लोटस डेवलपर्स IPO GMP निवेशकों के लिए बनी बहुत चर्चा में , जाने हाल ही की स्थिति

Lotus Developers IPO GMP ने हाल ही में निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसमें लाभ भी देखने को मिल है। इस कंपनी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।

Jul 31, 2025 - 19:23
लोटस डेवलपर्स IPO GMP निवेशकों के लिए बनी बहुत चर्चा में , जाने हाल ही की स्थिति
Lotus Official Website

लोटस डेवलपर्स IPO GMP निवेशकों के लिए बनी बहुत चर्चा में , जाने हाल ही की स्थिति 

Lotus Developers and Realty Ltd. की आईपीओ पेशकश ने शेयर बाजार में निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करने वाली यह कंपनी Lotus Developers IPO GMP के ज़रिए पूंजी जुटाकर नए प्रोजेक्ट्स और कर्ज़ को चुकाने की योजना बना रही है। यह लगातार चर्चा में बनी हुई है इस के बारे में इस आर्टिकल में डिटेल में जानकारी देते हैं। 

कंपनी की जानकारी

Lotus Developers मुंबई स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो प्रीमियम और लग्ज़री प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है। कंपनी की आय और मुनाफे में पिछले कुछ वर्षों में तेजी आई है, और इसका फोकस बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट और ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से निर्माण पर है।

Lotus Official Website

क्या होता है GMP

GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) एक अनौपचारिक बाजार में किसी IPO शेयर की अनुमानित प्रीमियम कीमत होती है, जो उसके इश्यू प्राइस से ऊपर मानी जाती है। इसका इस्तेमाल यह समझने में किया जाता है कि उस IPO के प्रति निवेशकों का रुझान कितना मजबूत है।

News Tv India Official

Lotus Developers IPO GMP 

Lotus Developers IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब ₹44 से ₹46 प्रति शेयर के बीच चल रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी ने जो इश्यू प्राइस बैंड ₹140–₹150 तय किया है, उससे लगभग 28%–30% अधिक प्रीमियम की उम्मीद की जा रही है। अगर शेयर इस प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो लिस्टिंग प्राइस ₹194–₹196 तक हो सकता है।

IPO की मुख्य जानकारियां

Lotus Developers IPO 30 जुलाई 2025 को खुला और यह 1 अगस्त 2025 को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹140 से ₹150 प्रति शेयर तय किया है। इस IPO के ज़रिए कंपनी ₹792 करोड़ जुटाने जा रही है। इसमें 100 शेयर का एक लॉट रखा गया है, यानी न्यूनतम निवेश करीब ₹15000 का होगा। 

News Tv India Official

• lotus Developers Ipo GMP की लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 अगस्त 2025 है ओर अगर इसके इश्यू साइज की बात करे तो यह ₹792 करोड़ है। वहीं अगर इसके लॉट साइज की बात करे तो इसका लॉट साइज 100 है। 

जानें सब्सक्रिप्शन स्थिति

IPO के पहले ही दिन से निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला। ( QIB ) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ( NII ) नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी तेज़ी से बढ़ रही है। यह दर्शाता है कि बाजार में इस कंपनी के प्रति विश्वास और उम्मीदें मजबूत हैं।

कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन

अगर Lotus Developers IPO GMP कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति पर नजर डाले तो वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹550 करोड़ का रेवेन्यू और ₹228 करोड़ का नेट प्रॉफिट दिखाया है। 

• कंपनी का EBITDA मार्जिन भी करीब 52% है, जो कि रियल एस्टेट इंडस्ट्री में काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे फाइनेंशियल्स निवेशकों का भरोसा बढ़ाते हैं और इसी कारण GMP भी अच्छा देखने को मिल रहा है।

निवेशक रखे ध्यान 

Lotus Developers IPO GMP काफी बेहतर देखने को मिला है जिस हिसाब से Lotus Developers IPO निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने वाला लग रहा है। लेकिन निवेश से पहले कुछ बातों पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए । 

• जीएमपी सिर्फ अनुमान है यह निश्चित नहीं है आपको इसमें इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति और पुरानी रिपोर्ट जरूर देखनी चाहिए इसके साथ ही पहले अलग से अपना लक्ष्य बना ले उसके बाद में अपने क्षमता के अनुसार निर्णय लेकर ही निवेश करें। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.