OpenAi ने लॉन्च किया ChatGPT Atlas Web Browser करेगा स्मार्ट अस्सिटेंट की तरह काम
ChatGPT Atlas Web Browser लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको सिर्फ ब्राउज़र वाले फीचर्स नहीं मिलेंगे बल्कि आपको ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे जो आप के सर्च को और भी ज्यादा आसान और इजी बनाएंगे।
OpenAi ने लॉन्च किया ChatGPT Atlas Web Browser करेगा स्मार्ट अस्सिटेंट की तरह काम
ChatGPT Atlas Web Browser को अभी 21 अक्टूबर 2025 को लांच किया गया है इसमें आपको ब्राउज़र वाले सभी फीचर्स मिलेंगे लेकिन इसके अलावा यह आपकी एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी काम करेगा जो इसे बाकी ब्राउज़र से अलग बनाता है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताते हैं।
एआई बेस्ड ब्राउज़र
Atlas Browser बाकी जैसे ब्राउज़र हम यूज करते हैं उनसे काफी अलग है। यहां सर्च बॉक्स की जगह एक चैट इंटरफेस मिलता है जहां आप नॉर्मल लैंग्वेट में कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। ब्राउज़र आपके लिए तुरंत इससे रिलेटेड वेब डेटा खोजकर उसकी पूरी डिटेल्स तैयार कर देता है। आपको एक ही जगह पर काफी सारी जानकारी मिल जाएगी।
ChatGPT इंटीग्रेशन
Atlas ब्राउज़र में आपको बाकी ब्राउज़र से काफी अलग मिलने वाला है इस ब्राउजर में ChatGPT का गहरा इंटीग्रेशन है। इसका मतलब है कि ब्राउज़र सीधे ChatGPT सर्वर से जुड़कर रियल टाइम में जवाब देता है। यह फीचर वेब रीडिंग, नोट्स बनाने और रिसर्च कार्यों में बहुत जरूरी साबित होता है।
यूज़र इंटरफेस और डिज़ाइन
इस ब्राउजर में आपको यूजर इंटरफेस बहुत ही ज्यादा अच्छा मिलने वाला है। ब्राउज़र का इंटरफेस साफ-सुथरा, बिना विज्ञापनों के और यूज करने में आसान है। इसमें मिनिमल डिज़ाइन के साथ एआई चैट टैब, पर्सनल फीड और “Ask Atlas” जैसे काफी खास ऑप्शन दिखाई देंगे है जो इंटरैक्शन को सरल बनाते है।
रियल-टाइम सर्च फैसिलिटी
ChatGPT Atlas Browser की सबसे बड़ी खासियत इसका रियल टाइम वेब एक्सेस है। किसी टॉपिक पर सर्च करने पर यह सीधे इंटरनेट से जानकारी लाकर आपको देता है और यह आपको छोटी-छोटी हिस्सों में जानकारी देता है जिससे आप को सभी जानकारी एक जगह और सटीक मिल जाती है।
READ MORE - Nothing OS 4.0 बनाएगा यूजर इंटरफेस को और भी खास मिलेगा क्लियर व अट्रैक्टिव इंटरफेस
मल्टीटास्किंग और नोट्स सपोर्ट
यह ब्राउज़र सिर्फ सर्च करने का काम नहीं करता है यह एक साथ मल्टीटास्किंग वर्क करता है इसीलिए यह ज्यादा खास हो रहा है। यह एक साथ कई टैब हैंडल करने के साथ-साथ चैट हिस्ट्री और नोट्स सेव करने की फैसिलिटी देता है।
• यह स्टूडेंट , रिसर्चर और कंटेंट राइटर के लिए यह फीचर बहुत यूजफुल है। आप चैट में पूछे गए सवालों का डेटा बाद में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। जिससे लंबे समय तक है जब भी आपको यह जानकारी देखनी हो तो आप इसे देख सकते हैं।
प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर्स
Atlas Browser में यूज़र प्राइवेसी को ऊपर रखा गया है। इसमें ट्रैकर ब्लॉकिंग, कूकी कंट्रोल और सेफ HTTPS कनेक्शन जैसी सुविधाएँ बिल्ट-इन दी गई हैं।
• इस के अलावा AI क्वेरीज़ भी प्राइवेसी-फ्रेंडली मोड में ही सेव होती हैं। इसमें आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है आपको इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
एक्सटेंशन और कस्टमाइजेशन
इसमें आपको एक्सटेंशन भी देखने को मिल जाएंगे और आप अपने हिसाब से इसमें कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं। ब्राउज़र में Chrome या Edge की तरह एक्सटेंशन सपोर्ट मौजूद है।
• इस में यूज़र अपनी जरूरत के हिसाब से Productivity, Writing, या Translation एक्सटेंशन्स जोड़ सकते हैं। इस के साथ ही थीम और लेआउट को भी कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
मोबाइल वर्ज़न और कम्पैटिबिलिटी
ChatGPT Atlas अब Windows, macOS और Android डिवाइस पर अवेलेबल है। इसका मोबाइल वर्ज़न हल्का है और ChatGPT चैट सेक्शन के साथ तेज़ी से काम करता है।
READ MORE - Wi-Fi 8 Testing हुई शुरू नई पीढ़ी की वायरलेस तकनीक देगी स्टेबल और शानदार कनेक्शन