ANC के साथ नया हाई-रेंज Kali Audio HP‑1 हेडफोन हुआ लॉन्च , जाने कीमत
इसमें कई एडीशनल फीचर्स को ऐड किया गया है जो इससे बाकी हेडफोन से अलग बनाते हैं। Kali Audio HP‑1 में आपको तीन मोड मिलने वाले हैं जिसे आप कभी भी स्विच कर सकते हैं इसे कैरी करना भी बहुत आसान है।

ANC के साथ नया हाई-रेंज Kali Audio HP‑1 हेडफोन हुआ लॉन्च , जाने कीमत
Kali Audio HP‑1 को लांच कर दिया गया है इसमें आपको तीन मोड देखने को मिलेंगे इसके साथ ही इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी दिया गया है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है।
जानें बाहरी लुक
इसका डिज़ाइन साफ-सुथरा और फंक्शनल है, जिसमें मोटा वेगन लैदर हेडबैंड और रिप्लेसेबल Vegan लैदर ईयरकप्स हैं, जो इसे प्रीमियम फील देते हैं। हेडफ़ोन का वज़न केवल 150 - 180 ग्राम है, जिससे इसे लंबे समय तक पहनना आरामदायक है। इसके रोटेटिंग ईयरकप्स है इसे आप आराम से कैरी कर सकते है।
मिलेंगे 3 मोड
इसमें आपको 3 मोड देखने को मिलेंगे यह तीनों मोड ही इसे बाकी हेडफोन से अलग बनाते है।
• Studio Mode
इसमें आपको स्टूडियो मोड देखने को मिलेगा जिसमें आपको साफ और बहुत ही सटीक आवाज आएगी इसके साथ ही इसमें प्रो रिकॉर्डिंग का फीचर भी आपको देखने को मिलने वाला है।
• Bass‑Heavy Mode
इसके अलावा इसमें तो दूसरा मोड है वहां हैवी मोड है इसमें आप हिप हॉप म्यूजिक सुन सकते हैं आपको काफी अच्छा बूस्ट इसमें देखने को मिलेगा।
• Consumer Mode
इसमें आपको कंज्यूमर मोड भी देखने को मिलेगा जो कि नॉर्मल बाकी हेडफोन में भी आपको देखने को मिल जाता है इसमें आपको वॉइस बहुत ही अच्छी आएगी।
फ्रीक्वेंसी और कनेक्टिविटी फीचर
Kali Audio HP‑1 की अगर फ्रीक्वेंसी रेंज की बात करे तो 18 Hz – 22 kHz रहेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको वायर्ड जैक देखने को मिलेगा इस में आपको 3.5mm का जैक मिलेगा। इसके साथ ही इस में आपको Bluetooth का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
मिलेगा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन
अब आसपास की नॉइस के वजह से आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है इस हेडफोन में आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप आउटर नॉइस को कैंसिल कर सकते हैं आपको बहुत ही क्लियर आवाज सुनने को मिलेगी।।
बैटरी प्लेबैक टाइम
आपको बता दे कि Kali Audio HP‑1 की बैटरी भी काफी लंबी चलेगी आपको बार-बार चार्जिंग के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा इसमें लगभग 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम आपको मिलेगा इसके साथ ही यूएसबी सी चार्जिंग के साथ यह हेडफोन आपको मिलने वाला है।
मिलेंगे कई फायदे
• इसमें आप बहुत ही आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं ईयर कब पर आपको एक बटन मिलेगा जिससे आप मोड स्विच कर सकते हैं इसके अलावा आप वॉल्यूम और प्लेबैक पर भी कंट्रोल कर सकता है।
• इसमें आपको Veegan लेदर हेडबैंड और रिप्लेसमेंट पेट्स मिलने वाले हैं जिसकी वजह से आप इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
• अगर आप यात्रा में इसे ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जिपर वाला एक कैसे मिलेगा जिससे आप इसे सुरक्षित रूप से ले जा सकते हैं।
बाकी प्रोडक्ट से है अलग
इसमें आपको तीन तरह के मोड मिलने वाले हैं जिन्हें आप कभी भी स्विच कर सकते हैं यह फीचर इसे बाकी हेडफोन से काफी अलग बनाते हैं।
• अगर आपको प्रोफेशनल काम कर रहे हैं या फिर कैजुअल काम कर रहे हैं हर तरह के उपयोग में यह डिवाइस काम आएगी।
• आपको इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसमें लो-लेटेंसी वायर्ड मोड और आरामदेह ब्लूटूथ मिलेगा।
लॉन्च डेट
अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कैसे 31 जुलाई 2025 को लांच कर दिया गया है।
जाने क्या रहेगी प्राइस
Kali Audio HP-1 हेडफ़ोन की कीमत $199 / £199 / €199 है और अगर हम इंडियन रुपीस में बात करें तो यह लगभग ₹16,700 INR है।