टेनेको क्लीन एयर IPO अलॉटमेंट स्टेटस घर बैठे करें चेक जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Tenneco Clean Air IPO Allotment Status बहुत ही जल्द सामने आने वाला है और आप घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है इसमें काफी ज्यादा निवेशकों ने पार्टिसिपेट किया है सभी काफी एक्साइटेड है।
टेनेको क्लीन एयर IPO अलॉटमेंट स्टेटस घर बैठे करें चेक जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Tenneco Clean Air ने हाल ही में अपना IPO लॉन्च किया है निवेशकों ने इसमें बहुत ही अच्छा इंटरेस्ट दिखाया है और निवेशक इसको लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड भी है। अगर आपने भी इस IPO में अप्लाई किया है तो तो आपको इसका Allotment स्टेटस चेक करना जरूर आना चाहिए आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया जाएगा।
टेनेको क्लीन एयर IPO अलॉटमेंट डेट
Tenneco Clean Air IPO का अलॉटमेंट डेट अभी तक पूरे सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है 20 या 21 नवंबर 2025 के आसपास यह फाइनल हो सकता है।
• इसके रजिस्ट्रार और स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जैसे ही अलॉटमेंट फाइनल होगा उसी दिन शाम तक या अगले दिन सुबह तक स्टेटस ऑनलाइन दिखने लगेगा। इस की सटीक तारीख BSE और NSE की वेबसाइट पर अपडेट हो जाएगी।
अलॉटमेंट स्टेटस चेक के लिए डॉक्यूमेंट्स
अगर आप Tenneco Clean Air Allotment स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ इनफॉरमेशन होनी चाहिए जिसमें आपका IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN कार्ड नंबर शामिल है इस के अलावा DP ID और Client ID भी हो तो आप आसानी से अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
READ MORE - Easemytrip Q2fy26 रिजल्ट्स आए सामने उम्मीद से बेहतर दिखी परफॉर्मेंस
रजिस्ट्रार से करें स्टेटस चेक
टेनेको क्लीन एयर IPO का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। इससे अगर आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में जाए वहां पर इसके ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें वह आपको आईपीओ सेलेक्ट करना होगा।
• आईपीओ सेलेक्ट करने के बाद वहां पर आपको पैन नंबर एप्लीकेशन नंबर डालना है और और मैं आपको कैप्चर फिल करना है और इसे सबमिट कर देना है।
• इसे सबमिट करने के बाद आपका स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
BSE वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस
अगर आप इस से Allotment स्टेटस चेक कर सकते हैं तो इसका तरीका भी बहुत ही ज्यादा आसान है आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
• इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहां पर आपको इश्यू टाइप में इक्विटी चूज करना है इश्यू नाम में आपको इसका नाम डालना है और इसके बाद में कुछ इनफॉरमेशन डालनी है जो की एप्लीकेशन नंबर और Pan की होगी।
• इसके बाद आई एम नॉट रोबोट पर क्लिक करके आपको इसे सबमिट कर देना है सबमिट करने के बाद आप का जो भी स्टेटस होगा वह सामने आ जाएगा।
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट
अब आप सोच रहे होंगे कि आपका डिमैट अकाउंट में आपको शेयर क्रेडिट कब से दिखने शुरू हो जाएंगे तो आपको बता दें कि अलॉटमेंट के ठीक अगले दिन या लिस्टिंग से एक दिन पहले यानी 23 या 24 नवंबर 2025 के आसपास आपके डीमैट अकाउंट में टेनेको क्लीन एयर के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।
अगर अलॉटमेंट नहीं मिले
इस IPO में ऐसा सुनने में आया है कि रिटेल कैटेगरी में काफी ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ है इसलिए बहुत से लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपको घबराना नहीं है अगर आपको शेयर नहीं मिलते तो आपका पूरा रिफंड दो-तीन दिन में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
READ MORE - Groww Ipo Subscription स्टेटस घर बैठे करें चेक लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में