आज से Gemini गूगल टीवी में होगा शुरू अब आप बना सकते है अपनी टीवी को पर्सनलाइज्ड

Gemini Google Tv में आज से अवेलेबल हो जाएगी जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगी। इसके साथ ही यह आपके एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर भी ले जाएगी।

Sep 23, 2025 - 18:20
आज से Gemini गूगल टीवी में होगा शुरू अब आप बना सकते है अपनी टीवी को पर्सनलाइज्ड
Gemini Google Official

आज से Gemini गूगल टीवी में होगा शुरू अब आप बना सकते है अपनी टीवी को पर्सनलाइज्ड 

आज 23 सितंबर 2025 से गूगल का स्मार्ट AI असिस्टेंट Gemini गूगल टीवी पर कदम रख रहा है। यह बदलाव आपके एंटरटेनमेंट को आसान बनाएगा। आपके टीवी में पुराने गूगल असिस्टेंट की जगह लेते हुए Gemini प्राकृतिक भाषा में बातचीत करने की कैपेसिटी लाता है जो 300 मिलियन से ज्यादा डिवाइसेज को प्रभावित करेगा। Gemini Google Tv से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Gemini Google Tv

Gemini गूगल टीवी को और भी इंटरेस्टिंग बना देगा। जो सिर्फ कमांड्स नहीं सुनता बल्कि समझता भी है। आप टीवी से बात कर सकते हैं जैसे किसी दोस्त से और यह तुरंत जवाब देगा। यह फीचर टीवी को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देगा। जहां मनोरंजन से लेकर रोजमर्रा की मदद तक सब कुछ संभव हो जाएगा। 

The News Tv India Official

आज से शुरू हो रहा रोलआउट

23 सितंबर 2025 से Gemini का सफर टीसीएल के क्यूएम9के सीरीज टीवी से शुरू हो रहा है। ये हाई-एंड मॉडल्स न सिर्फ शानदार पिक्चर क्वालिटी देते हैं बल्कि Geminiके साथ प्रेजेंस सेंसिंग फीचर भी लाते हैं जो कमरे में आपकी मौजूदगी महसूस कर स्क्रीन ऑन कर देगा। अगर आपके पास ये टीवी है तो आज ही अपडेट चेक करें यह शुरुआती यूजर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।

आने वाले महीनों में और डिवाइसेज शामिल 

इस साल के अंत तक जीमिनी गूगल टीवी स्ट्रिमर, वॉलमार्ट का ओएनएन 4के प्रो जैसे कई टीवी मॉडल्स में शामिल हो जाएगा। टीसीएल के क्यूएम7के, क्यूएम8के और एक्स11के सीरीज भी लिस्ट में हैं। 

READ MORE - XMG CORE 15 गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च कंपैक्ट डिजाइन और शानदार प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन

टीवी से करें बातचीत 

Gemini की सबसे बड़ी ताकत है फ्री-फ्लोइंग कन्वर्सेशन। आप कह सकते हैं पिछले सीजन का सारांश दो स्ट्रेंजर थिंग्स का और यह तुरंत उसका सारांश समझा देगा। यह फीचर टीवी को बोरिंग स्क्रीन से इंटरैक्टिव पार्टनर बना देता है जहां हर सवाल का जवाब आसानी से मिलता है।

The News Tv India Official

मनोरंजन को पर्सनलाइज्ड बनाएं 

Gemini मनोरंजन को आप से जोड़ता है। आप इस से ट्रेंडिंग शोज की रिव्यूजमंगवा सकते हैं। फैमिली के अलग-अलग इंटरेस्ट्स को बैलेंस करने में मदद करेगा जैसे बच्चों के लिए एज-अप्रोप्रिएट एक्शन मूवीज ढूंढना। इससे वीकेंड मूवी नाइट्स ज्यादा मजेदार हो जाएंगी।

The News Tv India Official

शिक्षा और सीखने का नया मीडियम 

टीवी अब सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं लर्निंग हब भी बनेगा। बच्चे सोलर सिस्टम के बारे में पूछें तो Gemini सरल भाषा में समझाएगा और रिलेटेड यूट्यूब वीडियोज सुझाएगा। होमवर्क आइडियाज या स्किल्स सीखने जैसे कुकिंग टिप्स के लिए भी यह परफेक्ट है।  

हिंदी सहित मिलेगी कई भाषा 

भारत के यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि Gemini हिंदी में बातचीत सपोर्ट करता है इसके साथ ही बंगाली, गुजराती, कन्नड़ जैसी आठ और भाषाओं में भी यह बातचीत करेगा। गूगल फॉर इंडिया 2024 में लॉन्च हुए जेमिनी लाइव फीचर की वजह से अब टीवी पर हिंदी कॉमेडी मूवी बताओ कहने पर जवाब हिंदी में मिलेगा। 

कैसे करें जीमिनी का यूज

इसे यूज करना बेहद आसान है इसके लिए हे गूगल कहें या रिमोट पर माइक बटन दबाएं। इसके लिए एंड्रॉइड 14 या इससे ऊपर का वर्जन जरूरी है। 18 प्लस यूजर्स चुनिंदा देशों में एक्सेस कर सकेंगे। अगर रिस्पॉन्स एक्यूरेट न लगे तो क्रॉस-चेक करें क्योंकि AI कभी-कभी चूक जाता है।

READ MORE - कोडक मैट्रिक्स QLED टीवी सीरीज ने भारतीय मार्केट में मचाई धूम जानें फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.