Dash Cam X110 लॉन्च होने के बाद छाया मार्केट में नाइट विजन जैसे कई फीचर्स शामिल

Dash Cam X110 को लांच कर दिया गया है यह काफी एडवांस लेवल के फीचर्स के साथ आया है जिसमें नाइट विजन भी आपको बहुत बेहतर मिलेगा और इसमें सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Nov 19, 2025 - 14:44
Dash Cam X110 लॉन्च होने के बाद छाया मार्केट में नाइट विजन जैसे कई फीचर्स शामिल
Garmin Dash Cam X110

Dash Cam X110 लॉन्च होने के बाद छाया मार्केट में नाइट विजन जैसे कई फीचर्स शामिल 

अगर आप कोई डैशकैम लेने का सोच रहे है तो Dash Cam X110 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह कोई नॉर्मल कैमरा नहीं है इस में आपकी गाड़ी के लिए जरूरी सभी फीचर्स दिए गए है। यह एक तरीके से सिक्योरिटी की तरह काम करेगा। इस में आपको शानदार वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताएंगे। 

Dash Cam X110

Dash Cam X110 एक प्रीमियम डुअल चैनल डैश कैमरा है जो आगे की सड़क के साथ-साथ गाड़ी के अंदर की भी 1080p फुल HD रिकॉर्डिंग करता है। इस के साथ ही कंपनी का दावा है कि ये 2025 में लॉन्च हुआ सबसे किफायती लेकिन फीचर से भरपूर डैशकैम है। 

जानें लॉन्च और कीमत

Garmin Dash Cam X110 को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है इसमें आपको दो वर्जन देखने को मिलेंगे इन दोनों की कीमत में आपको थोड़ा फर्क मिलेगा इस के सिंगल चैनल वर्जन की कीमत ₹6990 और डुअल चैनल वर्जन की कीमत ₹8990 है। 

• यह 64GB मेमोरी कार्ड के साथ कॉम्बो में ₹9990 में आयेगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न से खरीद सकते है।

Garmin Official Website

वीडियो क्वालिटी और नाइट विजन

इस के X110 में Sony Starvis सेंसर लगा है जो रात में भी बिल्कुल साफ़ नंबर प्लेट कैप्चर कर लेता है। इस में दिन में तो 170° वाइड एंगल के साथ पूरा सीन आता है और रात में IR लाइट की वजह से अंदर का कैमरा बिल्कुल क्लियर दिखाता है। 

• हर सिचुएशन में बिल्कुल साफ देखने को मिलेगा। इस में बारिश हो या धूप हो इस के वीडियो में कोई धुंधलापन नहीं आता है। 

READ MORE - iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस

पार्किंग मोड में भी ऑन

पार्किंग मॉड में गाड़ी बंद करने के बाद भी X110 एक्टिव रहता है। अगर कोई आपकी गाड़ी को टक्कर मारता है या छू कर भागता है तो ऑटोमैटिक 30 सेकंड की क्लिप सेव हो जाती है। इसके लिए हार्डवायर किट अलग से लेनी पड़ती है जिस की कीमत ₹800 के आसपास है। 

Garmin Official Website

G-सेंसर और लूप रिकॉर्डिंग

इसमें काफी एडवांस्ड लेवल के फीचर्स दिए गए हैं जिसमें शामिल है जी सेंसर फीचर। अगर अचानक ब्रेक लगे या एक्सीडेंट हो जाए तो G-सेंसर उस वीडियो को लॉक कर देता है ताकि लूप रिकॉर्डिंग में डिलीट न हो। मेमोरी फुल होने पर पुरानी वीडियो अपने आप डिलीट होती रहती है बस लॉक वाली बच जाती हैं।

WiFi और मोबाइल ऐप 

X110 में बिल्ट-इन WiFi देखने को मिलने वाला है। इसे आप अपने मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं और जो भी वीडियो आप देखना चाहे देख सकते हो और उसे डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस में ऐप से लाइव व्यू भी देख सकते हो। 

Garmin Official Website

बिल्ड क्वालिटी और परफॉर्मेंस

इस में प्लास्टिक भले ही हो लेकिन मैट फिनिश और मजबूत लगता है। सबसे बड़ी टेंशन यह होती है कि गर्मी में डैशकैम खराब हो जाते हैं लेकिन X110 में हाई टेम्परेचर कैपेसिटर यूज़ किए गए हैं। यह 75-80 डिग्री तक भी आराम से चलता है।

READ MORE - BenQ InstaShow VS25 में मिलेगा वायरलेस प्रेजेंटेशन का शानदार एक्सपीरियंस जानें प्राइस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.