जानें Bajaj Finance Share Market की ताज़ा शेयर प्राइस और वित्तीय स्थिति , मार्केट में दिखा लाभ
Bajaj Finance Share Market की स्थिति में काफी बढ़त देखने को मिली है। कंपनी तेजी से कर्ज मुक्ति की तरफ जा रही है। इसकी वित्तीय स्थिति में पर पहले की तुलना में काफी वृद्धि देखने को मिली है।
जानें Bajaj Finance Share Market की ताज़ा शेयर प्राइस और वित्तीय स्थिति , मार्केट में दिखा लाभ
अगर आपने भी बजाज फाइनेंस में निवेश किया है या निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि आंकड़ों के हिसाब से कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति नजर आ रही है इसके साथ यह लगातार अपने ग्रोथ पर ध्यान दे रही है अभी वर्तमान में इसके शेयरों की स्थिति और इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते है।
जानें सितंबर की स्थिति
अगर सितंबर की बात करे तो सितंबर 2025 की शुरुआत में बजाज फाइनेंस का शेयर प्राइस लगभग ₹889 से ₹895 के बीच ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप ₹5,53,396 करोड़ के आसपास है जो इसे भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल करता है। यह प्राइस और मार्केट कैप निवेशकों को कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति की जानकारी देता है।
शेयर में दिखा उतार चढ़ाव
इस में पिछले 52 हफ्तों में इस स्टॉक का हाई ₹978.80 जबकि लो ₹618.78 रहा है। पिछले एक साल में शेयर ने ₹618 से ₹978 तक का सफर तय किया है जो इसकी वोलैटिलिटी और निवेशकों के लिए आकर्षण का कारण है।
जानें इसकी ट्रेडिंग स्थिति
1 सितंबर 2025 को बाज़ार में लगभग 41 लाख शेयर ट्रेड हुए जिसकी कुल वैल्यू ₹364.76 करोड़ के करीब रही। यह दिखता है कि मार्केट में इस शेयर की उच्च मांग बनी हुई है।
READ MORE India Gdp Growth Rate में दिखा उछाल , मजबूती और विकास के साथ कई क्षेत्र में पकड़ हुई मजबूत
जाने रेश्यो और ROE
बजाज फाइनेंस का पी/ई रेश्यो लगभग 31.76 है जबकि पी/बी रेश्यो 5.72 है। इसका उच्च ROE या रिटर्न ऑन इक्विटी 17.20% है जो कंपनी की बहुत ही अच्छी मैनेजमेंट स्थिति और इसकी ग्रोथ को बताता है।
तिमाही आय और लाभ
अगर इसकी तिमाही आय की बात करें तो पिछले 12 महीनों में कंपनी का EPS ₹28 रहा है जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.57% अधिक है।
• इस बढ़ोतरी से पता चलता है कि कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा है। इसमें यह बढ़ोतरी निवेशको को अपनी और और भी ज्यादा आकर्षित कर रही है पहले की तुलना में निवेशक इसमें काफी बढ़े हैं।
मिले पॉजिटिव रिटर्न
शेयर प्राइस के हालिया ट्रेंड की बात करे तो सितंबर महीने में पिछले 13 सालों में से 16 में से 13 सालों में बजाज फाइनेंस के शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं। इस महीने इस शेयर का औसत बढ़ोतरी लगभग 5.84% रही है जो इसे निवेश के लिए एक अच्छा महीना बनाता है।
• बजाज फाइनेंस की कुल हिस्सेदारी बाजार में लगभग 56% प्रमोटर होल्डिंग है और कंपनी कर्ज मुक्त होने की ओर बढ़ रही है। इसकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत दिख रही है।
बाजार में बजाज फाइनेंस के शेयर की स्थिति
बजाज फाइनेंस सितंबर 2025 में स्टॉक लिस्टिंग में यह शेयर NSE और BSE दोनों पर बहुत सक्रिय है जहां इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम और वैल्यू लगातार ऊँचे स्तर पर है। इस वजह से यह शेयर बाजार में liquidity में अच्छा प्रदर्शन करता है।
निवेशकों के लिए जोखिम
शेयर की कीमत उतार-चढ़ाव से प्रभावित होती है इसलिए निवेशकों को बाजार की परिस्थिति ध्यान से देखनी चाहिए। उसे सारे डेटा का अच्छे से एनालिसिस करना चाहिए। अगर हो सके तो निवेशकों को एक्सपर्ट से भी राय लेनी चाहिए उसके बाद में उसको निवेश करने का फैसला लेना चाहिए।
READ MORE UIDAI ने लॉन्च किया नया e-Aadhaar ऐप , फ्री में घर बैठे कर सकेंगे कई तरह के अपडेट्स