Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज ने मचाया धमाल आयेगी कई साइज में

Blaupunkt SonicQ QLED TV को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है लांच होने के बाद से ही यह कस्टमर्स को बहुत पसंद आ रही है क्योंकि इसमें साउंड क्वालिटी और विजुअल्स काफी ज्यादा बेहतर दिए गए हैं।

Nov 22, 2025 - 12:29
Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज ने मचाया धमाल आयेगी कई साइज में
Flipkart Official Website

Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज ने मचाया धमाल आयेगी कई साइज में 

Blaupunkt ने इंडियन मार्केट में अपनी नई SonicQ QLED TV सीरीज लॉन्च की है जिसमें शानदार टेक्नोलॉजी और अट्रैक्टिव कीमत के साथ इस सीरीज को लांच किया गया है इसमें आपको एडवांस्ड फीचर मिलेंगे Ai टेक्नोलॉजी को भी इसमें शामिल किया गया है इसकी सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

मिलेगी QLED 4K डिस्प्ले 

SonicQ TV में आपको काफी शानदार डिस्प्ले दिया गया है इस में 4K QLED पैनल है जो 1.1 बिलियन कलर्स और HDR10+ के साथ आता है। इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है जिससे पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार रहती है। इससे आपको काफी अच्छा विजुअल ग्राफिक देखने को मिलेगा। 

MEMC और गेमिंग फीचर्स

TV में 120Hz MEMC VRR यानी वेरिएबल रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इस के अलावा इस में Auto Low Latency Mode भी देखने को मिलेगा। अगर आपको गेमिंग बहुत ज्यादा पसंद है आप गेमर है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है आप को गेमिंग और स्पोर्ट्स के दौरान स्मूद और क्लियर विजुअल्स देखने को मिलेंगे। 

मिलेगा दमदार ऑडियो

इसमें विजुअल्स के साथ-साथ आपको साउंड में भी कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस में SonicQ QLED TV सीरीज में 80W के Dolby Audio स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos और Dolby Digital Plus को सपोर्ट करते हैं जिससे घर बैठे थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।

Flipkart Official Website

मिलेगी प्रीमियम डिजाइन

इसमें आपको काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगी। इस में Airslim बेजल-लेस डिजाइन दी गई है और एलॉय स्टैंड इसका लुक काफी प्रीमियम बनाता है। यह किसी भी लिविंग रूम या बेडरूम में काफी लक्जरियस फील देगा। 

READ MORE - GOBOULT Pyro Smartwatch में स्टाइल के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन

मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स

SonicQ TVs Google TV 5.0 प्लेटफॉर्म पर चलते हैं। इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ इसमें आपको काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिसमें कई सारे चैनल है। 

Flipkart Official Website

कनेक्टिविटी और रिमोट कंट्रोल

TV में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए और यह कनेक्टिविटी काफी स्टेबल है। इस में डुअल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 दिए गए है। इस के अलावा इस में मल्टीपल HDMI व USB पोर्ट मिलते हैं। इस के रिमोट में वॉयस कमांड और डेडिकेटेड शॉर्टकट कीज मौजूद हैं जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी आसान हो जाता है।

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

SonicQ TVs में काफी अच्छा स्टोरेज दिया गया है जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहती है। इस में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिससे ऐप्स और मल्टीमीडिया स्मूदली चलते हैं।

Flipkart Official Website

लॉन्च और बिक्री

Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज को अभी हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया है इसे 19 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है। यह TV सीरीज फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है और ग्राहक इसे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।

वेरिएंट और कीमत

इस सीरीज में आपको वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे और इन सभी वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग रखी गई है क्योंकि इनके फीचर्स और साइज आपको थोड़ा फर्क देखने को मिलेगा। इस के 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत ₹32999 है और 65 इंच वाले की कीमत ₹44999 देखने को मिलेगी इस के अलावा 75 इंच की कीमत ₹65999 रखी गई है। 

READ MORE - OpenAi ने लॉन्च किया Chatgpt 5.1 मिलेंगे पहले से भी बेहतर Ai फीचर्स जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.