Easemytrip Q2fy26 रिजल्ट्स आए सामने उम्मीद से बेहतर दिखी परफॉर्मेंस
Easemytrip Q2fy26 रिजल्ट सामने आ चुका है जो की कंपनी की बहुत ही अच्छी ग्रोथ और इसकी मजबूती को दिखा रहा है इसके कई एरिया में ग्रोथ देखने को मिली है इसके साथ ही यह कंपटीशन में भी बनी हुई है।
Easemytrip Q2fy26 रिजल्ट्स आए सामने उम्मीद से बेहतर दिखी परफॉर्मेंस
ईजमाईट्रिप ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे Easemytrip Q2fy26 जारी कर दिए हैं अगर इस रिजल्ट के आंकड़ों की बात करो तो यह काफी ज्यादा पॉजिटिव रिजल्ट है यह कंपनी की मजबूत स्थिति को बता रहे हैं इसके साथ ही यह ट्रेवल सेक्टर में बढ़ती हुई मांग को भी दिखा रहे हैं डिजिटल बुकिंग के चलते कंपनी ने बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाई है। इसके रिजल्ट्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
जानें कुल राजस्व में उछाल
कंपनी के कुल राजस्व में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी का कुल राजस्व इस तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 28% बढ़कर 185 करोड़ रुपये हो गया।
• यह ग्रोथ खास तौर से फ्लाइट बुकिंग्स और होटल सेगमेंट से आई है। इस के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल की बढ़ती संख्या ने इसमें बड़ा योगदान दिया।
रिजल्ट में फ्लाइट बुकिंग्स छाई
अगर इसके रिजल्ट की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा फ्लाइट के वजह से यह छाया हुआ रहा है। ईजमाईट्रिप की फ्लाइट बुकिंग्स सेगमेंट ने सबसे ज्यादा कमाई की जो कुल राजस्व का 65% हिस्सा रहा है।
• इस की तिमाही में बुकिंग्स की संख्या 22% बढ़ी है जो खासकर फेस्टिव सीजन की वजह से बड़ी है। कंपनी ने नए रूट्स और पार्टनरशिप्स से फायदा उठाया है।
होटल और हॉलिडे पैकेजेस की ग्रोथ
इसमें होटल और हॉलिडे पैकेज में भी काफी ज्यादा ग्रोथ देखी गई है जिसकी वजह से कंपनी के आए में काफी वृद्धि हुई है। होटल बुकिंग्स में 35% की बढ़ोतरी देखी गई जबकि हॉलिडे पैकेजेस से 40% ज्यादा राजस्व आया। लोग अब वैकेशन प्लानिंग पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं और ईजमाईट्रिप के डिस्काउंट ऑफर्स ने ग्राहकों को अट्रैक्ट किया।
READ MORE - Pine Labs Share Price में आए बदलाव ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वर्तमान स्थिति
EBITDA में आयेगा सुधार
इस के EBITDA में भी काफी सुधार देखा गया है। कंपनी का EBITDA इस तिमाही में 45 करोड़ रुपये रहा है जो मार्जिन को 24% तक ले गया। इस के पिछले साल यह 20% था। इस की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट कंट्रोल की वजह से यह सुधार हुआ।
नेट प्रॉफिट में दिखी ग्रोथ
इसके नेट प्रॉफिट में भी अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है। इस का नेट प्रॉफिट 32 करोड़ रुपये रहा है जो सालाना आधार पर 45% ज्यादा है। टैक्स बेनिफिट्स और कम इंटरेस्ट कॉस्ट ने इसमें मदद की। शेयरहोल्डर्स के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि EPS भी बढ़कर 1.8 रुपये हो गया है।
बैलेंस शीट भी हुआ स्ट्रांग
कंपनी की बैलेंस शीट और मजबूत हुई है इस में कैश रिजर्व 220 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस का डेट लेवल कम है जो भविष्य में एक्सपैंशन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
• इसमें कंपनी टेक्नोलॉजी अपडेट पर पूरा फोकस कर रही है और इसके साथ ही वह अपनी कंपनी की स्थिति मजबूत बनाने पर लगी हुई है जो की साफ इस रिजल्ट में देखा भी जा रहा है।
मार्केट शेयर और कॉम्पिटिशन
अगर इस कंपनी के मार्केट शेयर की बात करें तो ट्रैवल इंडस्ट्री में ईजमाईट्रिप का मार्केट शेयर 12% हो गया है। इस का कंपटीशन मेकमाईट्रिप और यात्री जैसी कंपनियों से है लेकिन लो कॉस्ट मॉडल ने कंपनी को आगे रखा हुआ है।