भारत में Vivo X200 FE वाइड स्क्रीन और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , प्री बुकिंग हुई शुरू
Vivo X200 FE को लॉन्च कर दिया गया है जिस में 50MP camera , Hd display , पावरफुल बैटरी , पानी ओर धूल से सुरक्षा , Ai फीचर्स जैसी कई क्वालिटी शामिल है।

भारत में Vivo X200 FE वाइड स्क्रीन और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च , प्री बुकिंग हुई शुरू
Vivo X200 FE वीवो कंपनी ने अपना वो 200 एफ को लांच कर दिया है। इसके साथ इसकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। इसकी सभी फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। Vivo X200 FE से जुड़ी जानकारी डिटेल में आपको इस पोस्ट में बताते हैं।
मिलेगा स्मूथ डिसप्ले
Vivo X200 FE की डिस्प्ले की बात करें तो इसकी बॉडी कॉम्पैक्ट है। यह काफी कंफर्ट फील होगा। इसके साथ ही इसका डिस्प्ले एरिया 16.04 सेमी है। इसकी विथ जो है वह काफी स्लिम है जो की 71.76 एमएम की है।इसका वेट 186 ग्राम और इसकी थिकनेस 7.99mm की है।
अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग बैटरी
इसमें आपको बैटरी ₹6500 mAh की देखने को मिलेगी जो की थर्ड जनरेशन सिलिकॉन और एनोड टेक्नोलॉजी वाली है। इसके साथ ही इसमें -20 डिग्री तक का लोट टेंपरेचर रेजिस्टेंस भी आपको बैटरी में देखने को मिलेगा। वहीं अगर बात करें। इसके फ्लैश चार्ज की तो 90 वाट का आपको मिलेगा।
आया 3 कलर में सामने
अगर इस के कलर की बात करें तो आपको इसमें तीन स्टाइलिश कलर देखने को मिलेंगे। जिन में पहला फ्रॉस्ट ब्लू है , दूसरा लक्ष्य ग्रे है और तीसरा अंबर येलो है।
रेजिस्टेंस डिसप्ले
इसमें आपको 5000 nits का लोकल पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 1.5K का रेजोल्यूशन आपको मिलने वाला है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 460 है।
मिलेगी बाहरी ओर आंतरिक सुरक्षा
इसमें आपको ip68 और ip69 पप्रोटेक्शन देखने को मिलेगा जिससे आपके मोबाइल धूल और वाटर से रेजिस्टेंस रहेगा इसमें होने वाली बरसात से 12 hour तक प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही वेट कंडीशंस में भी आपका मोबाइल खराब नहीं होगा तो आप इसको बिना किसी टेंशन के उपयोग में ले सकते हैं।
स्मार्ट आई प्रोटेक्शन मॉड के साथ
इस इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपकी आइस का प्रोटेक्शन हो सके। इसमें आपको स्मार्ट आई प्रोटक्शन मोड 2.0 देखने को मिलेगा। आप इसमें नाइट के अकॉर्डिंग अपनी लाइट को डम भी कर सकते हैं ताकि आपकी रिलैक्स फील हो।
Vivo X200 FE camera
अगर Vivo X200 FE के कैमरा की बात करें तो आपको इसमें बैक साइड में तीन कैमरा देखने को मिलेंगे जिनमें से दो कैमरा 50 एमपी के है। वहीं इसमें जो तीसरा कैमरा है, वह अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है जो की 8 एमपी का आपको देखने को मिलेगा।
चिपसेट और डाइमेंसिटी
अगर इसके चिपसेट की बात करें तो आपको ₹9300 प्लस फ्लैगशिप चिपसेट मिलेगा। यह SGS ट्रिपल प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट के साथ आएगा। इसके साथ ही मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप रेजिस्टेंस भी आपको इसमें देखने को मिलने वाला है।
Vivo X200 FE की कीमत
अगर Vivo X200 FE Price की बात करें तो Vivo X200 FE को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहले वेरिएंट 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत ₹54999 है। वही दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512 स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत ₹59999 है।
अगर आप Vivo X200 FE स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको इसमें खरीदने के साथ ही एक्सचेंज का ऑफर भी देखने को मिलेगा जिस पर आपको अलग बेनिफिट मिलेगा।
अगर आपको Vivo X200 FE से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें। इसके साथ आप अपना कमेंट करके भी अपने सुझाव बता सकते हैं।