व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग ने यूजर्स को किया परेशान अगर आप भी है परेशान तो जानें कारण और समाधान

Whatsapp Web Scrolling Bug से यूजर्स इतनी ज्यादा परेशान हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी कंप्लेंट करना शुरू कर दिया । इस बार यूजर्स को काफी ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।

Sep 10, 2025 - 23:59
व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग ने यूजर्स को किया परेशान अगर आप भी है परेशान तो जानें कारण और समाधान
The News Tv India Official

व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग ने यूजर्स को किया परेशान अगर आप भी है परेशान तो जानें कारण और समाधान

Whatsapp Web Scrolling Bug से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे हैं अभी हाल ही में 9 सितंबर 2025 को यूजर्स ने बहुत ही बड़ी संख्या में समस्या का सामना किया है और कुछ यूजर्स अब भी कर रहे हैं आखिरी समस्या क्यों हो रही है और इसके क्या सॉल्यूशन हो सकते हैं इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

क्या है व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग

व्हाट्सएप वेब स्क्रॉलिंग बग में यूजर्स को कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें स्क्रोलिंग होते-होते अचानक से रुक जाना, मैसेजेस को स्क्रॉल करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता इस में स्क्रीन पर दिख रहे मैसेजेस ही खुले रहते है पुराने या नए मैसेजेस तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। 

व्हाट्सएप वेब पर पड़ा इफेक्ट 

आपको बता दे कि जो सबसे ज्यादा इफेक्ट है वह इसकी वेबसाइट पर पड़ रहा है अन्य वेबसाइट्स पर माउस स्क्रॉल नॉर्मल काम करता है जो यह साबित करता है कि समस्या व्हाट्सएप की है।

Whatsapp official website

आई कई शिकायतें 

अगर इसकी शिकायत की बात करें तो आपको बता दे की बहुत ही बड़ी संख्या में यूजर्स पर इसका असर पड़ा है जिसकी उसने शिकायत भी की है। सोशल मीडिया पर हजारों शिकायतें आईं। भारत में भी 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए क्योंकि व्हाट्सएप यहां बहुत पॉपुलर है।

• यह समस्या हाल ही में एक अपडेट के बाद आई लगती है। मेटा ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द फिक्स रिलीज होगा।

READ MORE - Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra हुए भारत में लॉन्च जानें कीमत और फीचर्स

जाने इसके समाधान ( अस्थाई )

यह बग अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है लेकिन इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी आसान से टिप्स बताए जाएंगे जिससे इसका समाधान हो जाएगा हालांकि यह समाधान अस्थाई रूप से है जिससे कुछ टाइम के लिए आपका व्हाट्सएप्प सही चलने लगेगा। 

The News Tv India Official

पेज रिफ्रेश करें

इसके लिए आपको इसके पेज को रिफ्रेश करना होगा जिस में Ctrl + R या Cmd + R दबाकर पेज रीलोड करें। इससे स्क्रॉलिंग 5-10 मिनट के लिए ठीक हो जाती है लेकिन फिर समस्या लौट सकती है।

लॉगआउट-लॉगिन

व्हाट्सएप वेब से लॉगआउट करें जिस में सेटिंग्स > Linked Devices > Log out करें । इसके बाद QR कोड स्कैन करके दोबारा लॉगिन करें। यह अस्थायी फिक्स है हो सकता है कि थोड़ी देर सही चलने के बाद में वापस अपनी पुरानी स्थिति में आ जाए। 

The News Tv India Official

ब्राउजर विंडो रिसाइज करें

ब्राउजर विंडो को छोटा-बड़ा करें (मैक्सिमाइज/मिनिमाइज)। इससे फोकस शिफ्ट हो जाता है और स्क्रॉल काम करने लगता है। किसी से आप चैट को ऊपर और नीचे करके चैट पढ़ सकते हैं आसानी से इसके साथ ही आप किस प्रॉब्लम का भी आपको थोड़ा इंस्टेंट सॉल्यूशन मिल सकता है। 

क्या यह पुरानी समस्या है?

व्हाट्सएप वेब पर Whatsapp Web Scrolling Bug पहले भी हुए हैं लेकिन यह हाल का सबसे बड़ा बग है। पहले सर्वर डाउन 8 सितंबर को भी हुआ था जिसमें लॉगिन प्रॉब्लम थी। लेकिन समय रहते कंपनी से वापस से सही कर देती है जिससे आपकी समस्या का सॉल्यूशन हो जाता है इस समस्या का समाधान भी कंपनी बहुत ही जल्दी स्थाई रूप से कर देगी। 

READ MORE - जियो की हैप्टिक ने लॉन्च किए ₹10000 के WhatsApp AI एजेंट चैटबॉट टेक्नोलॉजी , जानें डिटेल्स में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.