Google लाया स्टूडेंट्स के लिए 1 साल तक फ्री Google Ai Pro Students ऑफर , जाने लास्ट डेट
Google Ai Pro Students ऑफर के अंतर्गत ₹19500 का सब्सक्रिप्शन आपको बिल्कुल फ्री में मिलने वाला है। इस में आपको Ai के प्रीमियम वर्जन भी फ्री में मिलेंगे।

Google लाया स्टूडेंट्स के लिए 1 साल तक फ्री Google Ai Pro Students ऑफर , जाने लास्ट डेट
Google Ai Pro Students Offer आपको बता दे की गूगल वन स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर आया है और यह स्टूडेंट्स को उनके करियर में आगे बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगा। Google One में आपको एक नहीं काफी सारे फ्री फीचर्स मिलेंगे। लिए इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस पोस्ट में जानकारी देते हैं।
क्या है गूगल वन
आपको बता दे कि Google Ai Pro Students वाला ऑफर Ai फीचर्स पर डिपेंड करता है जिसमें आप को Ai से रिलेटेड काफी सारे टूल्स फ्री में मिलेंगे और आप उस को Use में ले सकते हैं और ऐसे टूल्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो की प्रीमियम या फिर हाई क्वालिटी के होते हैं जो कि आपको फ्री में प्रोवाइड होने वाले हैं।
क्या है क्राइटेरिया
अब बात करते हैं अगर आप इस में सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल ने कुछ क्राइटेरिया फिक्स किया है। अगर आप उस क्राइटेरिया में फिक्स आते हैं तो ही आप उसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए क्राइटेरिया निम्न प्रकार से है -
• आपकी एज 18 प्लस होनी चाहिए।
• आपका खुद का एक गूगल अकाउंट होना चाहिए।
• आपकी एक वैलिड आईडी या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए जहां कॉलेज से आप अपनी स्टडी कर रहे हैं।
• ट्रायल के बाद के लिए आपका एक वैलिड बैंक अकाउंट इसके अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए।
कैसे ले सब्सक्रिप्शन
अगर आप सभी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप इसमें सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके सब्सक्रिप्शन में लेने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Google One student ऑफर पेज पर जाए। वहां आपसे जो भी डिटेल्स मांगी जाती है, वह सभी सबमिट करें। सभी डिटेल्स डालने के बाद प्ले स्टोर से Ai Pro प्लान का सब्सक्रिप्शन ले सकते है।
बचे ट्रायल के बाद वाली प्राइस से
अगर आप इसे फ्री में उसे करना चाहते हैं तो आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि आपने आपका ट्रायल खत्म होने से पहले ही आपके यहां से लॉगआउट करना होगा या फिर आपको इस सब्सक्रिप्शन से आउट होना होगा। वरना 1 साल के बाद में आपका पेमेंट वाला सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाएगा, जिसका पेमेंट आपके बैंक अकाउंट से कट हो जाएगा। इस बात का आपको खास तौर पर ध्यान रखना है तभी आप इसको फ्री में use कर पाएंगे।
मिलेंगे अनलिमिटेड फायदे
आपको बता दें कि इसमें स्टूडेंट्स के लिए न केवल एक बल्कि काफी सारे फायदे आपको इसमें देखने को मिलेंगे आप इसमें Ai टूल का प्रयोग मल्टीपरपज काम के लिए कर सकते हैं। जैसे अगर आप वीडियो एडिटिंग करते हैं। आपको होमवर्क कंप्लीट करवाना है। आप किसी प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रहे हैं आपको कोई PPT तैयार करना है। इसके अलावा आपको gmail , Docs जैसे कई फायदे मिलने वाले है।
मिलेगा 2TB तक का स्टोरेज
आपका जो भी वर्क है आपकी जो भी मेमोरीज है वह सभी 2 TB तक के स्टोरेज में सेफ और स्टोर रहेगी।
ऑफर की लास्ट डेट
आपको बता दे की Google Gemini की तरफ से यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए है। इसलिए अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आज इसका सब्सक्रिप्शन ले और इसका ऑफर की आखिरी डेट 15 सितंबर 2025 है। इस से पहले आप इसमें शामिल हो सकते है। इसके सब्सक्रिप्शन की प्राइस ₹19500 है जो कि आपको फ्री मिलेगा।
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस ऑफर का फायदा उठा सके। इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है या कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।