Groww Ipo Subscription स्टेटस घर बैठे करें चेक लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में
Groww Ipo Subscription स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है बहुत ही जल्दी इसकी लिस्टिंग होने वाली है यह लिस्टिंग केवल उन्हीं निवेशकों की होगी जिन्हें शेयर्स अलॉट किए जाएंगे।
Groww Ipo Subscription स्टेटस घर बैठे करें चेक लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में
Groww भारत का तेजी से बढ़ता हुआ निवेश प्लेटफॉर्म है जो इन दिनों बाजार में चर्चा में बना हुआ है। इसकी आईपीओ लॉन्च के साथ ही निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। कंपनी ने हाल ही में अपना आईपीओ खोला है जिसमें निवेशकों ने काफी ज्यादा इंटरेस्ट बताया है और निवेशकों ने इसमें बहुत अच्छा पार्टिसिपेट भी किया है इसकी सभी डेट्स भी सामने आ चुकी है जिसके बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताएंगे।
Groww IPO
Groww आईपीओ बिलियन ब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड के नाम से लॉन्च किया गया है। यह आईपीओ भारत के फिनटेक सेक्टर में एक बड़ा कदम है इस का कुल इश्यू साइज करीब 6632 करोड़ रुपये का है जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल है।
आईपीओ लॉन्च डेट
Groww आईपीओ का लॉन्च 4 नवंबर 2025 को हुआ जब इस की बिडिंग की शुरुआत हुई। इस दिन निवेशकों ने इसमें काफी ज्यादा निवेश किया और सिर्फ इतना ही नहीं लांच होने के साथ ही इसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया।
क्या रहेगा प्राइस बैंड
Groww आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह रेंज निवेशकों के लिए किफायती है खासकर रिटेल इनवेस्टर्स के लिए किफायती है जो छोटे निवेश से बड़ा रिटर्न उम्मीद करते हैं। इस के लोअर प्राइस पर 95 रुपये से शुरू होकर अपर प्राइस 100 रुपये पर खत्म होता है। इस में कुल 66.32 करोड़ शेयर इश्यू किए जा रहे हैं।
READ MORE - जानें lenskart IPO GMP का लेटेस्ट वर्तमान डाटा लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में
जानें डे 1 सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अगर इस के पहले दिन यानी 4 नवंबर 2025 कैसा डिस्क्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो इसका पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस बहुत ही अच्छा रहा।
• इस का कुल इश्यू साइज के मुकाबले करीब 0.5 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ लेकिन रिटेल कैटेगरी में यह 1 गुना से ऊपर पहुंच गया। इस में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने शुरुआत में कम रुचि दिखाई जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अच्छा सपोर्ट दिया।
जाने इस का जीएमपी
ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो Groww आईपीओ के लिए शुरुआत में बहुत मजबूत था लेकिन दूसरे दिन 11 रुपये तक गिर गया। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर शेयर 100 रुपये के अपर प्राइस से 11% प्रीमियम पर ट्रेड कर सकता है।
• यह जीएमपी एकदम फिक्स नहीं होता है इसमें उतार चढ़ाव देखे जा सकते हैं यह एक तरीके से हमको गाइडलाइन देता है ताकि हम आगे के प्रोसेस को अपने हिसाब से देख सकें उस पर डिसीजन ले सकें।
एलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट्स
इस की सभी डेट्स सामने आ चुकी है इस का सब्सक्रिप्शन 7 नवंबर 2025 को बंद होगा उसके बाद एलॉटमेंट प्रोसेस 10 नवंबर को फाइनल होगा। इस की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 12 नवंबर 2025 को फीस है।
स्टेटस करें आसानी से चेक
अगर आप अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इस का प्रोसेस बहुत ही आसान है इसके लिए आप Groww की ऑफिशल वेबसाइट या रजिस्ट्रार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
READ MORE - Studds Ipo Allotment Status चेक करना हुआ आसान लिस्टिंग डेट आई सामने