2026 Kia Motorhome होगी बहुत जल्द लॉन्च ट्रेवल्स को मिलेगा तोहफा जानें कीमत
2026 Kia Motorhome बहुत ही जल्द भारत में लांच होने वाला है इसकी लॉन्च की डेट और इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं बहुत ही जल्द यह मार्केट में धूम मचाने वाली है यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ है।
2026 Kia Motorhome होगी बहुत जल्द लॉन्च ट्रेवल्स को मिलेगा तोहफा जानें कीमत
Kia मोटर्स अब सिर्फ कारें ही नहीं बना रही है बल्कि 2026 में लॉन्च होने वाला इसका मोटरहोम मार्केट में तहलका मचा देगा। यह एक ऐसी वैन होने वाला है जो आपको बहुत ही सेफ घर भी देगा और आप की ट्रैवलिंग को बहुत ही ज्यादा शानदार भी बनाएगा जो भी लंबे सफर पर जाना पसंद करते हैं उनके लिए यह परफेक्ट रहने वाला है।
Kia Motorhome
2026 Kia Motorhome एक लग्जरी कैंपर वैन है जो Kia की इंजीनियरिंग और कोरियन डिजाइन का मिक्सर देगी। ये EV टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होने वाली है। बिना किसी पेट्रोल और डीजल के काफी लंबी दूरी आराम से तय कर सकता है और आप अपने परिवार को दोस्तों को आराम से कैंपेन या टूर के लिए इसमें लेकर जा सकते हैं इसमें बहुत अच्छा स्पेस और बहुत कंफर्टेबल सीट दी गई है।
डिजाइन और बाहरी लुक
अगर इसके बाहर ही स्टाइल की बात करें तो ये मोटरहोम Kia की फ्यूचरिस्टिक स्टाइल में दिखेगा। इस की स्लीक बॉडी, LED हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स होंगे। इस की लंबाई करीब 6 मीटर होगी जो पार्किंग में भी आसानी देगी। • इसमें आपको कलर्स के ऑप्शन काफी अच्छे देखने को मिल जाएंगे कलर्स में मैटेलिक ग्रे, ओशन ब्लू और आर्कटिक व्हाइट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
इंटीरियर स्पेस और कम्फर्ट
अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो यह आपको बहुत ही अच्छी लग्जरियस फुल देगा इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस मिलेगा और यह 4 से 6 लोगों के लिए बहुत ही कंफर्टेबल होगी। इस का फोल्डेबल बेड, मॉड्यूलर किचन, डाइनिंग एरिया और छोटा बाथरूम होगा।
• इस में सीटें लेदर की, एडजस्टेबल और मसाज फीचर वाली होंगी। इस में AC, हीटर और एयर प्यूरीफायर भी लगे होंगे ताकि हर मौसम में आपको ट्रैवल करने में आसानी रहे।
READ MORE - Kia Carens में CNG ऑप्शन को ऐड करने के बाद ग्राहकों का खिंचा ध्यान जानें क्या रहेगी कीमत
किचन और फैसिलिटीज
इसमें किचन और बाकी फैसेलिटीज भी दी गई है इसमें आपको एक मिनी किचन देखने को मिलेगा जिसमें इंडक्शन स्टोव, माइक्रोवेव, फ्रिज और सिंक मिलेगा। इस में पानी की टंकी 150 लीटर की होगी।
• इस में बर्तन रखने की कैबिनेट्स और वॉशिंग एरिया भी होगा। इसमें आप आराम से रात का खाना बना सकते हैं और सुबह की चाय जो भी आप बनना चाहे आपके लिए काफी आसान रहेगा।
टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी
Kia में आपको काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इस के अलावा Android Auto, Apple CarPlay, 5G कनेक्शन और वॉयस कमांड सपोर्ट भी मिलेगा।
• इस का 360° कैमरा काफी शानदार रहने वाला है और इसके साथ ही ऑटो पार्किंग और नाइट विजन भी मिलेगा। सैटेलाइट नेविगेशन से कहीं भी जानें में आपको प्रॉब्लम नहीं होगी।
लॉन्च डेट और बुकिंग
2026 Kia Motorhome भारत में जून 2026 में लॉन्च होगा। इस की प्री-बुकिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी। Kia की ऑफिशल वेबसाइट और डीलरशिप से आप इसे बुक कर सकेंगे। इस में शुरुआती 500 बुकिंग वालों को फ्री एक्सेसरीज पैक मिलेगा।
कीमत और वेरिएंट
भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹45 लाख होगी। इस का टॉप वेरिएंट ₹62 लाख तक जाएगा। इस में तीन वेरिएंट शामिल होंगे जिस में बेस, प्रीमियम और लग्जरी शामिल है। EMI ऑप्शन भी अवेलेबल होगा।
READ MORE - Numeros N First इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च किफायती कीमत में लाएं घर