नैनो बनाना प्रो हुआ लॉन्च मिलेंगे पहले से कई एडवांस्ड फीचर्स जानें इसके यूजेस
Nano Banana Pro लांच होने के बाद काफी चर्चा में है क्योंकि इसे काफी पावरफुल बनाया गया है और कई टूल्स को इसमें शामिल किया गया है जो की प्रोफेशनल यूजर्स के लिए भी काफी यूजफुल रहने वाला है।
नैनो बनाना प्रो हुआ लॉन्च मिलेंगे पहले से कई एडवांस्ड फीचर्स जानें इसके यूजेस
Nano Banana Pro को अभी हाल ही में कंपनी के द्वारा लांच किया गया है यह अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल कहा जा सकता है क्योंकि इसमें आप काफी सारे प्रोजेक्ट्स कंप्लीट कर सकते हैं इसके अलावा भी इसके काफी सारे यूज हैं जो आपके डेली रूटीन में बहुत ही ज्यादा काम आएंगे इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
जानें लॉन्च डेट और कीमत
नैनो बनाना प्रो को नवंबर 2025 में ऑफिशल तौर पर लॉन्च किया गया। कंपनी ने इसे पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल करा दिया था और अब ये Amazon और Ai बनाना की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहा है। इसकी कीमत लगभग 35-45 डॉलर यानी लगभग 3000-3800 रुपए रखी गई है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इसकी प्रोसेसर की वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी शानदार आपको मिलेगी आपको ज्यादा वेट करने की जरूरत इसमें नहीं पड़ेगी। इसमें ऑलविनर H618 क्वाड-कोर ARM Cortex-A53 प्रोसेसर लगा है जो 1.5 GHz तक की स्पीड देता है।
• इस के साथ ही Mali-G31 MP2 GPU भी दिया गया है। यह पुराने बनाना पीआई M2 प्रो की तुलना में ये लगभग 2.5 गुना तेज़ है। यह मल्टीटास्किंग आसानी से कर लेती है।
रैम और स्टोरेज ऑप्शन
यह दो वर्जन अवेलेबल हैं जिस में 2GB LPDDR4 रैम + 16GB eMMC और 4GB रैम + 64GB eMMC शामिल है। इन दोनों में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी है तो स्टोरेज की कोई कमी नहीं रहती है। इस में ज्यादातर यूज़र्स 4GB वाला वर्जन ही ले रहे हैं क्योंकि आजकल Docker, Home Assistant जैसे सॉफ्टवेयर के लिए ज्यादा रैम काम आती है।
READ MORE - OPPO Reno15 जल्द होगा भारत में लॉन्च आएगा सिक्योरिटी अपडेट पॉलिसी के साथ
मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी फीचर
इसमें आपको कनेक्टिविटी फीचर काफी शानदार मिलेगा आप इसे इसकी सबसे बड़ी खासियत भी कह सकते हैं। इस में दो 2.5Gbps गीगाबिट ईथरनेट पोर्ट मिलने वाला है।
• इस में अलग अलग हाई-स्पीड नेटवर्क पोर्ट एक साथ मिलने वाला है। इसके अलावा Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 भी दिया गया है।
वीडियो आउटपुट और डिस्प्ले
इस में HDMI 2.0 पोर्ट से 4K@60fps वीडियो आउटपुट मिलता है। इस के साथ ही MIPI DSI डिस्प्ले कनेक्टर और MIPI CSI कैमरा कनेक्टर भी हैं।
• इसका मतलब साफ है कि आप इसमें आराम से टच स्क्रीन लगा सकते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आप कैमरा भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस में स्मार्ट मिरर, डिजिटल साइनेज या होम ऑटोमेशन डिस्प्ले आसानी से बना सकते हैं।
पावर और कूलिंग
इस में 5V 3A टाइप-C पावर इनपुट दिया गया है। यह इतना पावरफुल बोर्ड होने के बावजूद यह सिर्फ 4-6 वाट ही खाता है। इस के बॉक्स में छोटा हीटसिंक आता है पर हैवी लोड में एक छोटा सा फैन लगाना काफी ज्यादा बेहतर रहेगा।
रहेगा काफी यूजफुल
यह आपके लिए काफी ज्यादा यूजफुल रहने वाला है इस में होम सर्वर और NAS दो 2.5G पोर्ट की वजह से बहुत तेज़ ट्रांसफर करेगा। इस में सॉफ्ट राउटर और VPN सर्वर भी मिलेगा इसके अलावा होम असिस्टेंट स्मार्ट होम हब और 4K मीडिया सर्वर है कई फीचर्स मिलेंगे।
READ MORE - Itel A90 Limited Edition हुआ लॉन्च किफायती कीमत में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज