OpenAi ने लॉन्च किया Chatgpt 5.1 मिलेंगे पहले से भी बेहतर Ai फीचर्स जानें डिटेल्स में
Chatgpt 5.1 अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है जो डेली रूटीन से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक आपकी बहुत ही ज्यादा काम आएगा यह आपसे बात करने से लेकर कोडिंग तक बहुत ही आसानी से कर सकता है।
OpenAi ने लॉन्च किया Chatgpt 5.1 मिलेंगे पहले से भी बेहतर Ai फीचर्स जानें डिटेल्स में
चैटजीपीटी 5.1 OpenAi का लेटेस्ट वर्जन है इसमें पहले के मॉडल से काफी ज्यादा फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे और यह काफी माडर्न बनाया गया है जो कि आपकी बातचीत को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट बनाएगा यह टूल काफी एडवांस्ड लेवल का आपको मिलेगा इसके फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी।
मिलेगा बढ़िया वॉइस इंटरैक्शन
अगर आप वॉइस इंटरेक्शन करते हैं तो आपको इसमें बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। अब चैटजीपीटी 5.1 से बात करना ऐसा लगता है जैसे कोई दोस्त फोन पर बोल रहा हो।
• इसकी वॉइस क्वालिटी इतनी नेचुरल है कि इसकी फीलिंग्स और तरीका और यहां तक कि सांस की आवाज भी महसूस होती है। आप इसे कहानी सुनने रेसिपी पूछने या कोई बात करने के लिए यूज में ले सकते हैं।
मल्टीमॉडल इनपुट और आउटपुट
इसमें आपको मल्टी मॉडल इनपुट और आउटपुट का फीचर देखने को मिलेगा। यह फीचर आपको टेक्स्ट, इमेज, वॉइस और यहां तक कि वीडियो क्लिप्स एक साथ देने की फैसिलिटी देता है।
• अगर आप इसे एक फोटो अपलोड करके कुछ भी पूछेंगे कि इसमें क्या सुधार कर सकते हैं या क्या चेंज करना चाहिए तो आपको बहुत ही अच्छे से जवाब देगा यहां तक कि आपका प्रोफेशनल वर्क में भी आपकी हेल्प करेगा।
रियल-टाइम कोलैबोरेशन टूल
इसमें आप बहुत ही अच्छे से कोलैबोरेशन के साथ काम कर सकते हैं। इस में कई लोग एक साथ चैटजीपीटी 5.1 पर काम कर सकते हैं। जैसे आप गूगल डॉक्स में एडिट करते हैं वैसे यहां पर भी आप अपने आइडिया शेयर कर सकते हैं उसमें चेंज कर सकते हैं एक टीम इस काम को संभाल सकती है और काफी सारे लोग मिलकर इस कर सकते हैं।
READ MORE - Nubia Z80 Ultra लॉन्च होने के साथ ही मार्केट में छाया यूनिक डिजाइन ने ग्राहकों को किया अट्रैक्ट
एडवांस्ड मेमोरी रिटेंशन
इसमें आपको एडवांस्ड लेवल का मेमोरी रिटेंशन देखने को मिलेगा या आपकी पुरानी से पुरानी बातों को याद रखेगा अगर आपने कोई भी प्लान बनाया था कुछ दिन पहले तो अगर आप आज इसे पूछते हैं तो यह आपको उसके बेसिस पर जवाब देगा यह एक तरीके से आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है जहां आप इसे शॉपिंग लिस्ट से लेकर ट्रैवल तक की प्लानिंग करवा सकते हैं।
सुपीरियर कोडिंग असिस्टेंस
अगर आप प्रोग्रामर है तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है कि चैटजीपीटी 5.1 अब कोड को डीबग करने, नई लैंग्वेज सिखाने और यहां तक कि पूरा ऐप आर्किटेक्चर डिजाइन करने में एक्सपर्ट है।
मिलेंगे प्राइवेसी कंट्रोल्स
इसमें आपको प्राइवेसी कंट्रोल देखने को मिलेगा इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। डेटा सेफ्टी अब यूजर के हाथ में है। आप चूज सकते हैं कि कौन सी बातचीत सेव हो या डिलीट होनी चाहिए। इस में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और लोकल प्रोसेसिंग ऑप्शन से आपकी जानकारी पूरी तरह सिक्योर रहती है।
मल्टीलिंग्वल में आयेगा यूज
यह आपके लिए मल्टी लैंग्वेज का भी काम करेगा इसमें काफी सारी लैंग्वेज मैं आप काम करवा सकते हैं आपको लैंग्वेज से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। इस में हिंदी, अंग्रेजी, स्पैनिश या कोई भी लोकल डायलेक्ट यह हर भाषा में तेज बोलता और समझता है। इसमें ट्रांसलेशन, लोकल कंटेंट जेनरेशन और क्रॉस-कल्चरल कम्युनिकेशन के लिए परफेक्ट साबित होगा।
READ MORE - AQ-800EST-1A कैसियो की नई स्मार्ट वॉच जल्द आयेगी भारत में जानें फीचर्स और कीमत