Volvo XC60 Facelift 2025 : दमदार डिजाइन, हाइब्रिड इंजन और फीचर्स के साथ की भारत में एंट्री
Volvo XC60 Facelift 2025 को लांच कर दिया गया है इसमें आपको लग्जरियस एंटीरियर देखने को मिलेगा। इसके बाहरी लुक को भी काफी चेंज किया गया है। इसमें हाइब्रिड तकनीक का यूज हुआ है।

Volvo XC60 Facelift 2025 : दमदार डिजाइन, हाइब्रिड इंजन और फीचर्स के साथ की भारत में एंट्री
कंपनी ने Volvo XC60 Facelift को 1 अगस्त 2025 को लांच कर दिया है लॉन्च करने के साथ इसके सारे दमदार फीचर्स सामने आ चुके हैं इसका लुक भी दिखने में काफी ज्यादा स्टनिंग लग रहा है इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।
नया एक्सटीरियर डिज़ाइन
Volvo XC60 का 2025 फेसलिफ्ट मॉडल अब और भी आकर्षक रूप में सामने आया है। कार के एक्सटीरियर में नए LED हेडलैम्प्स, शार्प डे-टाइम रनिंग लाइट्स और रीडिज़ाइन फ्रंट ग्रिल भी दी गई है। इसके साथ ही रियर व्यू में भी टेल लैंप्स देखने को मिलने वाला है जो इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं। इस में नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए है।
इंटीरियर में लग्ज़री लुक
XC60 फेसलिफ्ट का केबिन अब और भी प्रीमियम और टेक फ्रेंडली हो गया है। इसमें आपको टच स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसका साइज 9 इंच है इस में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Google-बेस्ड सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है। इसके साथ Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट भी मिलता है।
मिलेंगे डिजिटल फीचर्स
आपको बताएं दे कि Volvo XC60 Facelift में आपको कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की काफी एडवांस लेवल के हैं इसमें आपको वॉइस असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो कि इसके इंटीरियर को मॉडर्न और स्मार्ट बनाते हैं।
हाइब्रिड पावर के साथ दमदार ड्राइव
Volvo XC60 फेसलिफ्ट में भारत में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। यह इंजन लगभग 250hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
• इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और AWD सिस्टम भी मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के चलते ये कार ज्यादा इंजन capacity के साथ आने वाली है। यह आपको और भी स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देती है।
सेफ्टी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी
Volvo अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए मशहूर है, और XC60 इसका सटीक उदाहरण है। इसमें आपको पायलट एसिस्ट और इसके साथ ही ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन , एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल देखने को मिलेगा इसके साथ इसमें आपको सेफ्टी भी दी गई है।
• जिसमें आपको एयरबैग दिए जाएंगे इसमें टोटल 7 एयरबैग आपको देखने को मिलेंगे। Volvo का ADAS अब और भी रिफाइन्ड हो गया है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUVs में से एक बनाता है।
लॉन्च डेट और ऑनलाइन बुकिंग
Volvo XC60 facelift को 1 अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च की गई है लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस भी रिवील कर दिए हैं इसके साथ ही आपको बता दे कि अगर आप इसे ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो इसकी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
भारत में कीमत
Volvo XC60 facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹72 लाख रखी गई है। यह केवल एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है आपको इसमें ज्यादा वेरिएंट्स देखने को नहीं मिलेंगे। यह टॉप-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध है जो फुली-लोडेड फीचर्स के साथ आता है।
अगर आपको Volvo XC60 Facelift से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।