S24ultra पर मिल रहा Amazon Sell में बंपर डिस्काउंट , उठाए मौके का फायदा

अगर आप भी S24ultra खरीदना चाहते है तो अब अमेजन इंडिया अपने अमेजन प्राइम सेल में लाया है आपके लिए बेहतरीन ऑफर , इस में आप भरी डिस्काउंट के साथ अब इसे खरीद सकते है।

Jul 12, 2025 - 14:57
S24ultra पर मिल रहा Amazon Sell में बंपर डिस्काउंट , उठाए मौके का फायदा
Samsung Official Website

S24ultra पर मिल रहा Amazon Sell में बंपर डिस्काउंट , उठाए मौके का फायदा 

S24ultra on Amaozn Prime Sell : अमेजॉन पर 12 जुलाई से अमेज़न प्राइम सेल शुरू हुई है जिस पर काफी सारे प्रोडक्ट्स पर बहुत भारी छूट मिल रही है। इनमें से एक प्रोडक्ट यह भी शामिल है। इसमें काफी बंपर छूट मिल रही है। आखिर इसमें कितनी छूट मिलेगी और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में आपको इस पोस्ट में बताता है।

S24ultra में क्या है खास 

S24ultra का डिसप्ले काफी स्मूथ है। इसके स्क्रीन की साइज 1.42 सेंटीमीटर है। आपको इसमें S पेन मिलेगा। 

• इसका कैमरा आपको बहुत अच्छा मिलेगा जिसमें 200MP वाइड एंगल , 12MP अल्ट्रा वाइड , 50MP का ऑप्टिकल जूम और इसके अलावा 10MP ओर 12MP के कैमरा देखने को मिलेंगे इस में आपको टोटल 5 कैमरा देखने को मिलेंगे। 

• इसकी बैटरी आप को 5000mAh की मिलेगी। इसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी चलने वाली होगी। 

• इसके साथ ही 2600 का nit डिस्प्ले ब्राइटनेस आपको देखने को मिलेगा।

Samsung Official Website

S24ultra के यूनिक कलर 

अगर सैमसंग के इस स्मार्टफोन के कलर्स की बात करें तो इसमें आपको कलर आफ वैरायटी देखने को मिलती है। 

• इसमें टोटल 6 कलर आपको देखने को मिलेंगे। 

• जिन में टाइटेनियम वायलेट , टाइटेनियम ब्लू , टाइटेनियम ऑरेंज टाइटेनियम ग्रीन , टाइटेनियम ब्लैक , टाइटेनिक ग्रे कलर देखने को मिलेगा।

• आपको बता दे की टाइटेनियम ऑरेंज , टाइटेनियम ग्रीन , टाइटेनियम ब्लू को आप अमेजॉन प्राइम में नहीं खरीद सकते हैं। यह केवल आप सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं।

Samsung Official Website

S24ultra के एडिशनल फीचर्स 

Samsung galaxy S24ultra में आपको स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 के प्रोसेसर के साथ Ip68 रेटेड वाटर और धूल से रेजिस्टेंस भी आपको मिलेगा। 

• अगर इस स्मार्टफोन की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड पर चलता है जिसमें 1 UI 6.1 शामिल है। 

• इसमें मैक्सिमम 12 जीबी और 256 जीबी बेस तक का स्टोरेज आपको देखने को मिलता है। साथ ही इसका रैम बहुत फास्ट काम करता है।

S24ultra पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट 

अब आप सोच रहे होंगे कि इस पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है तो आपको बता दें कि अमेजॉन में इस पर आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा। यह 1 लाख से भी ज्यादा की कीमत का है लेकिन अमेजन डे पर आपको यह केवल ₹74999 की कीमत से शुरू होंगा। 

• इस स्मार्टफोन में आपको 44 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी प्राइस रिवील कर दी गई है। वहीं इसके अमेज़न सेल शुरू हो चुकी है। आप चाहे तो वहां जाकर भी इसकी प्राइस देख सकते हैं।

डिस्काउंट के साथ मिलेंगे कई ऑफर 

अब बात करते हैं क्या आपको S24ultra में और कौन से एक्स्ट्रा ऑफर देखने को मिल सकते हैं। आप चाहे तो अलग-अलग बैंक के हिसाब से आपको अलग डिस्काउंट आप उसमें देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही उसमें एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिसमें अगर आप अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो उसे पर आपको अलग से डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Official Website

रहेगा लिमिटेड टाइम डिस्काउंट 

आपको बता दे कि S24ultra पर केवल लिमिटेड टाइम तक का ही डिस्काउंट में रहेगा। जब तक अमेजॉन द सेल चल रहा है तब तक इस पर आपको डिस्काउंट देखने को मिलेगा जो की 14 जुलाई तक रहेगा।

अगर आपको Samsung galaxy S24ultra के डिस्काउंट से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.