AQ-800EST-1A कैसियो की नई स्मार्ट वॉच जल्द आयेगी भारत में जानें फीचर्स और कीमत
AQ-800EST-1A के ग्लोबली लॉन्च करने का प्रोसेस पूरा किया जा चुका है बहुत ही जल्द यह इंडिया में दिखेगी डेली रूटीन से लगाकर प्रोफेशनल लाइफ तक यह आपको काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने वाली है।
AQ-800EST-1A कैसियो की नई स्मार्ट वॉच जल्द आयेगी भारत में जानें फीचर्स और कीमत
कैसियो ने हमेशा से ही टिकाऊ और स्टाइलिश घड़ियों के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने AQ-800EST-1A मॉडल को लॉन्च किया है। इस में आपको डिजिटल और एनालॉग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। यह घड़ी न सिर्फ समय बताती है बल्कि इसमें कोई एक्स्ट्रा फीचर्स को भी ऐड किया गया है जो आपके डेली रूटीन को काफी खास बनाएगी।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
AQ-800EST-1A की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी आपको काफी स्ट्रांग मिलेगी। AQ-800EST-1A का डिजाइन क्लासिक और मॉडर्न का शानदार कॉम्बिनेशन है। इस में स्टेनलेस स्टील का केस और रेजिन बैंड इसे मजबूत बनाते हैं। इस के अलावा डायल पर एनालॉग हाथ और डिजिटल डिस्प्ले दोनों हैं जो इसे यूनिक लुक देते हैं। इस के वजन में हल्की होने से घंटों पहनने पर भी आराम मिलता है।
डिस्प्ले और विजिबिलिटी
AQ-800EST-1A घड़ी में एलईडी बैकलाइट वाली डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है जो रात में भी साफ दिखती है। इस का एनालॉग हिस्सा हमेशा चलता रहता है जबकि डिजिटल स्क्रीन पर तारीख, अलार्म और स्टॉपवॉच जैसी जानकारी भी मिलती है। अगर आप इसे सनलाइट में देखेंगे तो भी आपके सारे फीचर्स क्लियर दिखाई देंगे। इसका डिस्प्ले काफी शानदार है।
वॉटर रेसिस्टेंस फीचर
इस घड़ी में बेहतर डिजाइन के साथ-साथ इसकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि यह लॉन्ग टर्म के लिए आप के काम आ सके। कैसियो की यह घड़ी 50 मीटर तक पानी में सेफ है। वहीं अगर Casio AQ-800EST-1A बारिश में भीगती है या स्विमिंग पूल में अगर आप तैरते हैं तो भी AQ-800EST-1A को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। डेली लाइफ रूटीन के लिए यह घड़ी बिल्कुल परफेक्ट है।
READ MORE - नया आधार ऐप हुआ लॉन्च घर बैठे डिटेल्स करें अपडेट जानें फीचर्स और यूज करने का प्रोसेस
बैटरी लाइफ और पावर
इसकी बैटरी लाइफ आपको काफी पावरफुल मिलेगी काफी लंबे समय तक चलेगी इसके लिए आपको बार-बार परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। AQ-800EST-1A में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है जो करीब 3 साल तक बिना रिप्लेसमेंट के काम करती है। जो कि काफी बेहतरीन है।
फंक्शन्स और यूटिलिटी
इसमें आपको समय के अलावा काफी सारे एक्स्ट्रा फीचर्स या फंक्शन देखने को मिलेंगे जिसमें वर्ल्ड टाइम, 5 डेली अलार्म, स्टॉपवॉच और टाइमर जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा घूमने-फिरने वालों के लिए 31 टाइम जोन सपोर्ट मिलता है। इस का ऑटो कैलेंडर 2099 तक सही तारीख दिखाता है। वहीं छोटी-मोटी जरूरतों के लिए यह मिनी कंप्यूटर की तरह काम करती है।
मिलेगी रेजिन स्ट्रैप
इसमें आपको रेजिन स्ट्रैप देखने को मिलने वाली है रेजिन स्ट्रैप स्किन पर नरम है और पसीने से चिपचिपी नहीं होती है। यह काफी एडजस्टेबल है क्लैस्प से हर कलाई पर फिट बैठती है। आप जिम करते समय या ऑफिस में कहीं भी आसानी से ऐसे पहन सकते हो और यह काफी स्टाइलिश दिखती है।
कीमत और लॉन्च डेट
अगर इसके भारत में लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताइए लेकिन बहुत ही जल्दी से भारत में लॉन्च किया जाएगा वहीं अगर इसके प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस की फीचर्स को देखते हुए काफी अफॉर्डिंग रखी गई है। भारत में AQ-800EST-1A की लॉन्च प्राइस ₹4500 से ₹5500 तक हो सकती है।
READ MORE - iQOO Neo 7 Pro में OriginOS 6 अपडेट के साथ मिलेगा नया ओर बेहतरीन एक्सपीरियंस