सैमसंग गैलेक्सी M17 5G में Ai टूल्स के साथ मिलेगा शानदार कैमरा 13 अक्टूबर से होगी सेल शुरू

Samsung Galaxy M17 5G को लांच किया जा चुका है इसकी सलीम डिजाइन और अट्रैक्टिव कलर्स यूजर्स को बहुत पसंद आ रहे हैं यह तीन वेरिएंट्स और बेहतर फीचर्स के साथ बहुत ही किफायती कीमत में आपको मिलने वाला हैं

Oct 11, 2025 - 18:22
सैमसंग गैलेक्सी M17 5G में Ai टूल्स के साथ मिलेगा शानदार कैमरा 13 अक्टूबर से होगी सेल शुरू
Samsung Official Website

सैमसंग गैलेक्सी M17 5G में Ai टूल्स के साथ मिलेगा शानदार कैमरा 13 अक्टूबर से होगी सेल शुरू 

 

सैमसंग की M सीरीज शुरू से ही काफी ज्यादा पॉपुलर रही है इसी सीरीज के अंदर सैमसंग ने एक और मोबाइल लांच किया है जो की 10 अक्टूबर 2025 को किया गया है यह शानदार फीचर्स के साथ बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देगा 13 अक्टूबर 2025 इसकी सेल शुरू हो रही है Samsung Galaxy M17 5G से जुड़े सभी फीचर्स की जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में देते हैं। 

मिलेगी स्लिम और मॉडर्न डिजाइन 

M17 5G का डिजाइन काफी मॉडर्न है इसकी डिजाइन भी आपको स्लिम मिलेगी। यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव है ये सिर्फ 7.9mm मोटा है और इस का वजन 195 ग्राम के आसपास हैं। इसके फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है जो इसे स्क्रैच से बचाता है। इस में बैक पैनल मैट फिनिश वाला मिलेगा। 

मिलेगी AMOLED डिस्प्ले 

इसकी स्क्रीन में आपको काफी बेहतरीन मिलेगी इसकी स्क्रीन की बात करें तो 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 

• वहीं इस का पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक है यानी धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखेगी। इसमें आपको काफी स्मूद स्क्रोलिंग मिलने वाली है जो कि आपका एक्सपीरियंस को अच्छा बनाएगी। 

Samsung Official Website

आयेगी 2 कलर्स में 

अगर Samsung Galaxy M17 5G के कलर्स की बात करें तो इसमें आपको दो कलर्स देखने को मिलेंगे दोनों ही कलर इसको काफी यूनिक बनाते हैं इस में आपको कलर्स में मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक कलर का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की काफी प्रीमियम लुक देता है। 

READ MORE - JBL Tour One M3 Smart Tx आया मार्केट में प्रीमियम साउंड के साथ पाएं फास्ट चार्जिंग बैटरी

मिलेगी मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस 

इस फोन में 6nm Exynos 1330 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। 4GB से 8GB RAM ऑप्शन्स के साथ 128GB स्टोरेज है जो microSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

• इस में रोज के ऐप्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सब फटाफट ओपन होते हैं। सैमसंग का वन UI 7 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है जो यूजर-फ्रेंडली है।

कैमरा देगा शार्प फोटोज 

सैमसंग गैलेक्सी M17 5G के रियर में 50MP मेन सेंसर OIS के साथ जो शेक को कम करके शार्प फोटोज लेता है। इस के साथ में 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस हैं। इस के फ्रंट पर 13MP सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल्स में क्लियर दिखाता है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी आपको मिलने वाला है। 

Samsung Official Website

मिलेगी शानदार बैटरी 

इस में 5000mAh की बैटरी है जो हैवी यूज में भी 1.5 दिन चल सकती है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है 25W फास्ट चार्जिंग से 0 से 50% तक सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है। सैमसंग का ऑप्टिमाइजेशन इतना अच्छा है कि बैकग्राउंड ऐप्स बैटरी ज्यादा नहीं लेते हैं। 

Samsung Official Website

जानें कीमत और बिक्री

अगर Samsung Galaxy M17 5G की कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M17 5G तीन वेरिएंट्स में आता है। इन तीनों वेरिएंट्स की फीचर्स के हिसाब से रेट अलग-अलग है। बेस मॉडल 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला ₹12499 में मिलेगा। मिड वेरिएंट 6GB RAM + 128GB के लिए ₹13999 और टॉप 8GB RAM + 128GB के लिए ₹15499 में मिलेगा। 

कहां से खरीदे 

अगर आप Samsung Galaxy M17 5G खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी सेल 13 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है इसे आप इसके ऑफिशल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन से खरीद सकते हैं। इस के लॉन्च ऑफर्स में कुछ कार्ड्स पर 3 महीने का नो-इंटरेस्ट EMI भी मिलेगा।

READ MORE - गूगल ने Ai में सर्च लाइव मोड की शुरुआत की यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.