Redmi K90 Pro Max में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा Boss साउंड सिस्टम जानें कीमत

Redmi K90 Pro Max को लांच किया जा चुका है इसमें आपको काफी नए फीचर्स मिलेंगे जो कि इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं इसमें बॉस का साउंड क्वालिटी सिस्टम और प्रीमियम लुक शानदार दिया गया है।

Oct 23, 2025 - 19:03
Redmi K90 Pro Max में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा Boss साउंड सिस्टम जानें कीमत
Redmi Official website

Redmi K90 Pro Max में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा Boss साउंड सिस्टम जानें कीमत

Redmi K90 Pro Max को 23 अक्टूबर 2025 के दिन चीन में लॉन्च किया जा चुका है बहुत ही जल्दी भारत में भी आने वाला है इसमें आपको बेहतर साउंड सिस्टम के साथ साथ काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसका लुक भी काफी डिफरेंट और यूनिक रखा गया है इससे जुड़े सभी फीचर्स आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

लॉन्च डिटेल्स और बिक्री

रेडमी K90 प्रो मैक्स को चीन में 23 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया गया है। यह फोन रेडमी K90 सीरीज का टॉप मॉडल है जो स्टैंडर्ड K90 के साथ डेब्यू कर रहा है। इसके लांच होने के बाद इसे बाकी कंट्री में भी अवेलेबल कराया जाएगा और बहुत ही जल्द इसे इंडिया में भी अवेलेबल कराया जाएगा। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

इस फोन का डिजाइन प्रीमियम लगने वाला है जिसमें अल्ट्रा-थिन बेजल्स और राउंडेड कॉर्नर्स हैं। इस के बैक पैनल पर बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया हैं। यह UV रेजिस्टेंट और डर्ट-प्रूफ है। इस में मेटल फ्रेम के साथ IP68/69 रेटिंग इसे वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाती है। डेली यूज के हिसाब से काफी अच्छा मोबाइल है। 

Social Media : Instagram

मिलेगी शानदार डिस्प्ले 

रेडमी K90 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजोल्यूशन के साथ आने वाला है। इस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट की मिल सकती है। इस में DC डिमिंग फुल ब्राइटनेस रेंज में काम करता है। इसमें आपकी आइस का भी ध्यान रखा गया है जिस में प्रोटेक्शन 3.0 फीचर से आंखों को कम स्ट्रेस होता है।  

READ MORE - Wi-Fi 8 Testing हुई शुरू नई पीढ़ी की वायरलेस तकनीक देगी स्टेबल और शानदार कनेक्शन

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

Redmi K90 Pro Max में आपको बेहतर प्रोसेसर की वजह से अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है इस में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है जो क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर है। 

• इसके साथ ही इसमें सबसे बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर ओवरहीटिंग को कंट्रोल में रखेगा। इस मोबाइल में आप आसानी से मल्टी टास्किंग वर्क कर सकते हैं।  

Social Media : Instagram

तगड़ा कैमरा सिस्टम 

अगर आप पिक लेने की शौकीन है तो यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है इसमें आपकी पिक की क्वालिटी काफी अच्छी रहने वाली है 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ पहली बार पेरिस्कोप टेलीफोटो OIS के साथ आने वाला है। इस का फ्रंट कैमरा 32MP का हो सकता है। 

बैटरी और चार्जिंग स्पीड

Redmi K90 Pro Max का सबसे बढ़िया फीचर है इसकी बैटरी लाइफ जो की काफी लॉन्ग चलेगी। इस में 7560mAh की दमदार बैटरी है जो रेडमी का अब तक का सबसे बड़ा साइज है। 

• इसके साथ यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। 50W वायरलेस और 22.5W रिवर्स चार्जिंग भी है।  

Social Media : Instagram

ऑडियो और साउंड क्वालिटी

इसके साउंड में आपको किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि साउंड में Bose के साथ पार्टनरशिप की गई हैं। इस में Dolby Atmos सपोर्ट से सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। इस की कॉल क्वालिटी भी क्रिस्टल क्लियर रहेगी। 

सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स

इस में आपको।Android 16 सॉफ्टवेयर मिलेगा जो HyperOS 2.0 रन करेगा जो स्मूथ और कस्टमाइजेबल है। इसके साथ ही इस में आपको एक से बढ़कर एक AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे और इसमें प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 

जानें क्या रहेगी कीमत 

अगर Redmi K90 Pro Max की कीमत की बात करें तो चीन में बेस वेरिएंट की कीमत करीब 45000 रुपये से शुरू हो सकती है। 12GB RAM/256GB स्टोरेज वाला मॉडल 50000 रुपये के आसपास आएगा। इंडिया में इसकी कीमत में थोड़ा उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। 

READ MORE - Deepseek ने DeepSeek OCR किया लॉन्च मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.