हेडफोन ज़ोन X KZ EDX Pro आया मार्केट में मिलेगा शानदार साउंड के साथ रहेगा बजट फ्रेंडली
Headphone Zone KZ EDX Pro को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है और यह बाकी हेडफोन से काफी अलग है। इसमें आपको अलग से केबल मिलती है और साथ ही में हर वॉइस नोट आपको काफी क्लियर सुनाई देगा।

हेडफोन ज़ोन X KZ EDX Pro आया मार्केट में मिलेगा शानदार साउंड के साथ रहेगा बजट फ्रेंडली
हेडफोन ज़ोन और KZ ने मिलकर हाल ही में KZ EDX Pro इन-ईयर मॉनिटर लॉन्च किया है जो बेहतर ऑडियो और बजट में बेहतरीन साउंड चाहने वालों के लिए एक शानदार रहने वाला है। Headphone Zone KZ EDX Pro आधुनिक तकनीक के साथ आकर्षक डिजाइन में ग्राहकों को काफी लुभा रहा है।
शानदार साउंड और हाइ टेक्नीक
KZ EDX Pro में 10mm के डुअल मैग्नेटिक सर्किट के साथ आने वाला है जो की काफी कम फ्रीक्वेंसी में भी आपको काफी क्लियर वॉइस देगा अगर इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज की बात करें तो इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 10Hz से 20kHz तक है।
• यह वॉइस नोट को काफी क्लियर आपको सुनाएगा और आपको रियल म्यूजिक का एक्सपीरियंस देने वाला है।
स्टाइलिश डिज़ाइन में
KZ EDX Pro का डिज़ाइन न केवल स्टाइलिश है बल्कि बेहद हल्का और आरामदायक भी है। यह त्वचा के अनुकूल रेज़िन मटेरियल से बना है जिसे यूवी कोटिंग के साथ चमकदार फिनिश दी गई है।
• इसका 2-पिन डिटैचेबल ऑक्सीजन-फ्री कॉपर केबल न केवल टिकाऊ है बल्कि उलझता भी नहीं। यह केबल 0.75mm पिन के साथ आता है जिसे आसानी से बदला जा सकता है, जिससे हेडफोन की लाइफ बढ़ जाती है।
मिलेगा 3 कलर में
आपको बता दें कि यह आपको तीन कलर में मिलने वाला है जो कि इस के लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं इसमें आपको काला , सियान और क्रिस्टल कलर देखने को मिलने वाला है।
बेहतर कनेक्टिविटी
इसमें आपको काफी बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेंगे जिसमें यह हेडफोन 3.5mm जैक और टाइप-C विकल्पों के साथ आएगा। जो इसे एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के साथ भी यूज करने योग्य बनता है।
• इसमें माइक का विकल्प भी है, जो कॉलिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए सुविधाजनक है। इसका इम्पीडेंस 16Ω और सेंसिटिविटी 110dB ± 3 है जिस से यह कम पावर वाले डिवाइसेज के साथ भी शानदार परफॉर्मेंस देता है।
क्या आयेगा पैकेज में
अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको बता दे कि इसके पैकेज में तीन जोड़ी ईयर टिप्स और एक यूजर मैनुअल भी शामिल है जो अलग-अलग कान के आकार के लिए फिटिंग को आसान बनाता है। इसके साथ ही आपको इसमें केबल भी मिलेगी।
KZ EDX Pro कीमत
KZ EDX Pro की कीमत भारत में काफी किफायती रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1399 रुपये से शुरू होती है, जबकि अमेज़न पर यह 1115 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आपको मिल जाएगा।
• हेडफोन ज़ोन पर भी इसे आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी किफायती कीमत इसे उन लोगों के लिए बेहतरीन बनाती है।जो कम बजट में प्रीमियम ऑडियो का एक्सपीरियंस चाहते हैं।
लॉन्च की तारीख
हेडफोन ज़ोन X KZ EDX Pro को हाल ही में 7 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया। तभी इस की सब स्पेसिफिकेशंस भी रिवील कर दी गई थी।
• यह दोनों मॉडल्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्ध हैं और इनके साथ 30 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी और फ्री शिपिंग जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
अगर आपको Headphone Zone KZ EDX Pro से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।