Zoho Mail अब आपके बिजनेस के लिए देगा आपको सेफ प्लेटफॉर्म मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स

Zoho Mail अब और भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर के साथ आपको मिलेगा इसमें बिना एडवर्टाइजमेंट के आप आसानी से इसमें काम कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको कई हेल्पफुल टूल्स भी साथ में मिलने वाले हैं।

Oct 9, 2025 - 18:44
Zoho Mail अब आपके बिजनेस के लिए देगा आपको सेफ प्लेटफॉर्म मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
Zoho Official Website

Zoho Mail अब आपके बिजनेस के लिए देगा आपको सेफ प्लेटफॉर्म मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स 

Zoho Mail एक प्रोफेशनल ईमेल होस्टिंग सर्विस है जो बिजनेस और ऑर्गनाइजेशन कई व्यक्तिगत यूजर्स को बिना ऐड के तेज़ और सेफ ईमेल एक्सपीरियंस देती है इसके अलावा यह क्लाउड बेस्ड प्लेटफार्म है जो बाकी बिजनेस टूल्स के साथ भी जुड़ा हुआ मिलेगा इसमें आपको काफी प्रोडक्टिविटी देखने को मिलेगी। इस की सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

क्या है Zoho Mail

Zoho Mail एक क्लाउड-होस्टेड ईमेल सेवा है जो आपको आपके डोमेन नाम के साथ कस्टम ईमेल एड्रेस बनाने की फैसिलिटी देती है। यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि यह आपका बिजनेस और टीम्स के लिए डिजाइन किया गया है। 

मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स 

Zoho Mail में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं जैसे डोमेन-बेस्ड ईमेल, स्पैम फ़िल्टर और मल्टी-लेवल सेफ्टी जैसे फीचर जैसे बहुत ही ज्यादा खास बनाते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं इसमें ईमेल शेड्यूलिंग, ऑटो-रिप्लाई, और टैगिंग सिस्टम भी मिलेगा। यह यूजर की सुविधा के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर अवेलेबल है।

Zoho Official Website

एडवरटाइजमेंट फ्री एक्सपीरियंस 

Zoho Mail का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का एडवरटाइजमेंट नहीं दिखाया जाता है जिससे आपका ध्यान केवल ईमेल और काम पर रहता है। यहां पर आपको बार-बार आने वाले एडवर्टाइजमेंट से परेशान नहीं होना होगा। यहां पर आप प्रोफेशनल कम कर सकते है। यह साफ-सुथरा और मैनेज्ड इंटरफ़ेस देता है।

READ MORE - पेटीएम ने लॉन्च किया Spend Now Pay Next Month का ऑप्शन , जानें पूरी डिटेल्स

मिलेगी सेफ्टी और सिक्योरिटी 

Zoho Mail में आपकी सेफ्टी और सिक्योरिटी का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। इस में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, SSL, और Two-Factor Authentication जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Zoho Official Website

कस्टम डोमेन ईमेल

बिजनेस Zoho Mail के माध्यम से अपने कस्टम डोमेन के साथ ईमेल सेटअप कर सकते हैं। जैसा आपका डोमेन है आप उसी के हिसाब से ईमेल बना सकते हैं जिसकी वजह से आपका ईमेल आपका बिजनेस को और भी ज्यादा प्रमोट करेगा। 

ईमेल के साथ कई टूल्स 

Zoho Mail केवल ईमेल तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें कैलेंडर, टास्क मैनेजर, नोट्स और कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट जैसे टूल भी दिए गए हैं। इसे जब आप काम कर रहे होंगे तो बाकी टूल्स से आपको काम करने में और भी ज्यादा मदद मिलेगी। 

Zoho Official Website

मिलेगा मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म सपोर्ट

Zoho Mail में आपको मल्टी प्लेटफार्म का सपोर्ट मिलने वाला है। इस को वेब ब्राउज़र, मोबाइल ऐप चाहे वो Android हो या iOS हो में यूज किया जा सकता है इसके अलावा डेस्कटॉप मेल क्लाइंट्स पर भी यूज किया जा सकता है। इसके IMAP और POP सपोर्ट के कारण आप इसे किसी भी मेल ऐप में कनेक्ट कर सकते हैं।

Zoho ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन

Zoho का सिर्फ एक ऐप नहीं है इसके कई ऐप्स है। Zoho Mail का फायदा यह है कि यह Zoho CRM, Zoho Projects, Zoho Meeting और अन्य Zoho बिज़नेस ऐप्स के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है। इससे आप जो भी काम करते हैं वह सभी एक ही जगह पर मैनेज्ड तरीके से कर सकते हैं। 

Zoho प्राइस और प्लान

Zoho Mail मुफ्त और पेड दोनों प्लान में अवेलेबल है। पर्सनल उपयोग के लिए इसका फ्री वर्ज़न काफी है जबकि बिजनेस के लिए कीमत भारत में Mail Lite ₹60/महीना प्रति यूजर जिस में 5 GB स्टोरेज मिलेगा। Mail Premium ₹120/महीना प्रति यूजर जिस में 50 GB स्टोरेज मिलेगा। Workplace Standard ₹169/महीना प्रति यूजर जिस में 30 GB ईमेल + 10 GB क्लाउड मिलेगा। 

READ MORE - एसबीआई और इंडिगो ने साथ मिलकर Co Branded Credit Card लॉन्च किया जानें डिटेल्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.