OpenAi ने दिया यूजर्स को सरप्राइस भारत में 4 नवंबर से 1 साल तक मिलेगा फ्री चैटजीपीटी गो

अभी हाल ही में ओपन Ai ने इंडियन यूजर्स के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि 4 नवंबर से इंडियन यूजर्स को Chatgpt Go के सभी एडवांस्ड लेवल के फीचर्स फ्री में मिलने वाले हैं।

Nov 1, 2025 - 18:57
OpenAi ने दिया यूजर्स को सरप्राइस भारत में 4 नवंबर से 1 साल तक मिलेगा फ्री चैटजीपीटी गो
Google Gemini Official Website

OpenAi ने दिया यूजर्स को सरप्राइस भारत में 4 नवंबर से 1 साल तक मिलेगा फ्री चैटजीपीटी गो

अगर आप भी ChatGpt का यूज करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है अभी हाल ही में ओपनएआई ने चैटजीपीटी गो के सब्सक्रिप्शन को 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है इसे सभी यूजर्स काम में ले पाएंगे इसके फीचर्स भी बहुत ही एडवांस लेवल की ओर हाई टेक्नोलॉजी वाले हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। 

ओपनएआई ने दिया गिफ्ट

ओपनएआई ने भारत के हर यूजर के लिए एक कमाल का ऑफर लॉन्च कर दिया है। जिस में 4 नवंबर से शुरू हो रही इस स्कीम में चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन एक पूरे साल फ्री मिलेगा। ये ऑफर खासतौर पर इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस्ड एआई का फायदा उठा सकें। 

चैटजीपीटी गो देगा तगड़े फीचर्स 

चैटजीपीटी गो ओपनएआई का नया और सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान है जो फ्री वर्जन से कहीं ज्यादा पावरफुल फीचर्स देता है। ये महज 5 डॉलर से कम कीमत वाला प्लान है लेकिन अब भारत में ये पूरे 12 महीने फ्री रहने वाला है। 

• इसमें लेटेस्ट जीपीटी-5 मॉडल तक अनलिमिटेड एक्सेस, फास्ट रिस्पॉन्स और हाई लिमिट्स मिलेंगी। इस के साथ ही इस में इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और एडवांस्ड डेटा एनालिसिस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

The News Tv India Official

जानें ऑफर की डिटेल्स 

ये प्रमोशनल ऑफर सीमित समय के लिए है।लेकिन जो भी 4 नवंबर से साइन अप करेगा उसे 1 साल का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस में मौजूदा चैटजीपीटी गो यूजर्स को भी ये बेनिफिट मिलेगा बस थोड़ी सी वेरिफिकेशन करनी होगी। भारत में ये प्लान अगस्त से लॉन्च हो चुका था लेकिन अब फ्री होने से लाखों लोग इसका यूज करेंगे।

READ MORE - भारत में धमाल मचाने आया रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर Mecturing Mop X2 जानें फीचर्स

Google Gemini Official website

कब और कैसे शुरू होगा ऑफर

4 नवंबर 2025 से ये ऑफर लाइव हो जाएगा। ओपनएआई ने इसे अपने पहले डेवडे एक्सचेंज इवेंट से जोड़ा है जो बेंगलुरु में हो रहा है। इवेंट के दौरान डेवलपर्स और यूजर्स को स्पेशल डेमो भी मिलेंगे। उसे दिन आप आसानी से इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं। 

जानें क्लेम करने का तरीका

इस ऑफर को क्लेम करने के लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी अब बहुत ही सिंपल सा प्रोसेस है। इसके लिए आप ओपनएआई की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और नया अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें। होमपेज पर ChatGPT Go का प्रोमो बैनर दिखेगा।

• इस में साइन अप बटन दबाएं और इंडिया लोकेशन कन्फर्म करें बस इतना करने के बाद आपको ईमेल वेरीफिकेशन करना होगा जिसके बाद 1 साल तक आप बिना किसी रूकावट के इसका यूज कर सकते हैं। 

Google Gemini Official website

चैटजीपीटी गो यूज करने के फायदे

इसे यूज करने का केवल एक नहीं बल्कि काफी सारे फायदे हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप इसमें आराम से होमवर्क कर सकते हैं अगर आप किसी प्रोफेशन से जुड़े हैं तो आप वह वर्क भी इसमें करवा सकते हैं इसके अलावा आप इसमें इमेज क्रिएट कर सकते हैं यह सभी आप बिना किसी लिमिट के रुकावट के बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। 

READ MORE - Samsung One UI 8.5 नए यूजर इंटरफेस के साथ आयेगा जल्द ही गैलेक्सी यूजर्स के लिए नया धमाका

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.