कैपिलरी टेक्नोलॉजीज IPO GMP पर टिकी निवेशकों की नजर जानें वर्तमान शेयर प्राइस

Capillary Technologies IPO GMP सामने आ चुका है इसके अलावा कंपनी ने आईपीओ की सभी डेट्स भी बता दी हैं निवेशक लगातार इसकी स्थिति पर नजर जमाए हुए हैं इस कंपनी की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है।

Nov 14, 2025 - 22:47
कैपिलरी टेक्नोलॉजीज IPO GMP पर टिकी निवेशकों की नजर जानें वर्तमान शेयर प्राइस
The News Tv India Official

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज IPO GMP पर टिकी निवेशकों की नजर जानें वर्तमान शेयर प्राइस 

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज एक तेजी से बढ़ती हुई टेक कंपनी है जो लॉयल्टी मैनेजमेंट और कस्टमर एंगेजमेंट सॉल्यूशंस का काम करती है। अब कंपनी IPO लाने की तैयारी कर रही है इसके आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है और सभी निवेशकों की नजर भी इसकी हालिया स्थिति पर बनी हुई है। Capillary Technologies IPO GMP की वर्तमान स्थिति के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज कंपनी

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज कंपनी के बारे में बात करें तो यह साल 2008 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह कंपनी रिटेल, ई-कॉमर्स और ब्रांड्स को लॉयल्टी प्रोग्राम चलाने में हेल्प करती है। 

• आज यह 30 से ज्यादा देशों में 300 से अधिक ब्रांड्स के साथ काम कर रही है। इसका प्लेटफॉर्म AI और डेटा एनालिटिक्स पर बेस्ड है। 

सामने आई आईपीओ डेट्स 

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज क्या आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है इसके हिसाब से आप आगे की रणनीति बना सकते हैं इसका जो आईपीओ है वह 14 नवंबर 2025 को खुला है अगर इसके आईपीओ के बंद होने के बाद करें तो उसकी क्लोज्ड डेट 18 नवंबर 2025 रखी गई है वहीं इसकी लिस्टिंग की रेट भी सामने आ चुकी है जो की 21 नवंबर 2025 है। 

The News Tv India Official

क्या है Capillary Technologies GMP

GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो यह अनौपचारिक मार्केट होता है जहां IPO खुलने से पहले शेयर खरीदे-बेचे जाते हैं। अगर इस का GMP पॉजिटिव है मतलब लिस्टिंग पर शेयर ऊपर खुल सकता है। 

• इस में निवेशक GMP देखकर अंदाजा लगाते हैं कि IPO में कितना मुनाफा हो सकता है। इससे आप सटीक रिजल्ट नहीं निकाल सकते हैं इससे केवल आइडिया होता है। 

READ MORE - Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस

Capillary Technologies Ipo GMP 

अगर इस के प्रेजेंट आईपीओ की बात करें तो कैपिलरी टेक्नोलॉजीज IPO का GMP 15-20% के आसपास चल रहा है। यह GMP रोज बदलता रहता है और सब्सक्रिप्शन शुरू होने पर और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है इसलिए आपको इसकी स्थिति पर नजर रखनी होगी। 

The News Tv India Official

GMP से क्या सीखे

GMP लिस्टिंग गेन का हिंट देता है लेकिन लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कंपनी का बिजनेस मॉडल आपको देखना चाहिए। कैपिलरी का 60% से ज्यादा रेवेन्यू सब्सक्रिप्शन से आता है जो स्थिरता दिखाता है। 

• अगर आप शॉर्ट टर्म प्रॉफिट चाहते हैं तो GMP पर नजर रखें लेकिन आप लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सोच रहे हैं तो आपको सिर्फ जीएमपी की जगह आपको कंपनी की कंडीशन का ध्यान रखना होगा।

GMP कहां और कैसे करें चेक 

GMP को अगर आप चेक करना चाहते हैं जैसे काफी सारे प्लेटफार्म है जिन पर आप इसे चेक कर सकते हैं इसे आप Zerodha और Groww जैसे ऐप पर चेक कर सकते है। 

The News Tv India Official

निवेशक ध्यान दे 

अगर आप इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसकी केवल वर्तमान जीएमपी को देखकर बिल्कुल भी निवेश न करें क्योंकि यह चेंज होता रहता है इसकी पुरानी स्थिति के बारे में और इस कंपनी की पूरी डिटेल्स जानने के बाद और इसकी इन फ्यूचर स्थिति क्या रह सकती है इसका एनालिसिस करने के बाद ही आप इसमें निवेश करें। 

READ MORE - Groww Ipo Subscription स्टेटस घर बैठे करें चेक लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.