BenQ InstaShow VS25 में मिलेगा वायरलेस प्रेजेंटेशन का शानदार एक्सपीरियंस जानें प्राइस
BenQ InstaShow VS25 को लांच किया जा चुका है यह मल्टी डिवाइस को सपोर्ट करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह वायरलेस है आप इसे प्रोफेशनल लाइफ से लगाकर घर में भी आसानी से काम में ले सकते हैं।
BenQ InstaShow VS25 में मिलेगा वायरलेस प्रेजेंटेशन का शानदार एक्सपीरियंस जानें प्राइस
BenQ InstaShow VS25 एक ऐसा वायरलेस प्रेजेंटेशन सिस्टम है जो आपको 4K क्वालिटी भी देगा और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह जीरो लेटेंसी देता है इसके साथ ही इसके फीचर्स आपको एक नए लेवल का एक्सपीरियंस देंगे। इसे आप कई गैजेट्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते है।
BenQ InstaShow VS25
BenQ InstaShow VS25 एक वायरलेस प्रेजेंटेशन डिवाइस है जो लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन की स्क्रीन को बड़े डिस्प्ले पर बिना किसी केबल के शेयर करने देता है। इसमें एक ट्रांसमीटर बटन और एक रिसीवर यूनिट होती है।
• इसका प्रोसेस बहुत सिंपल है इसमें बस आपको एक बटन पर क्लिक करना होता है और आपकी प्रेजेंटेशन शुरू हो जाती है इससे आपको ऑपरेट मीटिंग रूम में या अपने क्लास रूम में यह होम थिएटर के लिए भी आप यूज कर सकते हैं।
मिलेंगे कई मैन फीचर्स
VS25 में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसमें 4K UHD रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट और 60fps तक स्मूथ वीडियो शामिल है। इस में WPA3 सिक्योरिटी दी गई है।
• यह Wi-Fi 6 का यूज करता है जिससे सिग्नल स्ट्रांग रहता है और 30 मीटर तक की रेंज मिलती है। इसकी सबसे खास बात है कि इसमें कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है इसे बस प्लग इन करो और यूज कर सकते हो।
इंस्टॉलेशन और सेटअप प्रोसेस
इसके सेटअप में 2 मिनट से ज्यादा नहीं लगते हैं। इस के लिए रिसीवर को HDMI पोर्ट से डिस्प्ले में लगाओ और पावर दो इसके बाद ट्रांसमीटर बटन को अपने डिवाइस के USB-C या HDMI पोर्ट में डालो। इसके बाद ऑटोमैटिक पेयरिंग हो जाती है। अगर आप नॉर्मल यूजर है तो भी आप इसे आसानी से चला सकते हैं।
परफॉर्मेंस और लेटेंसी
VS25 की परफॉर्मेंस आपको काफी बेहतर मिलने वाली है इस की लेटेंसी सिर्फ़ 16ms है इस का मतलब वीडियो कॉल, गेमिंग डेमो या एनिमेशन जल्दी शुरू हो जाता है। इस का 4K कंटेंट भी बिना कॉम्प्रेशन के चलता है।
READ MORE - Portronics Volt 65 Pro हुआ लॉन्च मल्टी डिवाइस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट जाने कीमत
मिलेंगे सिक्योरिटी फीचर्स
इसमें आपकी सिक्योरिटी का बहुत ही ध्यान रखा गया है आपको अपने उत्तर लिख के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर सेशन में डायनामिक AES एन्क्रिप्शन और रैंडम पासकोड जेनरेट होता है। इसमें गेस्ट यूज़र्स के लिए अलग नेटवर्क आइसोलेशन है।
मिलेगी कम्पैटिबिलिटी
यह कई डिवाइस के साथ कंपैटिबिलिटी दिखाएगा जिस में Windows, macOS, Android और iOS शामिल है। यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। यह USB-C, HDMI और USB-A अडैप्टर के साथ आता है। यह AirPlay, Miracast और Chromecast प्रोटोकॉल सपोर्ट करता है।
होंगे कई फायदे
इसमें आपको कई सारे फायदे होने वाले हैं सबसे पहले तो आपकी केबल्स की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी इसके अलावा आप इसे मल्टी यूजर मोड में भी यूज में ले सकते हैं और प्रोफेशनल लाइफ से लेकर घर तक आप इसे यूज कर सकते हैं।
लॉन्च और कीमत
BenQ InstaShow VS25 को भारत में अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया गया। इस के स्टैंडर्ड किट की कीमत ₹125000 है। इस के एक्सटेंडेड किट के लिए कीमत ₹165000 रखी गई है।
READ MORE - AQ-800EST-1A कैसियो की नई स्मार्ट वॉच जल्द आयेगी भारत में जानें फीचर्स और कीमत