क्या रह सकती है Apple iphone 17 Price , सितंबर में लांच होगी आईफोन 17 सीरीज

एप्पल आईफोन 17 सीरीज के काफी फीचर्स सामने आए है इसके साथ ही Apple iphone 17 Price भी आज आपको इस पोस्ट में जान ने को मिलेगी। इस बार इसके बाहरी लुक में भी आपको फर्क देखने को मिलेगा।

Jul 22, 2025 - 17:51
क्या रह सकती है Apple iphone 17 Price , सितंबर में लांच होगी आईफोन 17 सीरीज
Social Media : Instagram

क्या रह सकती है Apple iphone 17 Price , सितंबर में लांच होगी आईफोन 17 सीरीज

Apple iphone 17 Price सभी लोग काफी टाइम से एप्पल आईफोन 17 की सीरीज का वेट कर रहे हैं इस बार सितंबर में इसकी सीरीज लॉन्च होने वाली है इसमें दो से तीन वेरिएंट शामिल होंगे इस बार इसकी लुक को भी काफी चेंज किया गया है साथ ही इनमें फीचर्स चेंज किए गए हैं डिस्प्ले का साइज भी थोड़ा अलग होने वाला है डिटेल में आपको जानकारी देते है। 

Apple iphone 17 series 

अगर एप्पल आईफोन 17 सीरीज की बात करें तो इस बार एप्पल आईफोन 17 , एप्पल आईफोन 17 एयर , एप्पल आईफोन 17 प्रो और एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स यह चार मॉडल लांच होने की सितंबर में पूरी संभावना है इसके साथ इसके स्पेसिफिकेशंस भी अलग-अलग रहने वाले हैं।

Apple iphone 17 

अगर आईफोन 17 सीरीज में एप्पल आईफोन 17 की बात करें तो इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें 8GB रैम रह सकता है।

• इसकी जो चिप है वह A18 रहने वाली है इसमें आपको 24 एमपी का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है और 35 वाट का चार्जिंग केबल भी आपको मिल सकती है। 

Apple iphone 17 Air 

अगर एप्पल आईफोन 17 Air की बात करें तो आपको बता दे इसमें आपको डिस्प्ले पहले वाले आईफोन से बाद मिलेगा आपको इसमें 6.6 इंच तक का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

• इसके साथ में ही 12 जीबी रैम आपको इस बार इसमें देखने को मिल सकता है इसमें 35 वॉट तक की चार्जिंग भी आपको मिलेगी इसके साथ ही इसमें आपको A19 चिप मिलेगी। 

Social Media : Instagram

Apple iphone 17 Pro

एप्पल आईफोन 17 प्रो की अगर बात की जाए तो इसमें आपको 6.3 इंच तक का डिस्प्ले देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें आपको A19 प्रो चिप देखने को मिलेगी।

• इसमें भी आपको 35 वॉट तक की चार्जिंग मिलने वाली है अगर इसमें रैम की बात की जाए तो आपको इसमें 12gb तक का रैम मिल सकता है। 

Social Media : Instagram

Apple iphone 17 Pro Max 

अगर अब हम एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की बात करें तो आपको इसमें काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 6.9 इंच का होगा इसके साथ इसमें आपको 24 एमपी तक का कैमरा देखने को मिलने वाला है इसकी जो वाट चार्जिंग रहेगी वह भी 35 वॉट ही होगा। 

Social Media : Instagram

जल्द होगी लॉन्च 

आपको बता दे की सितंबर के फर्स्ट वीक के बाद इसे कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च करने के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया जाएगा इसके साथ इसकी प्राइस भी रिवील कर दी जाएगी। इस बार जो चेंज किए गए हैं उनके बारे में भी खुलकर इस पर बात की जाएगी। 

क्या रहेगी प्राइस 

अब बात करते हैं Apple iphone 17 Price की क्योंकि सभी कस्टमर को आईफोन बहुत पसंद आने वाले हैं अगर उनके प्राइस की बात करें तो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका जो बेस मॉडल रहेगा वो ₹79900 का रहेगा।

• इसके साथ ही अगर आईफोन 17 और की बात करें तो उसकी प्राइस ₹90000 से शुरू हो सकती है वहीं इसका जो एप्पल आईफोन 17 प्रो और जो प्रो मैक्स है उसकी प्राइस 1 लाख से बाहर रह सकती है बाकी इसके बारे में डिटेल्स में जब कंपनी इसे लांच करेगी तब बताया जाएगा। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.