iOS 26 की लॉन्च डेट आई सामने लिक्विड ग्लास फीचर्स के साथ अब मिलेंगे कई नए एक्सपीरियंस

iOS 26 को एप्पल कंपनी के द्वारा इंडिया में 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद आपके मोबाइल के फीचर्स और भी अच्छे से काम करेंगे। इसमें आपको लिक्विड ग्लास का फीचर्स मिलेगा।

Sep 10, 2025 - 22:15
iOS 26 की लॉन्च डेट आई सामने लिक्विड ग्लास फीचर्स के साथ अब मिलेंगे कई नए एक्सपीरियंस
Apple Official Website

iOS 26 की लॉन्च डेट आई सामने लिक्विड ग्लास फीचर्स के साथ अब मिलेंगे कई नए एक्सपीरियंस 

iOS 26 ऐपल का सबसे ताजा अपडेट है जो आइफोन यूजर्स के लिए शानदार होने वाला है। यह वर्जन साल 2025 के सितंबर में रिलीज हो रहा है और इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ नया लगेगा। iOS 26 India में रिलीज डेट 16 सितंबर 2025 है। अपने पुराने iOS वर्जन्स की तरह यह अपडेट फ्री होगा और आपके डेली लाइफ को ओर अच्छा बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

मिलेगी लिक्विड ग्लास डिजाइन

iOS 26 का सबसे बड़ा बदलाव इसका नया डिजाइन है जिसे लिक्विड ग्लास कहा जा रहा है। यह ट्रांसलूसेंट इफेक्ट्स के साथ आता है जो स्क्रीन को ग्लास जैसा फील देता है। 

• होम स्क्रीन पर आइकॉन्स अब ज्यादा डायनामिक लगेंगे और लॉक स्क्रीन पर 3D इफेक्ट्स से वॉलपेपर और भी बेहतर हो जाएगा। जब आप फोन को मूव करेंगे तो सब कुछ पॉप आउट होता दिखेगा। 

एप्पल इंटेलिजेंस का नया लेवल

एप्पल इंटेलिजेंस iOS 26 का मेन है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और पावरफुल बनाता है। यह फीचर आपके फोन को आपकी आदतों को समझने देता है जैसे कि मैसेजेस में ऑटो सजेशन या स्मार्ट सर्च वाले फीचर्स। सिरी अब ज्यादा नैचुरल लगेगी स्क्रीन पर क्या चल रहा है उसे देखकर जवाब देगी। 

Apple Official Website

मैसेजेस ऐप को किया रीडिजाइन 

iOS 26 में मैसेजेस ऐप को पूरी तरह रीडिजाइन किया गया है। अब ग्रुप चैट्स में बैकग्राउंड्स ऐड कर सकते हैं पोल्स क्रिएट कर वोटिंग ले सकते हैं।

• टेपबैक रिएक्शन्स ज्यादा एक्सप्रेसिव होंगी और अनवांटेड कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए स्मार्ट फिल्टर्स हैं। यह अपडेट दोस्तों और फैमिली से कनेक्ट रहने को आसान बनाता है। 

 

Apple Official Website

कॉलिंग में आएगी में आएगी सुविधा 

फोन ऐप अब ज्यादा प्रोफेशनल लगेगा। वॉइस मेल समरी फीचर से मिस्ड कॉल्स का क्विक ओवरव्यू मिलेगा होल्ड असिस्ट से वेटिंग टाइम में फोन खुद हैंडल करेगा।

• लाइव ट्रांसलेशन से विदेशी कॉल्स आसान हो जाएंगी। यह सब मिलकर कॉलिंग को स्ट्रेस-फ्री बनाता है जैसे कि पर्सनल असिस्टेंट हो। खासकर बिजनेस यूजर्स के लिए यह गेम-चेंजर साबित होगा।

READ MORE - मूनड्रॉप ने अपने स्टाइलिश स्पेस ट्रैवल 2 Ultra TWS ईयरबड्स किए लॉन्च , जानें क्या रहेगी कीमत

मिलेंगे कई ऑर्गेनाइज्ड गेम्स 

iOS 26 के साथ एक नया ऐप आ रहा है जो गेम्स से जुड़ा है। यह सभी गेम्स को एक जगह लाता है जहां आप फ्रेंड्स के गेम्स देख सकते हैं चैलेंजेस जॉइन कर सकते हैं।

• टेलर्ड रेकमेंडेशन्स से नए गेम्स डिस्कवर करना आसान होगा। अगर आप गेमर हैं, तो यह ऐप आपकी लाइब्रेरी को ऑर्गनाइज्ड रखेगा और सोशल गेमिंग को बूस्ट देगा।

Apple Official Website

फोटोज ऐप किया रीडिजाइन 

फोटोज ऐप को रीडिजाइन किया गया है ताकि मैमोरीज ढूंढना और ऑर्गनाइज करना आसान हो। नई लेआउट से अल्बम्स ज्यादा इंट्यूटिव लगेंगे और AI से ऑटो सॉर्टिंग होगी। रिलिव फोटोज को रीक्रिएट करने के टूल्स भी हैं। यह अपडेट फोटो लवर्स के लिए परफेक्ट है जो अपनी मेमोरीज को बेहतर तरीके से स्टोर करना चाहते हैं।

कारप्ले और मैप्स

कारप्ले में नए अपडेट्स से ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा जैसे कि बड़ा स्क्रीन सपोर्ट और क्विक नेविगेशन जैसे फीचर्स। मैप्स ऐप में प्राइवेसी फोकस्ड एक्सप्लोरेशन फीचर्स हैं जो लोकेशन शेयरिंग को सेफ रखते हैं। 

मिलेगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी 

वॉलेट ऐप में नए फीचर्स से पेमेंट्स तेज और सेफ होंगे। एक नया पासवर्ड्स ऐप आ रहा है जो सभी पासवर्ड्स को मैनेज करेगा। iPhone मिररिंग से मैक पर फोन स्क्रीन कास्ट कर सकेंगे। यह अपडेट सिक्योरिटी को प्रायोरिटी देता है ताकि यूजर्स चिंता फ्री रहें।

READ MORE - Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra हुए भारत में लॉन्च जानें कीमत और फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.