Suzlon Energy Q2 Result आए सामने इस के नेट प्रॉफिट ने भी रिकॉर्ड तोड़ा जानें अपडेट्स

Suzlon Energy Q2 Result ने मार्केट में तहलका मचा दिया है क्योंकि इसमें आपको काफी बड़ा चेंज देखने को मिलेगा इस कंपनी ने अपनी ग्रोथ पिछले सालों की तुलना में बहुत ही अच्छी की है।

Nov 5, 2025 - 09:38
Suzlon Energy Q2 Result आए सामने इस के नेट प्रॉफिट ने भी रिकॉर्ड तोड़ा जानें अपडेट्स
Google Gemini Official Website

Suzlon Energy Q2 Result आए सामने इस के नेट प्रॉफिट ने भी रिकॉर्ड तोड़ा जानें अपडेट्स 

सुजलॉन एनर्जी इंडिया की खास पवन ऊर्जा कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दूसरे तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के अपने नतीजों से निवेशकों को चौंका दिया है। कंपनी ने नेट प्रॉफिट में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी दिखाई है जो की 30 सालों में सबसे ऊपर के लेवल की है। Q2 रिजल्ट इस कंपनी की बहुत ही अच्छी और स्ट्रांग स्थिति को दिखा रहा है। 

Suzlon Energy Q2 Result

सुजलॉन एनर्जी ने क्यू2 एफवाई26 में अपनी कैपेसिटी का पूरा प्रदर्शन किया है। इस में जुलाई से सितंबर 2025 के दौरान कंपनी ने कुल राजस्व 3866 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ जो पिछले साल की समान तिमाही के 2093 करोड़ रुपये से 85 प्रतिशत ज्यादा है। 

• यह बढ़ोतरी कंपनी की मजबूत बिक्री और डिलीवरी चेन को दिखाती है। इस का नेट प्रॉफिट 1279 करोड़ रुपये पहुंच गया जो क्यू1 एफवाई26 के 324 करोड़ रुपये से भी कई गुना ऊपर है। 

Google Gemini Official Website

राजस्व में दिखी अच्छी ग्रोथ

कंपनी का ऑपरेटिंग राजस्व क्यू2 में 3866 करोड़ रुपये रहा है जो डेली 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखा रहा है। अगर क्वार्टर ऑन क्वार्टर देखें तो यह Q1 के 3312 करोड़ रुपये से करीब 17 प्रतिशत ऊपर है। यह ग्रोथ मुख्य रूप से विंड टर्बाइन जेनरेटर सेगमेंट से आई है। यह आंकड़े कंपनी की मजबूत स्थिति को दिखा रहे हैं। 

नेट प्रॉफिट का रिकॉर्ड टूटा

सुजलॉन का सबसे बड़ा सरप्राइज रहा इस का नेट प्रॉफिट जो 1279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया यह पिछले साल के 201 करोड़ रुपये से 538 प्रतिशत ज्यादा है। Q1 के 324 करोड़ रुपये से कंपेयर करें तो यह 294 प्रतिशत की क्यूओक्यू ग्रोथ है। इस उछाल का बड़ा कारण 718 करोड़ रुपये का डिफर्ड टैक्स एसेट रिकग्निशन है।

Google Gemini Official Website

READ MORE - Studds Accesories IPO में 30 अक्टूबर से खुलेगा सब्सक्रिप्शन डेट्स आई सामने जानें डिटेल्स

EBITDA की स्थिति

EBITDA की स्थिति भी काफी अच्छी अच्छी गई है। EBITDA क्यू2 में 721 करोड़ रुपये रहा जो क्यू2 एफवाई25 के 294 करोड़ रुपये से 145 प्रतिशत ऊपर है। 

• इस का मार्जिन 18.6 प्रतिशत पर पहुंच गया जो पहले के 14.1 प्रतिशत से काफी बेहतर है। इसमें काफी ज्यादा अच्छे चेंज और सुधार देखे गए हैं। यह सुधार ऑपरेटिंग लीवरेज और कॉस्ट कंट्रोल से आया है। 

Google Gemini Official Website

जानें वित्तीय स्थिति

इसकी वित्तीय स्थिति में भी पहले की तुलना में काफी ज्यादा सुधार देखा गया है और उसने काफी अच्छी ग्रोथ भी की है कंपनी अपनी स्थिति को पहले से काफी ज्यादा मजबूत करती जा रही है। सुजलॉन का डेब्ट लेवल न्यूनतम 320 करोड़ रुपये पर है जबकि नेट कैश पोजीशन 1480 करोड़ रुपये की है। 

निवेशक ध्यान दे 

अगर आप किसी भी कंपनी के बारे में सोच रहे हैं या उसमें आगे बढ़ना चाहते हैं तो पहले कंपनी की पूरी स्थिति के बारे में आपको एनालिसिस कर लेना चाहिए उसके बाद में ही उसमें आगे बढ़ना चाहिए सिर्फ उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में एनालिसिस करने की जगह उसकी पिछली सभी स्थिति के बारे में आपको पता होना चाहिए। 

READ MORE - Bank Of Baroda Q2 Results आया सामने एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार जानें नेट इंटरेस्ट मार्जिन

अगर आपको Suzlon Energy Q2 Result से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.