MUFG IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें आसानी से जानें पूरा प्रोसेस और IPO डेट्स
MUFG IPO Allotment Status आप आसानी से चेक कर सकते हैं चेक करने के बाद आप आगे की रणनीति बना सकते हैं इसकी आईपीओ की सभी डेट्स लगभग सामने आ चुकी है जिनका निवेशकों को इंतजार है।
MUFG IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें आसानी से जानें पूरा प्रोसेस और IPO डेट्स
अगर आपने हाल ही में MUFG इंडिया का IPO सब्सक्राइब किया है तो अभी आपका सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि शेयर मुझे मिले या नहीं तो आसानी से आप यह चेक कर सकते है। अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कई तरीके से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं MUFG IPO Allotment Status के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है।
MUFG IPO अलॉटमेंट डेट
MUFG IPO अलॉटमेंट डेट अभी तो कंपनी ने अपनी तरफ से ऑफीशियली तौर पर नहीं बताई है लेकिन ऐसा अंडा चला गया जा रहा है कि MUFG IPO का अलॉटमेंट 20 नवंबर 2025 के आसपास फाइनल हो सकता है।
• रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे के बाद कभी भी स्टेटस अपडेट हो जाता है वहां बता दिया जाता है।
BSE वेबसाइट से करें चेक
इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको इन्वेस्टर पर क्लिक करना होगा जहां Status of Issue Application पर क्लिक करें।
• इस के बाद Issue Type में Equity चुनें इसके Issue Name में MUFG सिलेक्ट करें जिसके बाद Application Number और PAN नंबर डालें और I am not a robot करके Search करें। आपकी पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
READ MORE - Groww Ipo Allotment Status देखें आसानी से जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और डेट्स
क्या करें शेयर अलॉट होने पर
अगर आपको शेयर मिल जाते हैं तो आपके डिमैट अकाउंट में 22 से 23 नवंबर तक यह शेर क्रेडिट कर दिए जाएंगे अगर कुछ एक्स्ट्रा पैसे करते हैं तो आपको 24 घंटे में वापस रिफंड भी मिल जाएगा। आपको लिस्टिंग से एक दिन पहले SMS और ईमेल भी आ जाएगा।
शेयर नहीं मिलने पर क्या करें
MUFG IPO में ओवरसब्सक्रिप्शन बहुत ज़्यादा होने की संभावना है। इस की रिटेल कैटेगरी में 50-60 गुना तक सब्सक्रिप्शन जा सकता है। ऐसे में लॉटरी सिस्टम से ही शेयर मिलते हैं।
• अगर आपको शेयर्स अलॉट नहीं होते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आपको आपका पूरा रिफंड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है यह प्रोसेस अब बहुत ही फास्ट होता है।
मोबाइल से करें चेक
अगर आप मोबाइल से चेक करना चाहते हैं तो Link Intime की वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है। इस के लिए बस क्रोम ब्राउज़र में डेस्कटॉप साइट मोड ऑन कर लें और इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे जो भी इनफॉरमेशन मांगी जाती है वह सभी प्रोवाइड करें और उसके बाद में सबमिट कर दे सबमिट होते ही आपको आपका स्टेटस सामने दिख जाएगा।
न करें यह गलतियां
कई बार आप स्टेटस नहीं देख पाते हैं इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं अगर आप कभी गलत आईपीओ सेलेक्ट कर लेते हैं तो भी आपका आपका स्टेटस सामने नहीं दिखेगा।
• अपना PAN नंबर सही-सही डालें क्योंकि अगर एक भी अंक गलत हुआ तो No records found दिखाएगा।
• अगर आप चेक करना चाहते हैं तो सुबह 10:00 के बाद ही चेक करें 10:00 बजे से पहले बार-बार चेक ना करें क्योंकि कई बार सर्वर हैंग हो जाता है।
READ MORE - टेनेको क्लीन एयर IPO अलॉटमेंट स्टेटस घर बैठे करें चेक जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस