2025 रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 हुई लॉन्च न्यू लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई मार्केट में

Royal Enfield Meteor 350 को लॉन्च करने के साथ यह राइडर्स में काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसके लुक के साथ इस के इंजन और इसके माइलेज में भी अच्छा खासा चेंज देखा गया है।

Sep 16, 2025 - 14:31
2025 रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 हुई लॉन्च न्यू लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई मार्केट में
Royal Enfield Official Website

2025 रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 हुई लॉन्च न्यू लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई मार्केट में 

इस बार 2025 में दमदार अंदाज में आई रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 जो काफी चर्चा में है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी पॉपुलर क्रूज़र बाइक मिटियोर 350 को 2025 अपग्रेडेड वर्ज़न में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

राइडिंग कम्फर्ट पर बड़ा जोर

Royal Enfield Meteor 350 में इस बार सीट की क्वालिटी और राइडिंग पोज़िशन को और आरामदायक बनाया गया है। नई कुशनिंग और एर्गोनोमिक डिज़ाइन की वजह से लंबी दूरी की राइड पर भी थकान कम महसूस होती है।

नए और प्रीमियम कलर ऑप्शन

2025 मिटियोर 350 में रॉयल एनफील्ड ने तीन नए कलर शेड्स शामिल किए हैं जिनमें गैलेक्सी ब्लू, स्टेल्थ ब्लैक और वाइन रेड आकर्षण का सेंटर है। इन नए रंगों की वजह से बाइक अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आती है।

Royal Enfield Official Website

इंजन और परफॉर्मेंस में पावर

Royal Enfield Meteor 350 में आपको काफी बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है क्योंकि इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है। इसमें 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसकी राइड काफ़ी स्मूद और पावरफुल लगती है।

READ MORE - रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जीएसटी में बदलाव से दाम में आई कमी , जानें वर्तमान कीमत

नए फीचर्स के साथ स्मार्ट राइड

2025 मॉडल में रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया है। इसमें अपडेटेड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बेहतर डिजिटल-एनालॉग कंसोल दिया गया है। आपकी राइडिंग और भी ज्यादा आसान होजाएगी। 

Royal Enfield Official Website

ब्रेकिंग और सेफ़्टी में सुधार

बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। बेहतर सेफ़्टी और कंट्रोल के लिए कंपनी ने ABS सिस्टम को और एडवांस्ड बनाया है। इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि आपको सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। 

सस्पेंशन में पड़ा अपग्रेड

2025 वर्ज़न में आपको इसके सस्पेंशन में काफी बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा। इस के 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रीयर शॉक्स दिए गए हैं। सस्पेंशन सेटअप को पहले से ज्यादा स्टेबल किया गया है जिससे खराब रास्तों पर भी झटके कम महसूस होंगे।

Royal Enfield Official Website

माइलेज और रेंज

कंपनी का दावा है कि 2025 मिटियोर 350 अब और बेहतर ईंधन माइलेज देती है। यह बाइक लगभग 34-35 kmpl तक का माइलेज देती है जिससे यह लंबी यात्राओं के लिए और भी बेहतर ऑप्शन बन जाती है।

आयेगी 3 वेरिएंट्स में 

अगर इसकी वेरिएंट्स की बात करें तो आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने मिटियोर 350 को तीन वेरिएंट्स - Fireball, Stellar और Supernova में लॉन्च किया है। इन तीनों ही पेरेंट्स मैं आपको अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

जानें क्या रहेगी प्राइस 

अगर आप Royal Enfield Meteor 350 को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में बताते हैं। इनकी कीमतें अलग-अलग फीचर्स और कलर ऑप्शन के आधार पर 195762 रुपये से लेकर 2.28 लाख रुपये तक जाती हैं। जो कि इसके फीचर्स को देखते हुए काफी अफॉर्डेबल है। 

READ MORE - 2025 Honda CBR1000RR-R SP दमदार अपग्रेडेड इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.