑप्शंस तो नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी इसमें तीन कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जो की काफी यूनिक और अलग है आप इनमें से अपना कलर चूज कर सकते हैं इसमें आपको Graphite, Silver और Light Green कलर देखने को मिलेंगे।
मिलेगी क्लियर डिस्प्ले
इस में 11 इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है जो की 1920 x 1200 रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। इस के साथ ही यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
• इस का ब्राइटनेस 500 निट्स तक है जिसकी वजह से धूप में भी आपको इसकी स्क्रीन बिल्कुल क्लियर दिखने वाली है। Eye Comfort Shield फीचर से आंखों को कम स्ट्रेस, और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए Widevine L1 सर्टिफाइड है।
मिलेगा बढ़िया परफॉर्मेंस
इसमें प्रोसेसर बहुत तगड़ा दिया गया है जिसके वजह से परफॉर्मेंस अच्छी मिलेगी। इस में MediaTek MT8775 (4nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali G72 GPU है। इस में आपको कोई हीटिंग इश्यू नहीं मिलेगा यह लंबे सेशन में भी कूल रहती है।
READ MORE - Lava Agni 4 हुआ 2 वेरिएंट में लॉन्च बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा प्रीमियम लुक
जानें कैमरा फीचर्स
इसमें वीडियो कॉल से फोटोस के लिए ठीक कैमरा दिए गए हैं इस में फोटोज के लिए एवरेज पीछे 8MP सिंगल कैमरा है जो डॉक्यूमेंट्स स्कैन या क्विक शॉट्स के लिए काफी सही है। इस में आगे 5MP अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स में दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
इस में 7040mAh की बैटरी दी गई है। यह डेली यूज में 12-15 घंटे का बैकअप देती है इस में वीडियो प्लेबैक पर 15 घंटे तक चार्ज चलता है। इस के अलावा लाइट गेमिंग या ब्राउज़िंग में 10 घंटे आसानी से मिल जाएंगे। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
जानें लॉन्च और कीमत
Galaxy Tab A11+ को भारत में 28 नवंबर 2025 से सेल के लिए लॉन्च किया जाएगा। अगर इस के ग्लोबली लॉन्च की बात करे तो यह सितंबर 2025 में हो गई थी।
• इसकी लॉन्च प्राइस काफी किफायती रहने वाली है इस में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹18999 है इस के अलावा 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹20999 मिलने वाली है वहीं इस के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹24999 मिलेगी।
बिक्री और डिस्काउंट
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं इसे आप Amazon, Flipkart और Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है। इस पर पहले वीक में ₹1000 से 2000 का कैशबैक या EMI ऑफर मिल सकता है। इस का स्टोरेज माइक्रोएसडी से 2TB तक एक्सपैंड भी कर सकते है।
READ MORE - GOBOULT Pyro Smartwatch में स्टाइल के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन