Honda Rebel 300 बाइक भारत में जल्द आयेगी E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ जानें कीमत
Honda Rebel 300 बेहतरीन फीचर्स के साथ सामने आ चुकी है इसके सभी फीचर्स को रिवील कर दिया गया यहां तक किसका लुक भी बाइकर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है इसमें ई क्लच टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
Honda Rebel 300 बाइक भारत में जल्द आयेगी E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ जानें कीमत
Honda Rebel 300 बाइक लॉन्च करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। भारत में 2025 का और या फिर 2026 की शुरुआती महीना में इसे लांच किया जा सकता है इसमें आपको ई क्लच जैसी टेक्नोलॉजी मिलेगी और कई एडवांस्ड फीचर मिलने वाले हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
Honda Rebel 300 डिजाइन
Honda Rebel 300 का लुक दिखने में काफी ज्यादा यूनिक है। इस बाइक का डिजाइन क्लासिक बॉबर स्टाइल में है इसकी डिजाइन में आप को राउंड हेडलैंप, सिंगल सीट और चौड़े टायर देखने को मिलेंगे वहीं अगर इसके थीम की बात करें तो यह ब्लैक्ड-आउट बॉडी थीम के साथ आती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
रेबेल 300 दमदार इंजन की वजह से आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। Honda Rebel 300 में 286cc लिक्विड-कूल्ड और सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो करीब 30 बीएचपी पावर और 27.4 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
• यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और E-Clutch सिस्टम के साथ आता है जो गियर चेंज करने के लिए बहुत आसान है।
न्यू E-Clutch टेक्नोलॉजी
यह बाइक होंडा की E-Clutch Technology से लैस है वैसे बहुत ही अलग और खास बनाती है यह राइडर को बिना क्लच लीवर दबाए गियर बदलने की फैसिलिटी देती है। ट्रैफिक में और लंबी राइड पर यह फीचर बाइक को और भी बेहतरीन बनाता है।
READ MORE - Portronics Tune Plus वायरलेस कार एडेप्टर हुआ लॉन्च मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स
सस्पेंशन और ब्रेक्स
अब हम Honda Rebel 300 के सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करते है। रेबेल 300 में फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
• ब्रेकिंग के लिए इसमें 296mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा और सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ डुअल-चैनल ABS भी मिलने वाले है।
बढ़िया सीट हाइट और कंट्रोल
इसमें आपको बैठने में काफी कंफर्टेबल फील होगा। इसका सैडल हाइट केवल 690mm है जिससे छोटे कद के राइडर्स के लिए भी हैंडलिंग आसान रहती है।
• अगर इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करे तो ग्राउंड क्लीयरेंस 125mm मिलेगा इसके साथ ही इस का व्हीलबेस 1490mm दिया गया है जो स्मूथ राइड का एक्सपीरियंस कराता है ।
डिजिटल फीचर्स और टेक्नोलॉजी
रेबेल 300 में डिजिटल फीचर्स में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी। Honda Rebel 300 में फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्पीड, गियर इंडिकेटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज दिखाता है। इसके सभी लाइट्स एलईडी हैं जो बाइक को एक शानदार प्रीमियम लुक देते हैं ।
माइलेज और वजन
होंडा रेबेल 300 के औसत माइलेज की बात करे तो इस का माइलेज लगभग 35–40 किमी/लीटर बताया गया है। वहीं इसका कर्ब वज़न 191 किलोग्राम है इसके फ्यूल टैंक की बात करे तो फ्यूल टैंक 11.2 लीटर का है जो लॉन्ग ड्राइव के लिए काफी है ।
Honda Rebel 300 प्राइस
इसका भारत में लॉन्च 2026 की शुरुआत तक होने की पूरी संभावना है भाई अगर अब हम इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी ने अभी तक ऑफीशियली तौर पर इसकी कीमत को रिवील नहीं किया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत ₹2.30 से ₹2.40 लाख एक्स शोरूम के बीच में रह सकती है।
READ MORE - Kawasaki Z900 जबरजस्त डिजाइन के साथ देगी दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी किफायती कीमत