Xming मार्केट में लाई Q6 Neo पोर्टेबल प्रोजेक्टर मिलेगी रियलिस्टिक क्वालिटी 18 अगस्त से बिक्री शुरू

Xming Q6 Neo Portable Projector लॉन्च हो चुका है इसमें काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस में आपको बेहतर ब्राइटनेस और Realistic पिक्चर क्वालिटी के साथ कनेक्टिविटी मिलेगी।

Aug 11, 2025 - 19:07
Xming मार्केट में लाई Q6 Neo पोर्टेबल प्रोजेक्टर मिलेगी रियलिस्टिक क्वालिटी 18 अगस्त से बिक्री शुरू
Formovie Official Website

Xming मार्केट में लाई Q6 Neo पोर्टेबल प्रोजेक्टर मिलेगी रियलिस्टिक क्वालिटी 18 अगस्त से बिक्री शुरू

Xming ने अपने नए Q6 Neo पोर्टेबल प्रोजेक्टर को आधिकारिक तौर पर 9 अगस्त 2025 को लॉन्च कर दिया है। यह प्रोजेक्टर अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन , पावरफुल ब्राइटनेस और स्मार्ट फीचर्स के कारण बिक्री शुरू होने से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस आर्टिकल में आपको Xming Q6 Neo Portable Projector से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में देते है। 

मिलेगी फ्लेक्सिबल डिज़ाइन

Q6 Neo में आपको फ्लैक्सिबल डिजाइन मिलने वाली है इसके साथ ही डुअल आर्म गिम्बल दिया गया है जो 180° वर्टिकल और 360° हॉरिजॉन्टल रोटेशन की सुविधा प्रदान करता है। इस फीचर की मदद से आप इसे किसी भी एंगल पर सेट कर सकते हैं चाहे मूवी देखनी हो या प्रेजेंटेशन देना हो हर तरीके के फीचर के लिए यह एक्सपर्ट है। 

ब्राइटनेस और पिक्चर क्वालिटी

Xming Q6 Neo Portable Projector में आपको बहुत ही बेहतर ब्राइटनेस मिलने वाली है इसके साथ ही अगर पिक्चर क्वालिटी की बात की जाए तो वह भी आपको इसमें सबसे अच्छी मिलेगी। 

• इस प्रोजेक्टर में 245 CVIA ल्यूमेन्स ब्राइटनेस दी गई है। जो लगभग 1100 ANSI ल्यूमेन्स के बराबर है। यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, जिससे कलर और कॉन्ट्रास्ट बेहतर मिलते हैं और विज़ुअल क्वालिटी काफी शार्प व रियलिस्टिक हो जाती है।

Formovie Official Website

स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी

Q6 Neo को Mi Home ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जिससे यूज़र्स इसे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं जो कि इस बाकी प्रोजेक्टर से अलग बनाते हैं।

• इसमें Wi-Fi और अन्य स्मार्ट कनेक्टिविटी विकल्प भी मौजूद हैं जिससे कंटेंट स्ट्रीमिंग आसान हो जाती है।

Formovie Official Website

परफॉर्मेंस और ऑडियो

इसमें कई सारे फीचर्स की वजह से इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है इसके साथ ही अगर ऑडियो की बात करें तो Xming Q6 Neo Portable Projector में क्वालिटी ऑडियो आउटपुट के लिए बिल्ट-इन स्पीकर मौजूद हैं जो छोटे कमरों और पर्सनल यूज़ के लिए पर्याप्त साउंड देते हैं। 

Formovie Official Website

• इसके अलावा ऑटो कीस्टोन करेक्शन और फोकस एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं पिक्चर को और भी अधिक क्लियर बनाती हैं। 

लॉन्च और बिक्री 

आपको बता दे कि Xming Q6 Neo Portable Projector को 9 अगस्त 2025 को लांच किया गया था इसे चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी जो बिक्री है वह 18 अगस्त 2025 से चीन में शुरू हो जाएगी भारत में इसकी उपलब्धता कब तक होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। 

जाने क्या रहेगी कीमत 

Q6 Neo पोर्टेबल प्रोजेक्टर की चीन में लॉन्च किया गया जहां इसकी कीमत 799 युआन और इंडियन रुपीस में लगभग ₹9,200 रखी गई है। इसकी बिक्री 18 अगस्त 2025 से शुरू होगी और फिलहाल यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

• अगर आप प्री ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्री ऑर्डर कर सकते हैं। 

अगर आपको Xming Q6 Neo Portable Projector से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.